अजय देवगन की 'मेडे' का बदला नाम, अब इस टाइटल से रिलीज होगी फिल्म
बॉलिवुड ऐक्टर अजय देवगन () ने सोमवार को कहा कि उनके निर्देशन में बन रही फिल्म का नाम अब '' () होगा। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन () और रकुल प्रीत सिंह () अभिनय कर रहे हैं। पहले इस फिल्म का नाम 'मेडे' () रखा गया था। अजय देवगन ने ट्विटर पर कई पोस्टर शेयर कर फिल्म का नया नाम बताया। वह खुद भी फिल्म में अभिनय कर रहे हैं। अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेडे अब रनवे 34 हो गई है। ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है जो मेरे लिए खास है। रनवे ईद के मौके पर 29 अप्रैल 2022 को रिलीज की जाएगी, जैसा वादा किया गया है।' टीम ने पिछले साल दिसंबर में शूटिंग शुरू की थी। फिल्म में अजय देवगन पायलट की भूमिका में और रकुल प्रीत सिंह उनके सह पायलट होंगे। वहीं, निर्माताओं ने अमिताभ बच्चन के किरदार के बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। इस फिल्म में बोमन ईरानी, आकांक्षा सिंह, अंगिरा धर और कैरी मिनाती भी हैं। बताते चलें कि ये तीसरी फिल्म है जिसका निर्देशन अजय देवगन कर रहे हैं। इससे पहले वह साल 2018 में फिल्म 'यू मी और हम' तथा साल 2016 में फिल्म 'शिवाय' का भी निर्देशन कर चुके हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन फिल्म 'रनवे 34' के अलावा 'आरआरआर', 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'मैदान' और 'थैंक गॉड' में भी काम करते नजर आएंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3xFOAH9
Comments
Post a Comment