दिशा पाटनी, पूजा हेगड़े, एली अवराम... लहराकर दिल से गुजरीं बिकिनी बेब्‍स, मन हुआ 'बंजारा'

हफ्ते भर की थकान, काम की परेशानियां... वीकेंड आते ही हम सभी एक ऐसे मोड में चले जाते हैं, जहां दिल ढूंढ़ता है तो बस सुकून। कभी ये सुकून हमें नसीब होता है, तो कभी सिर्फ पुरानी यादों के सहारे हम खुद को इसका एहसास देते हैं। यह हर किसी के साथ होता है। हमारे सिलेब्रिटीज के साथ भी। तभी तो वो वीकेंड पर रिलैक्‍स मोड में दिखते हैं। इसी की एक झलक हमें इंस्‍टाग्राम पर भी देखने को मिली। (), () और ()... इन तीनों हसीनाओं ने इस वीकेंड अपनी तस्‍वीरें शेयर की हैं। बिक‍िनी में हसीनाओं की तस्‍वीरें (Bikini Photos) फैंस के दिलों पर ठंडी हवा के झोंके की तरह ऐसे लहराकर गुजरी कि दिल बंजारा हो चला है... ठीक उसी तरह जैसे 'एक था टाइगर' में सलमान का दिल कटरीना के लिए बंजारा हो जाता है और वो गाने लगते हैं- बंजारा... बंजारा... उसकी धुन में दिल बंजारा... दिशा पाटनी ने वीकेंड पर अपने मालदीव वेकेशन की थ्रोबैक तस्‍वीर शेयर की है। रेड प्रिंटेड बिकिनी में () समंदर की ओर निहारती दिशा जहां बला की खूबसूरत लग रही हैं, वहीं उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा है, 'मिसिंग...' वैसे मालदीव का नजारा ऐसा है कि इसे मिस करना तो बनता है। यह पहला मौका नहीं है, जब दिशा ने बिकिनी में फोटो शेयर की हो। उनके इंस्‍टाग्राम पर आपको ऐसी ढेरों तस्‍वीरें मिल जाएंगी। खासकर मालदीव वेकेशन की तस्‍वीरों पर फैंस ने कुछ ज्‍यादा ही प्‍यार लुटाया था। दिशा पिछली बार पर्दे पर सलमान खान के अपॉजिट 'राधे' में नजर आई थीं। दिशा के बाद सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाने का काम किया है पूजा हेगड़े ने। साउथ इंडियन फिल्‍मों से लेकर बॉलिवुड तक में कदम जमा चुकीं पूजा इन दिनों मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। हसीनाएं मालदवी जाएं और बिकिनी में फोटोज (Pooja Hegde Bikini Photo) न ख‍िंचवाएं, ऐसा तो हो नहीं सकता। लिहाजा, पूजा ने फैंस को वीकेंड में तोहफा दिया है। पूजा हेगड़े पर्दे पर जल्‍द ही प्रभास के साथ 'राधे श्‍याम' में नजर आएंगी। इसके अलावा उनकी झोली में 'आचार्य', विजय के साथ 'बीस्‍ट' और बॉलिवुड में रोहित शेट्टी की फिल्‍म 'सर्कस' भी है। इस फिल्‍म में पूजा हेगड़े के साथ रणवीर सिंह भी होंगे। इंस्‍टा पर कातिलाना अदाओं की बारिश करने वाली तीसरी मोहतरमा हैं एली अवराम। एली ने जो तस्‍वीर पोस्‍ट की है वह आपको वीकेंड की वाइब (Elli Avram Weekend Vibe in Bikini) जरूर देगी। एली ने बिकिनी में फोटो शेयर कर दिखाया है कि वह वीकेंड को कैसे एंजॉय करना पसंद करती हैं। तस्‍वीर में वह गार्डन में बिकनी पहन लेटी हुई हैं और किताब पढ़ रही हैं। साथ में कॉफी मग भी है। एली अवराम टीवी पर 'बिग बॉस 7' का हिस्‍सा रही हैं। एली पिछली दफा बॉलिवुड के पर्दे पर 'मलंग' और 'जबरिया जोड़ी' में नजर आई थीं। आगे वह 'पियानो' में नजर आएंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3xsXs2R

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक