पोज देने को लेकर अनुपम खेर को पड़ी दुलारी की डांट, मां-बेटे की मीठी नोकझोंक का वीडियो वायरल
बॉलिवुड के वेटरन ऐक्टर (Anupam Kher) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने से जुड़े फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। अनुपम खेर के उनकी मां दुलारी खेर के साथ फनी वीडियोज फैंस को खूब पंसद आते हैं। अनुपम खेर ने एक बार फिर अपनी मां दुलारी खेर के साथ का एक वीडियो () शेयर किया है। मां से डांट खाते हुए अनुपम खेर का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह अपनी मां दुलारी खेर को कैमरे सामने पोज देने के लिए कह रहे हैं लेकिन वह सीधे खड़े होकर मुस्कुराने लगती हैं। अनुपम खेर कहते हैं कि कुछ करो स्माइल करो। इस पर मां गुस्सा हो जाती हैं और उन्हें फटकार लगाते हुए कहती हैं कि क्या करूं। फोटो खिंचवा-खिंचवा कर बदनाम कर रहे हो कि देखो ये उनकी मां है। अनुपम खेर कहते हैं कि बदनाम कर रहा हूं? अरे पूरी दुनिया में नाम हो रहा है आपका। अनुपम खेर मां से पूछते हैं उनसे ज्यादा फेमस हो क्या आप? जिस पर मां हां कहती हैं। वीडियो में आगे दुलारी खेर अपने दूसरे बेटे राजू खेर को भी खूब डांट लगाती हैं। वे राजू खेर से कहती हैं कि न कमीज पहनी है न कुछ, केवल मास्क लगा रखा है। चड्डी में घूमता-रहता है। इसके बाद दुलारी खेर बेटे अनुपम खेर के गाल को चूम लेती हैं। जिस पर वह खुश हो जाते हैं। अनुपम खेर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'मां दुलारी के साथ फोटोशूट। मैंने उनसे कहा कि आओ फोटो खिंचवाते हैं लेकिन भतीजी ने वीडियो बनाने को कह दिया। इसके बाद हमेशा की तरह हमें डांट लगी लेकिन अंत में मुझे दुनिया का सबसे कीमती मां का प्यार मिला।' अनुपम खेर के इस वीडियो को हमेशा की तरह फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर कॉमेंट कर रहे हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3xyPeq4
Comments
Post a Comment