निक जोनस और नोरा फतेही मचाएंगे धमाल, अबू धाबी के विडकॉन में करेंगे परफॉर्म

की डांस सनसनी जल्द ही पहली बॉलिवुड सिलेब्रिटी बनने जा रही हैं जो अबुधाबी में होने वाले विडकॉन में परफॉर्म करेंगी। 3 दिसंबर को होने वाले इस विडकॉन में इंटरनैशनल पॉप स्टार और कहलानी जैसे बड़े सिलेब्स भी परफॉर्म करेंगे। बताया जा रहा है कि नोरा इसमें कुछ अपने सबसे सुपरहिट बॉलिवुड गानों पर परफॉर्म करेंगी। नोरा फतेही इससे पहले पैरिस में लिओलिंपिया ब्रूनो क्वॉट्रिक्स में परफॉर्म करके वहां इंटरनैशनल लेवल पर परफॉर्म करने वाली पहली बॉलिवुड सिलेब्रिटी बन गई हैं। वहां पर नोरा ने अरेबिक और इंडियन डांस का फ्यूजन पेश किया था। नोरा के अलावा ओलिंपिया के मंच पर अभी तक कोई भी बॉलिवुड सिलेब्रिटी नहीं पहुंचा है। अब एक बार फिर नोरा अंतरराष्ट्रीय मंच पर इंटरनैशनल स्टार्स के बीच परफॉर्म करने जा रही हैं। हाल में नोरा फतेही का गाना 'कुसु कुसु' भी खूब हिट हुआ है। यह गाना फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' का हिस्सा है जिसमें लीड रोल में जॉन अब्राहम हैं। इससे पहले नोरा फतेही कई सुपरहिट गानों के अलावा सलमान खान की फिल्म 'भारत' और 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में ऐक्टिंग भी कर चुकी हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3xCLi7p

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक