कंगना रनौत ने ट्विटर के CEO जैक डोर्सी की विदाई पर जताई खुशी, कहा- बाय चाचा जैक
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस को अपने विवादित बयानों और ट्वीट्स के कारण से हमेशा के लिए बैन कर दिया गया था। उस समय ट्विटर के सीईओ थे जिन्हें कंगना ने खूब टारगेट भी किया था। अब जैक डोर्सी की सीईओ के तौर पर ट्विटर से विदाई हो चुकी है और सोमवार को ट्विट के नए सीईओ बन गए हैं। कंगना ने जैक डोर्सी के जाने की खुशी सोशल मीडिया पर मनाई है। पराग अग्रवाल के ट्विटर के नए सीईओ बनने पर कंगना ने खुशी जताते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'बाय चाचा जैक।' जैक डोर्सी ट्विटर के को-फाउंडर रहे हैं। उनकी जगह आईआईटी से पढ़े पराग अग्रवाल नए सीईओ बने हैं। पराग अग्रवाल 2011 से ट्विटर से जुड़े हुए हैं और अक्टूबर 2017 से चीफ टेक्निकल ऑफिसर के तौर पर काम कर रहे हैं। बता दें कि कंगना रनौत ने किसान आंदोलन और बंगाल चुनावों के बाद हुई हिंसा के बाद अपने ट्विटर अकाउंट से कई विवादित वीडियो और ट्वीट शेयर किए थे। इसके बाद ट्विटर ने उनकी पॉलिसी की अनदेखी करने और नफरत भरे ट्वीट करने के लिए कंगना के अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया था। अपना ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने पर कंगना रनौत काफी भड़क भी गई थीं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3pgG25X
Comments
Post a Comment