कमीडियन मल्लिका दुआ के पिता विनोद दुआ की हालत गंभीर, बोलीं- निधन की अफवाह न फैलाएं
मशहूर कमीडियन और ऐक्टर के पिता मशहूर पत्रकार इस समय गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती हैं। सोमवार को मल्लिका दुआ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने पिता की हालत के बारे में बताया। इसके बाद सोशल मीडिया पर पर विनोद दुआ के निधन की अफवाहें तेजी से फैलने लगीं। मल्लिका ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से गुजारिश की है कि सोशल मीडिया पर उनके पिता के स्वास्थ्य से जुड़ी अफवाहें न फैलाएं। मल्लिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'मेरे पापाजी गंभीर हालत में आईसीयू में हैं। उनका स्वास्थ्य अप्रैल से तेजी से बिगड़ता जा रहा है। वह अपने जीवन की किरण खो जाने के सदमे से अभी तक उबर नहीं पाए हैं। उन्होंने बेहतरीन जिंदगी जी है और हमें भी दी है। वह इस दर्द के हकदार नहीं हैं। मैं आपसे गुजारिश करती हूं उनके लिए प्रार्थना करें कि उन्हें कम से कम दर्द का अनुभव हो।' मल्लिका के इस पोस्ट के बाद विनोद दुआ के निधन की अफवाहें फैलने लगीं। इसके बाद मल्लिका ने एक और पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मैं सभी से गुजारिश करती हूं कि मेरे पिता के निधन की अफवाहें न फैलाएं। वह आईसीयू में हैं और अभी भी लड़ रहे हैं। जो भी हो, उन्हें उनका सम्मान दें। प्लीज, गलत जानकारियों पर भरोसा न करें और उन्हें न फैलाएं। मैं उनके बारे में सभी जानकारी शेयर करती रहूंगी।' बता दें कि विनोद दुआ और उनकी पत्नी को डॉक्टर पद्मावती को इसी साल अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर में पॉजिटिव होने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद डॉक्टर पद्मावती का कोरोना के चलते निधन हो गया था। इसके बाद से विनोद दुआ की हालत में भी कोई खास सुधार नहीं आया है और उन्हें कई बार हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3o36IaQ
Comments
Post a Comment