Posts

Showing posts from February, 2022

Adipurush Release Date: महाश‍िवरात्र‍ि पर आई 'आदिपुरुष' की रिलीज डेट, 3D में रिलीज होगी प्रभास की फिल्म

Image
(), (), () और सनी सिंह (Sunny Singh) स्टारर मोस्ट अवेटेड मूवी 'आदिपुरुष' () की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। आज (1 मार्च) को महाशिवरात्री (Maha Shivratri) के पावन पर्व पर मेकर्स ने फैंस को ये गुड न्यूज दी है। हालांकि, इस माइथोलॉजिकल मूवी को थियेटर्स में देखने के लिए फैंस को 1 साल का लंबा इंतजार करना होगा। ये फिल्म अगले साल संक्रांति (Sankranti) के मौके पर रिलीज हो रही है। प्रभास ने इंस्टाग्राम पर 'आदिपुरुष' की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया। इसमें लिखा है, 'आदिपुरुष वर्ल्ड वाइड थियेटर्स में 3D में 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी।' वहीं, पोस्टर में लिखा है, 'महाशिवरात्री के पावन मौके पर फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की जा रही है। ये फिल्म 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी।' संक्रांति पर पहले कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसे जबरदस्त सफलता मिली है। विक्की कौशल की 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' और अजय देवगन की 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' इसी खास मौके पर रिलीज हुई थी। 'आदिपुरुष' की बात करें तो मेकर्स ने सिर्फ रिलीज डेट ही अनाउंस नह...

Mahashivratri: भगवान शिव के बड़े भक्त हैं ये 10 बॉलिवुड स्टार्स, कोई रखता है व्रत तो किसी ने बनवाया है टैटू

Image
फिल्म स्टार्स भले ही मॉडर्न लाइफस्टाइल और विचार रखते हों, लेकिन उनके मन में भगवान के प्रति श्रद्धा कूट-कूटकर भरी है। तभी तो किसी भी प्रॉजेक्ट को शुरू करने या उसे प्रमोट करने से पहले लगभग हर ऐक्टर गणपति बप्पा से लेकर भोलेनाथ तक के दरबार में मत्था टेक आशीर्वाद लेता है। आज यानी 1 मार्च को जब पूरे देश में महाशिवरात्रि () धूमधाम से मनाई जा रही है तो फिर भला फिल्म स्टार्स कैसे पीछे रह सकते हैं। बॉलिवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं, जो महादेव के बड़े भक्त हैं और उनकी जुबां पर हमेशा ही भगवान शिव का नाम रहता है। अजय देवगन इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ऐक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) का आता है। अजय देवगन, भगवान शिव के भक्त हैं और हमेशा उनकी पूजा करते हैं। भगवान शिव में अजय का मन किस कदर रमता है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने महादेव से प्रेरित फिल्म 'शिवाय' बनाई थी। इतना ही नहीं, उन्होंने खुद भगवान शिव का टैटू भी (Ajay Devgn Lord Shiva tattoo) बनवाया हुआ है। अजय देवगन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अकसर ही भगवान शिव की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। संजय दत्त संजय दत्त (Sanjay ...

एक लड़की संग घर बसाना चाहते थे Siddhant Chaturvedi, 4 साल तक किया डेट, लेकिन इस वजह से हो गया ब्रेकअप

Image
2019 में रिलीज हुई 'गली बॉय' में MC शेर का दमदार किरदार निभाकर पॉप्युलैरिटी हासिल करने वाले ऐक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने टैलेंट के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है। उन्हें हाल ही में बड़ी फिल्म 'गहराइयां' (Gehraiyaan) में देखा गया था, जहां इस जमाने के कॉम्प्लिकेटेड रिश्तों को दिखाया गया था, लेकिन अब सिद्धांत ने अपनी लव लाइफ के बारे में बात की है। उन्होंने 4 साल तक एक लड़की ( Ex Girlfriend) को डेट किया, लेकिन उन्हें प्यार और पैशन में से किसी एक को चुनना पड़ा। ये उनके लिए दिल तोड़कर रख देने वाला फैसला था, जो उन्होंने लिया। फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपनी उस घटना का जिक्र किया, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी। उन्होंने ऐक्स गर्लफ्रेंड संग ब्रेकअप के बारे में बताया है। घर बसाना चाहते थे सिद्धांत 'गली बॉय' फेम ऐक्टर ने कहा, 'जब मैं 20 साल का था, तब मेजर हार्टब्रेक हुआ था। मैं इस लड़की के साथ 4 साल तक रहा। मैं उसके साथ घर बसाना चाहता था। मैं काफी क्लियर था।' हालांकि, ऐ...

'काचा बादाम' सिंगर Bhuban Badyakar कार ऐक्सिडेंट के बाद अस्पताल में भर्ती, सीने में लगी है चोट

Image
'काचा बादाम' (Kacha Badam singer accident) गाना गाकर रातोंरात स्टार बने भुबन बादायकर (Bhuban Badyakar) का सोमवार रात ऐक्सिडेंट हो गया। यह ऐक्सिडेंट पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुआ। भुबन को तुरंत ही हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। भुबन बादायकर ने हाल ही एक कार खरीदी है। उनका ऐक्सिडेंट तब हुआ जब वह कार चलाना सीख रहे थे। बताया जा रहा है कि भुबन के सीने में चोट लगी है। वह फिलहाल बीरभूम स्थित सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। सोशल मीडिया पर फैंस भुबन के ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं। भुबन बादायकर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। वह वहां सड़कों पर कच्चा बादाम (मूंगफली) बेचते हुए 'काचा बादाम' गाते थे। एक शख्स ने उनका गाना गाते हुए वीडियो रेकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया और हर कोई भुबन से मिलने के लिए जुटने लगा। पढ़ें: म्यूजिक कंपनी संग कॉन्ट्रैक्ट, पुलिस द्वारा मिला सम्मान हाल ही भुबन ने मुंबई के एक पॉश होटल में परफॉर्म भी किया था। इतना ही नहीं, उन्होंने एक म्यूजिक कंपनी के साथ भी गाना और वीडियो रेकॉर्ड किया था, ...

प्रेगनेंट हैं फरहान अख्तर की दुल्हनिया शिबानी दांडेकर? इन तस्वीरों को देख यूजर्स पूछ रहे सवाल और दे रहे बधाइयां

Image
फरहान अख्तर () और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) 19 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने आलीशान तरीके से क्रिस्चन रीति-रिवाजों से शादी की। फरहान और शिबानी की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अब तक छाए हुए हैं। इस न्यूली वेड कपल ने हाल ही अपनी शादी और रिसेप्शन की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की थीं। लेकिन इन तस्वीरों को देख फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या शिबानी (is pregnant) प्रेगनेंट हैं? शिबानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेडिंग रिसेप्शन की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वह फरहान संग टाइट फिटिंग वाले ऑफ-शोल्डर आउटफिट में नजर आ रही हैं। इस कारण उनका टमी नजर आ रहा है। निकले टमी को देखकर ही कुछ लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि शिबानी प्रेगनेंट हैं। यूजर्स ने किए ऐसे कॉमेंट जहां कुछ यूजर्स ने शिबानी की तस्वीरों पर कॉमेंट कर पूछना शुरू कर दिया कि क्या वह प्रेगनेंट हैं तो वहीं कुछ ने कपल को बधाई देनी शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा, 'शिबानी क्या तुम प्रेगनेंट हो?' एक अन्य यूजर का कॉमेंट था, 'हां ये प्रेगनेंट हैं। शॉर्ट नोटिस पर शादी की वजह पता चल गई।...

सोहा अली खान के साथ कुणाल खेमू ने की महाशिवरात्रि की पूजा, वीडियो शेयर कर दी 'हेरथ' की शुभकामनाएं

Image
पूरे देश में हिंदू धर्म के बड़े पर्व महाशिवरात्रि (Mahashivratri) की धूम है और कश्मीरी पंडितों के लिए यह और भी खास है और वे इसे 'हेरथ' (Hearth) कहकर मनाते हैं। कुणाल खेमू ने भी 'हेरथ' की शुभकामनाएं देते हुए महाशिवरात्रि के मौके पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सोहा अली खान के साथ पूजा करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में कुणाल खेमू शंख बजाते दिख रहे हैं। कश्मीरी पंडितों के इस महापर्व 'हेरथ' का मतलब है हररात्रि या शिवरात्रि। कहा जाता है कि कश्मीरी पंडित महाशिवरात्रि का पर्व पूरे 3 दिन मनाते हैं। इस दिन भगवान शिव को परिवार सहित घर पर स्थापित करते हैं और धूमधाम से उनकी पूजा की जाती है। कुणाल खेमू भी अपनी पूरी फैमिली के साथ 'हेरथ' की पूजा करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'हेरथ मुबारक, आप सबको महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं, सभी के लिए शांति, खुशी, प्रेम और उज्जवल भविष्य की कामना। ओम नम: शिवाय। इस वीडियो में सोहा अली खान कुणाल के पास बैठी नजर आ रही हैं और पीछे बेटी इनाया भी नजर आ रही है। from Bollywood News in Hindi, बॉल...

प्रियंका चोपड़ा ने अभिषेक बच्चन का मोबाइल चोरी कर किया रानी मुखर्जी को मैसेज, ऐक्ट्रेस ने दिया जवाब

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सिमी गरेवाल (Simi Garewal) अपने टॉक शो 'Rendezvous With Simi Garewal' की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। इस शो के पुराने वीडियो वह अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। जिसमें वह नामी और चर्चित सेलिब्रिटीज का इंटरव्यू करती दिखाई देती हैं। इन वीडियो में सेलेब्स कई चौंकाने वाले खुलासे करते हैं, उसी की शॉर्ट क्लिप वह शेयर करती हैं। ऐसा ही एक वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें (Priyanka Chopra) ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने इस दौरान अपने और (Abhishek Bachchan) के तालमेल के बारे में कई हैरान करने वाली बातें बताईं। इतना ही नहीं उन्होंने ऐक्टर को 'पागल' भी कह दिया। इंटरव्यू के दौरान सिमी ने ऐक्ट्रेस से उनसे शूटिंग के दौरान का वो वाकया पूछा, जब प्रियंका ने अभिषेक का फोन चोरी कर लिया था। जवाब में ऐक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा, 'उसने पहले मेरा चोरी किया था। वह मेरे फोन पर ही बैठ गया था। लेकिन वह वैन में ज्यादा देर तक मोबाइल पर बैठ न सका और वह उठ गया।' ऐक्ट्रेस ने आगे बताया कि उसी जगह पर अभिषेक का फोन गिरा हुआ था। उन्होंने ...

एक महीने बीते, Priyanka Chopra और Nick Jonas ने अभी तक नहीं रखा है बेटी का नाम, नानी Madhu Chopra ने बताई वजह

Image
ग्लोबन आइकन () पिछले महीने ही मां बनी हैं। वो और उनके हसबैंड निक जोनस () इन दिनों पैरेंट्स बनने के खास पल को इंजॉय कर रहे हैं। इस बीच प्रियंका की मां () ने उन्हें नानी बनने की बहुत ज्यादा खुशी है। उन्होंने ये भी खुलासा किया है कि बच्चे का नाम (Priyanka Nick Baby Name) अभी तय नहीं हुआ है। पंडित जी ही बच्ची का नामकरण करेंगे। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की मां डॉ. मधु चोपड़ा ने एक इवेंट में मीडिया के सामने नानी बनने पर खुशी जाहिर की। ऐक्ट्रेस के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा भी वहां मौजूद थे। इस दौरान मधु चोपड़ा ने कहा, 'नानी बनी तो बहुत बहुत खुशी हुई मुझे। मैं हर समय सिर्फ मुस्कुरा रही हूं। मैं बहुत खुश हूं।' पंडित जी करेंगे नामकरण ये पूछे जाने पर कि प्रियंका और निक ने बच्चे के लिए कोई नाम सोचा है तो मधु चोपड़ा ने बताया कि नाम अभी तय नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, 'अभी नहीं रखा है। जब पंडित नाम निकालेंगे तब होगा। अभी नहीं।' 22 जनवरी को दी थी खुशखबरी निक और प्रियंका ने सोशल मीडिया पर 22 जनवरी को बच्चे के जन्म की खबर सुनाई थी। उन्होंने बताया था कि बच्चे का जन्म सरोगेसी से हुआ है और इ...

Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि पर 'नमो नमो' से लेकर 'शिवाय' तक इन बॉलिवुड गानों से भोले बाबा का दिन बनाएं खास

Image
महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पर्व इस साल 1 मार्च को मनाया जा रहा है। हालांकि शिवरात्रि के पहले ही चारो तरफ हर हर महादेव के जयकारे लगने लगे हैं। भक्त अपने बाबा की भक्ति में डूबे हुए हैं। भोलेनाथ के दर्शन के लिए मंदिरों में लाइन लगने लगी है। इस दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए बॉलिवुड में कई भक्ति गाने बने हैं। 'अक्षय कुमार' की फिल्म 'लक्ष्मी' का गाना 'बम भोले', 'अजय देवगन' की 'शिवाय' से लेकर 'सुशांत सिंह राजपूत' के गाने 'नमो नमो' तक, महाशिवरात्रि के उत्सव पर भगवान शिव के ये गाने भक्तिमय माहौल बना देते हैं। आप भी सुनिए भक्ति और आराधना से भरे इन शिव गीतों को… 1. नमो नमो (फिल्म केदारनाथ) 2. कौन है कौन है वो (फिल्म फिल्म बाहुबली: द बीगनिंग) 3. जय-जय शिव शंकर (फिल्म आपकी कसम) 4. भोले ओ भोले (फिल्म याराना) 5. बोलो हर हर (फिल्म शिवाय) 6. बम भोले (फिल्म लक्ष्मी) 7. मन में शिवा (फिल्म पानीपत) 8. जय जय शिवशंकर (फिल्म वार) 9. सत्यम शिवम सुंदरम (फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम) 10. शिवतांडव (फिल्म मणिकर्णिका) from Bollywood News in Hind...

18 साल की उम्र में दीपिका पादुकोण को मिली थी जिंदगी की सबसे बुरी सलाह, अब एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Image
दीपिका पादुकोण () की हाल ही में फिल्म 'गहराइयां' (Gehraiyaan) रिलीज हुई। शकुन बत्रा (Shakun Batra) की इस फिल्म में निभाए गए उनके किरदार की खूब तारीफ हो रही है। रिलीज के बाद फिल्म के सभी स्टारकास्ट एक सक्सेस पार्टी करते भी दिखाई दिए थे। एक बातचीत के दौरान ऐक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें अपने लाइफ में लोगों से अच्छी और बुरी दोनों तरह की सलाहें मिली हैं। और सबसे बुरी सलाह जो थी, वह उन्हें 18 साल की उम्र में मिली थी। जब उनसे ब्रेस्ट इम्प्लांट कराने के लिए कहा गया था। फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू के दौरान दीपिका से पूछा गया कि उन्हें अब तक सबसे अच्छी और सबसे खराब एडवाइस क्या मिली थी। इस पर वह कहती हैं, 'मुझे सबसे अच्छी एडवाइस शाहरुख खान से मिली थी और उनसे मुझे काफी कुछ सीखने को भी मिला था। उन्होंने मुझे कहा था कि आपको जिसके साथ अच्छा लगता है, उसके साथ हमेशा काम करो। क्योंकि जब आप एक फिल्म बनाते हो, तब आप एक लाइफ भी जी रहे होते हो। उस दौरान आप कुछ यादें भी सजोते हो और काफी कुछ अनुभव भी करते हो।' वहीं बुरी सलाह के बारे में ऐक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मुझे सबसे बुरी सलाह ब्रेस्ट...

Farhan के नाम के बाद अब Shibani ने वेडिंग डेट को हाथ पर गुदवाया, नए फोटोशूट में फ्लॉन्ट किया नया टैटू

Image
() और (Shibani Dandekar) शादी के बाद से लेकर अभी तक सुर्खियों में छाए हुए हैं। लवबर्ड्स ने 19 फरवरी को हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया। दोनों सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहे और अपने खास पलों की खूबसूरत तस्वीरों को फैंस के साथ भी शेयर किया। आप ये बात जानते होंगे कि कुछ महीनों पहले शिबानी ने फरहान का नाम अपने नेक पर टैटू कराकर उन्हें बर्थडे गिफ्ट दिया था। अब उन्होंने एक बार फिर टैटू ( New Tattoo) कराया है, लेकिन ये टैटू दोनों के लिए ही बहुत खास है। फरहान और शिबानी की ट्रेडिशनल वेडिंग सेरेमनी 19 फरवरी को जावेद अख्तर और शबाना आजमी के खंडाला वाले फार्महाउस में हुई थी। इसमें करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए थे। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो फरहान और शिबानी ने वेडिंग सेरेमनी के बाद 21 फरवरी को कोर्ट में अपनी शादी रजिस्टर करवाई। जाहिर तौर पर उनके लिए शादी की ये तारीख काफी मायने रखती है और शिबानी ने इस बात को साबित भी कर दिया है। ऐक्ट्रेस और सिंगर ने शादी की डेट को अपनी आर्म्स पर टैटू करवाया है। इससे पहले नई-नवेली दुल्हन शिबानी ने हल्दी से लेकर वेडिंग सेरेमनी तक, अपने हर खास दिन की...

फिर साथ दिखेंगे कबीर सिंह और प्रीति! कियारा आडवाणी ने शाहिद कपूर संग नई फिल्‍म को लेकर दिया हिंट

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस () ने अपनी फिल्म ‘कबीर सिंह’ () के को-ऐक्टर () को उनके 41वें जन्मदिन पर खास अंदाज में विश किया है। ऐक्ट्रेस इन दिनों अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपने लव अफेयर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। शाहिद और कियारा की जोड़ी को फैंस का भरपूर प्यार मिलता है। प्रीति और कबीर की लव स्‍टोरी ने हर किसी को रूमानी बना दिया था। कियारा ने इंस्‍टाग्राम पर अपने हालिया पोस्ट में यह हिंट दिया है कि वह जल्‍द ही पर्दे पर एक बार फिर शाहिद कपूर के साथ नजर आने वाली हैं। कियारा के इस इशारे के साथ ही फैंस एक्‍साइटेड हो गए हैं। कियारा ने शाहिद को दी जन्मदिन की बधाई कियारा आडवाणी ने शाहिद कपूर को इंस्‍टा पोस्‍ट में जन्‍मदिन की बधाई दी है। बर्थडे नोट में उन्होंने शाहिद संग अपनी रोमांटिक सुपरहिट फिल्म `कबीर सिंह` के एक स्टिल डायलॉग को कुछ इस तरह से लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे एसके। चलो जल्दी ही हमारे लिए एक अच्छी स्क्रिप्ट ढूंढते हैं।’ इसी पोस्ट में कियारा को जवाब देते हुए शाहिद ने कमेंट में लिखा है, ‘प्रीति आपकी डेट्स कहां हैं!!!’ फैंस की बढ़ी एक्‍साइटमेंट शाहिद और कियारा के बीच इस मजेदार बातचीत ...

क्या राज कुंद्रा पॉर्न केस मामले में शिल्पा शेट्टी ने पूनम पांडे को किया था कॉल? ऐक्‍ट्रेस ने बताई सच्‍चाई

Image
ऐक्ट्रेस () ज्यादातर विवादों के कारण सुर्खियों में रहती हैं। अपने इरॉटिक वीडियोज के बाद, सैम बॉम्बे से शादी और अलगाव फिर पॉर्नोग्रफी केस के कारण चर्चा में रहने वाली पूनम अब अपने आने वाले रिऐलिटी शो '' () के कारण चर्चा में हैं। इस रिऐलिटी शो को कंगना रनौत होस्ट करने जा रही हैं। इस शो के शुरू होने से पहले पूनम पांडे से () और पॉर्न केस के बारे में बात की गई है। पिछले दिनों राज कुंद्रा के पॉर्न केस के कारण सुर्खियों में आईं पूनम पांडे ने राज कुंद्रा पर ब्लैकमेल किए जाने का आरोप लगाया था। पूनम ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा है कि वह अभी भी अपने बयान पर कायम हैं लेकिन इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहती हैं क्योंकि यह मामला अभी कोर्ट में है। आरजे सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में पूनम से पूछा गया कि क्या पॉर्न केस के दौरान कभी () ने उनसे कॉन्टैक्ट किया था? इस पर पूनम ने कहा, 'नहीं, उन्होंने मुझसे कोई कॉन्टैक्ट नहीं किया।' पूनम ने कहा कि उन्हें बुरा लगा क्योंकि वह समझ सकती हैं सिलेब्रिटीज हमेशा अपने दिल की बात नहीं बोल सकते हैं। पूनम ने आगे कहा कि उन्हें शिल्पा के लिए बुरा ...

Jumme Ki Raat पर पूजा हेगड़े संग हुक स्टेप नहीं कर पाए Salman Khan, दिशा पाटनी के 'स्लो मोशन' ने लगाई आग

Image
अभिनेता सलमान खान () 'टाइगर 3' (Tiger 3) की शूटिंग के बाद दुबई में 'द-बैंग द टूर रिलोडेड' (Da-bangg Tour) के लिए पहुंचे। यहां वह पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), दिशा पाटनी (Disha Patani), सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर समेत कई ऐक्ट्रेसेज के साथ परफॉर्मेंस करते नजर आए। सोशल मीडिया पर 'दबंग टूर' से कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें 'भाईजान' के डांस के साथ इस टूर कई इनसाइड झलकियां देखने को मिलती है। एक वीडियो में सलमान खान ऐक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ 'किक' फिल्म (Kick) के गाने 'जुम्मे की रात' (Jumme Ki Raat) है पर स्टेज पर आग लगाते नजर आ रहे हैं। इस ग्रैंड कार्यक्रम में सलमान खान अपना ही हुक स्टेप करने से चूक गए। भाईजान का कोई भी वीडियो और तस्वीर हो, इंटरनेट पर आए और वायरल न हो ये तो भला हो ही नहीं सकता। लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि सलमान खान डांस में कोई गलती कर बैठे और इस भूल का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। जी हां, स्टेज पर सलमान खान पूजा हेगड़े के साथ परफॉर्म कर रहे थे। इस बीच 'जुम्मे की रात' का हुक स्टेप करते समय सलमान खान च...

बॉबी देओल को आया 'भैया' सनी देओल पर प्यार, सोशल मीडिया पर शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें

Image
बॉलिवुड ऐक्टर () आजकल अपनी हालिया रिलीज फिल्म '' के कारण चर्चा में हैं। फिल्म में बॉबी देओल ने निगेटिव किरदार निभाया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। भले ही बॉबी इस समय अपनी फिल्मों के कारण चर्चा में हों लेकिन वह अपनी फैमिली के भी काफी नजदीक हैं। सोशल मीडिया पर उनकी हालिया पोस्ट इस बात का सबूत है। बॉबी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बड़े भाई () के साथ एक तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है। इन तस्वीरों में बॉबी और सनी के बीच की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है। बॉबी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में हार्ट इमोजी के साथ 'भैया' लिखा है। बॉबी के इस पोस्ट को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। वैसे यह पहला मौका नहीं है जबकि बॉबी ने सनी के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है। बॉबी अक्सर अपने परिवार के सदस्यों पिता धर्मेंद्र () और मां () के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं। नीचे देखें, बॉबी देओल की अपने परिवार के साथ कुछ तस्वीरें: बता दें कि बॉबी देओल ने अपने बड़े भाई सनी देओल के साथ 'दिल्लगी', 'यमला पगला दीवाना', 'अपने' और 'पोस्टर बॉयज' ...

नवाजुद्दीन सिद्दीकी से 27 साल छोटी हैं अवनीत कौर, उम्र के फासले पर बोलीं- कोई फर्क नहीं पड़ता

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस () ने जब से अपने प्रॉडक्शन तले फिल्म '' () की घोषणा की है तभी से यह सुर्खियों में है। इस फिल्म में () के साथ () नजर आने वाली हैं। अवनीत ने अपना करियर केवल 8 साल की उम्र में रिऐलिटी शो 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर' से 2010 में शुरू कर दिया था। इसके बाद वह अलादीन और चंद्रनंदिनी जैसे टीवी सीरियलों और 'करीब करीब सिंगल' और 'मर्दानी 2' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। लीड ऐक्ट्रेस के तौर पर अवनीत कौर की यह पहली फिल्म है। फिल्म इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि इसकी लीड जोड़ी नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की उम्र के बीच 27 साल का अंतर है। इस मुद्दे पर हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए अवनीत ने कहा, 'एक मेल और फीमेल ऐक्टर के बीच उम्र के फासले को मैं समस्या के तौर पर नहीं देखती हूं। ऐसा पहले भी हुआ है लेकिन ऐक्टर्स की परफॉर्मेंस को सराहना मिली। यहां तक कि ऐसी बहुत सी जोड़ियों को पॉजिटिव फीडबैक भी मिला है। कंगना मैम ने पहले ही कहा है कि यह फिल्म की जरूरत थी और मैं उनसे सहमत हूं।' बता दें कि फिल्मों में आने से पहले ही अवनीत कौर सो...

Farhan-Shibani की पार्टी में पहुंचे गौरी-सुहाना और आर्यन, लेकिन गायब थे Shah Rukh Khan, अब सामने आई वजह

Image
लवबर्ड्स फरहान अख्तर () और शिबानी दांडेकर () ने हमेशा के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया है। उन्होंने फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स की मौजूदगी में 19 फरवरी को शादी की। वेडिंग सेरेमनी के बाद प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने अपने घर पर इस कपल के लिए पार्टी रखी। इस बैश में दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर सहित तमाम सिलेब्स ने चार चांद लगाए। गौरी खान () भी अपने बच्चों आर्यन खान () और सुहाना खान () के साथ पार्टी अटैंड करने पहुंचीं, लेकिन शाहरुख खान (ShahRukh Khan) नदारद रहे। इससे पहले IPL ऑक्शन में भी SRK की जिम्मेदारी उनके बच्चों ने ही उठाई थी। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर शाहरुख कहां बिजी हैं! फरहान और शिबानी की पार्टी में फैंस ने शाहरुख खान को बहुत मिस किया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो SRK इस समय मीडिया के सामने बहुत कम नजर आ रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि पिछले साल बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में फंसने के बाद वो घर से बहुत कम बाहर निकल रहे हैं। जब बहुत जरूरी होता है या फिर शूटिंग करनी होती है, तभी बाहर जाते हैं। शाहरुख खान भले ही फरहान और शिबानी की पार्टी में शामिल नहीं हुए, ...

Sanam Teri Kasam 2 की इसी साल शुरू होगी शूटिंग, नहीं दिखेगी Harshvardhan Rane और Mawra Hocane की जोड़ी!

Image
() और () की रोमांटिक मूवी 'सनम तेरी कसम' (Sanam Teri Kasam) 6 साल पहले रिलीज हुई थी। इस मूवी को ऑडियंस को बहुत प्यार मिला था। इसकी कहानी, गानें, परफॉर्मेंस.. हर चीज की तारीफ हुई थी। इसके डायरेक्टर राधिका राव और विनय सप्रू एक बार फिर इस रोमांटिक कहानी को पर्दे पर उकेरने जा रहे हैं। '' (Sanam Teri Kasam Sequel) की तैयारियां हो चुकी हैं। सीक्वल की शूटिंग इस साल सितंबर-अक्टूबर महीने से शुरू हो जाएगी। शूटिंग मुंबई और दिल्ली में होगी। विनय सब्रू ने हमारे सहयोगी बॉम्बे टाइम्स से इस खबर को कंफर्म करते हुए कहा, 'हम वास्तव में खुश हैं कि हम इसके लिए एक कहानी तैयार कर पाए। इस बार की कहानी मावरा की मौत के बाद हर्षवर्धन राणे के कैरेक्टर को लेकर है कि उसके साथ क्या होता है। इस लिहाज से फिल्में एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं। इसे लेकर हम सभी काफी उत्साहित हैं। हम इस बारे में बहुत सोच रहे थे कि फिल्म को सीक्वल में आगे ले जाने के लिए हम क्या कर सकते हैं। हमें इस मोड़ पर पहुंचने में छह साल लगे हैं। फिल्म ने एक दर्जा हासिल कर लिया है और हम दर्शकों को निराश नहीं करना चाहते हैं।' डायरे...

उर्वशी रौतेला के बर्थडे पर डांस फ्लोर पर खूब नाचीं मां मीरा रौतेला, ऐसा था पार्टी के अंदर का नजारा

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस () ने 25 फरवरी को अपना 28वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। उर्वशी के लिए घरवालों ने शानदार पार्टी रखी, जिसका वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उर्वशी की मां (Meera Rautela) बेटी के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। यह वीडियो किसी और ने नही बल्कि उर्वशी रौतेला की मां मीरा ने ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में मीरा रौटेला हैपी बर्थडे सॉन्ग पर खूबसूरत मूव्स दिखा रही हैं। वहीं उर्वशी केक के टेबल के पास खड़ी हैं, जिन्हें खींचकर मीरा सामने लाती हैं और फिर उनके साथ भी डांस करती हैं। मीरा ने बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन के और भी कई वीडियोज़ शेयर किए हैं। उर्वशी की मां मीरा रौतेला बेटी जितनी ही खूबसूरत हैं और इसे लेकर वह अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। मीरा भी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अक्सर वह सोशल मीडिया पर बेटी को लेकर पोस्ट भी किया करती हैं। मीरा ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि उनके बच्चे उनका किस तरह से ध्यान रखते हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था कि उनके दोनों बच्चे उर्वशी और यशराज रौतेला हर रोज उनके पैर छू कर अपने दिन की शुरुआत करते हैं। उन्होंने य...

जावेद अख्तर की शिकायत ट्रांसफर की याचिका पर कोर्ट 9 मार्च को सुनाएगी फैसला, कंगना रनौत ने की थी अपील

Image
ऐक्ट्रेस कंगना रनौत () और लिरिसिस्ट जावेद अख्तर () के मामले पर दिंडोशी कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। ऐक्ट्रेस ने कोर्ट में याचिका दायर कर उनके खिलाफ दर्ज जावेद अख्तर के मुकदमे को ट्रांसफर करने की अपील की थी। जिस पर मुंबई की सेशन कोर्ट ने कहा है कि वह इस मामले में 9 मार्च 2022 को सुनवाई करेंगे और तभी फैसला सुनाएंगे। दरअसल, कंगना रनौत ने CPC की धारा 408 के तहत कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। और केस को ट्रांसफर करने के लिए याचिका दायर की थी। इस पर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्रीधर भोसले ने 25 फरवरी को कहा कि इस मामले में कोर्ट 9 मार्च को अपना फैसला सुनाएगी। ऐक्ट्रेस ने दलील दी थी कि जावेद अख्यर ने जो उन पर आरोप लगाए हैं, वह सब 'जमानती', 'गैर-संज्ञेय' और 'कंपाउंडेबल' थे। ऐक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि इस बारे में बिना जाने, अंधेरी कोर्ट के मजिस्ट्रेट आरआर खान ने अपनी पावर का गलत इस्तेमाल किया और ट्रायल शुरू होने से पहले ही उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की। वहीं, एडवोकेट रिजान सिद्दीकी ने मीडिया रिपोर्ट्स पेश की और बताया कि मजिस्ट्रेट इस मामले के निपटारे के दौरान कोर...

'द फेम गेम' ऐक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को स्टार बनने के बाद भी पड़ती थी मां से डांट, बताई वजह

Image
ऐक्ट्रेस माधुरी दीक्षित () ने वेब सीरीज 'द फेम गेम' () से डिजिटल डेब्यू किया। इसमें उनके अभिनय को खूब सराहा जा रहा है। 25 फरवरी को रिलीज हुई इस सीरीज के बाद ऐक्ट्रेस ने बताया कि वह अपनी रीयल लाइफ में किस तरह फेम को डील करती हैं। एक खास बातचीत के दौरान वह बताती हैं कि जैसा सीरीज में दिखाया गया, वैसा रियल लाइफ में उनके साथ कभी नहीं हुआ। क्योंकि उन्होंने अपनी पर्सलन और प्रोफेशन लाइफ दोनों को हमेशा अलग रखा है। इसके अलावा उन्होंने अपनी परवरिश का भी जिक्र किया। कहा कि उनकी परवरिश ऐसी थी कि उन्हें उस तरह का फेम नहीं मिला। और उनके सक्सेसफुल होने के बावजूद मां का व्यवहार उनके प्रति कभी नहीं बदला। हमारी सहयोगी वेबसाइट ETimes से इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि उनके स्टारडम ने उनकी पर्सलन लाइफ को किस तरह अफेक्ट किया तो वह कहती हैं, 'मुझे याद है, जब मैं फिल्मों में काम कर रही थी, तो मेरी मां मुझें डांटती थी क्योंकि मेरा रूम फैला हुआ रहता था। चीजें सही जगह नहीं होती थीं। तो मैं ऐसे बड़ी हुई हूं। जब मैं घर जाती थी तो स्टूडियो में सब छोड़कर जाती हूं। मैं अपने बच्चों और पति को देखती...

मुंबई की सड़कों पर आलिया भट्ट, किया 'गंगूबाई..' का प्रमोशन, कभी बोला डायलॉग तो कभी गिरते-गिरते बचीं

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Alia Bhatt) की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ऐक्ट्रेस जोरशोर से फिल्म को प्रमोट कर रही हैं। वो मुंबई की सड़कों () पर टहल-टहल कर लोगों से फिल्म देखने की अपील कर रही हैं। इस दौरान उनके लिए फैंस का शानदार रिएक्शन देखते ही बनता है। वहीं, आलिया भी कभी जनता के बीच पहुंचकर मूवी का डायलॉग बोल रही हैं, कभी उनसे रिव्यू जान रही हैं तो एक बार तो वो बस की छत पर गिरते-गिरते भी बचीं। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। उन्होंने व्हाइट कलर की फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी पहनी है। उनका स्टनिंग लुक देखते ही बन रहा है। वो बस की छत पर है, जहां फिल्म के पोस्टर के साथ नमस्ते वाला पोज दे रही हैं, तभी अचानक बस रुकती है और आलिया का बैलेंस बिगड़ जाता है और वो लड़खड़ा जाती हैं। वहां मौजूद लोग तुरंत उन्हें संभालने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन वो खुद को गिरते-गिरते बचा लेती हैं। आलिया का एक और वीडियो सामने आया है, जहां वो हर तरफ से फैंस से घिरी हुई हैं। वो कार की छत से बाहर खड़े ह...

ऐक्ट्रेस Nataliya Kozhenova ने यूक्रेन की स्थिति पर कहा, परिवार को कुछ हुआ तो मैं अनाथ हो जाउंगी

Image
रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच स्थिति बिगड़ती ही जा रही है। दोनों देशों में बढ़ते तनाव की वजह से पूरी दुनिया परेशान है। हर कोई युद्ध को रोकने की मांग कर रहा है। कई परिवार भी इन देशों की लड़ाई में फंसे हुए हैं। 11 साल पहले एक्टिंग में करियर बनाने आईं ऐक्ट्रेस फिलहाल भारत में हैं। लेकिन उनका परिवार यूक्रेन में है, जिस कारण वह बेहद परेशान हैं। उनका कहना है कि अगर घर में किसी को कुछ भी हो गया, तो वह अनाथ हो जाएंगी। Nataliya Kozhenova को आपने वेब शो 'गंदी बात' में देखा है। साथ ही इन्होंने 'अतिथि तुम कब जाओगे' और 'अंजुना' बीच जैसी फिल्मों में भी काम किया है। ऐक्ट्रेस अब अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर बेहद परेशान हैं। उनका कहना है, 'मेरी पूरी फैमिली, मेरी मां, मेरे स्टेप फादर, दो भाई और दो भतीजे जिनकी उम्र 19 और 29 साल है, वह सभी यूक्रेन में रह रहे हैं। मेरे देश की जो स्थिति है, वह बहुत भयावह है। रूसियों ने हम पर आक्रामक रूप से हमला किया है और कई शहरों पर आक्रमण किया है। उन्होंने यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला शुरू कर दिया है। लोगों को यूक्रेन से बाहर निक...

लिएंडर पेस को कोर्ट ने माना घरेलू हिंसा का दोषी, 8 साल गर्लफ्रेंड रहीं रिया पिल्लई को देना होगा मुआवजा

Image
मुंबई, 25 फरवरी (भाषा) मुंबई की एक मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने अपने एक आदेश में कहा है कि टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने अपनी पूर्व पार्टनर मॉडल-अभिनेत्री रिया पिल्लई के खिलाफ घरेलू हिंसा के विभिन्न कृत्य किये हैं। रिया पिल्लई ने पेस के खिलाफ घरेलू हिंसा से संबंधित मामला दर्ज किया था। अदालत ने यह भी निर्देश दिया है कि यदि रिया पिल्लई साझे आवास से अलग रहना चाहती हैं तो पेस को उन्हें एक लाख रुपये मासिक गुजारा भत्ते के अलावा किराया के लिए 50 हजार रुपये प्रतिमाह देने होंगे। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोमल सिंह राजपूत ने इस माह के शुरू में ही यह आदेश दिया था, लेकिन इसकी प्रति बुधवार को उपलब्ध करायी गई थी। पेस के साथ लिव-इन में रहने वाली पिल्लई ने 2014 में महिला घरेलू हिंसा संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षण प्राप्त करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। पिल्लई का कहना था कि वह पेस के साथ लिव-इन रिलेशन में आठ वर्षों से रह रही थीं। उनका दावा था कि पेस ने अपने कृत्यों और व्यवहार से उनका शाब्दिक, भावनात्मक और आर्थिक शोषण किया, जिसकी वजह से उन्हें भयानक भावनात्मक हिंसा और पीड़ा का सामना करना प...

फरहान-शिबानी की पार्टी में Aryan और Suhana के साथ पहुंचीं गौरी खान, चुरा ली सारी लाइमलाइट, देखें Video

Image
बॉलिवुड ऐक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) इन दिनों अपनी शादी की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। दोनों ने हाल ही में फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में शादी की। उनकी वेडिंग और 'बोहो' मेहंदी सेरेमनी की फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई हैं। इस बीच न्यूली-मैरिड कपल के लिए प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani) ने पार्टी दी, जिसमें फिल्मी सितारों का मेला लगा। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), करीना कपूर (Kareena Kapoor), करिश्मा कपूर (Kareena Kapoor), रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) सहित तमाम सिलेब्स ने पार्टी अटैंड की। इन गेस्ट में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) वाइफ गौरी (), उनके बेटे () और बेटी () का नाम भी शामिल है। सुहाना खान और आर्यन खान ने कुछ दिनों पहले IPL ऑक्शन का इवेंट अटेंड किया था। उन्होंने वहां पिता शाहरुख खान की सारी जिम्मेदारी निभाई। दोनों सोशलम मीडिया पर खूब छाए रहे। उस इवेंट के बाद उन्हें अब फरहान और शिबानी की पोस्ट-वेडिंग पार्टी में स्पॉट किया गया। सुहाना खान स्ट्रैपलेस ब्लैक आउटफिट में स्टनिंग दिखी...

यूक्रेन में जहां छिड़ी लड़ाई, वहां राजामौली ने शूट किया था RRR का यह हिट गाना, तस्वीरें और वीडियो वायरल

Image
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के आदेश के बाद रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया और ताबड़तोड़ मिसाइल बरसानी शुरू कर दीं। रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते संकट को देख अब तीसरे विश्व युद्ध की आहट सुनाई () दे रही है। यूक्रेन में बहुत बुरे हालात हैं। पूरी दुनिया शांति के प्रार्थना कर रही है। यूक्रेन इंडियन फिल्ममेकर्स के फेवरेट शूटिंग स्पॉट्स में से एक रहा है। यहां कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। पिछले साल 2021 में ही यहां एसएस राजामौली ने अपनी फिल्म 'RRR' के एक गाने की शूटिंग की थी। राजामौली अपनी पूरी टीम के साथ यूक्रेन पहुंचे थे और वहां राम चरण तेजा () और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के साथ पॉप्युलर गाना 'Naatu Naatu' शूट किया था। तब टीम ने सोशल मीडिया पर शूटिंग लोकेशन से काफी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे। जूनियर एनटीआर, राम चरण तेजा समेत टीम के अन्य लोग करीब 2 हफ्तों तक यूक्रेन में रहे थे और शूटिंग शेड्यूल पूरा किया था। पढ़ें: यूक्रेन के अलावा RRR की शूटिंग इंडिया और बल्गारिया में भी हुई है। करीब 400 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म पहले 30 जुलाई 2020 को रिलीज होने वाली...

Vikrant Massey के घर नई-नवेली दुल्हन का यूं हुआ स्वागत, Sheetal Thakur ने भी ससुराल में बनाई पहली रसोई

Image
बॉलिवुड ऐक्टर () शादी के बंधन में बंध चुके हैं। उन्होंने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) को अपना हमसफर बना लिया है। वेडिंग सेरेमनी के बाद ऐक्टर के घर पर शीतल का रस्मों-रिवाजों के साथ स्वागत हुआ। उनका ससुराल में गृह प्रवेश () हुआ, जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। शीतल ने भी बड़े प्यार से ससुराल में अपनी पहली रसोई (Sheetal Thakur Pehli Rasoi) बनाई। उन्होंने सभी को गरमा-गरम सूजी का हलवा बनाकर खिलाया। शीतल ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर गृह प्रवेश और पहली रसोई की फोटोज शेयर की हैं। एक फोटो में वो अपने पैरों से चावल से भरे कलश को गिराती नजर आ रही हैं। इसे शुभ माना जाता है। चावल से भरा कलश गिराने के बाद नई-नवेली दुल्हन आलते से भरे बर्तन में अपने पैर रखती है और फिर उसके निशान छोड़ते हुए घर के अंदर की तरफ आगे बढ़ती है। शीतल ने कलश, आलते से भरी थाली और अपने पैरों के निशान की तस्वीर भी शेयर की है। शीतल ने पति विक्रांत मैसी के साथ भी अपनी फोटो शेयर की है। हाथों में लाल चूड़ा और मांग में सिंदूर भरे शीतल बहुत सुंदर दिख रही हैं। उनके हाथों में मेहंदी रची है और गले में मं...

जब सड़कों पर भूखे घूम रहे थे विक्की कौशल के पिता शाम कौशल, अजय देवगन देवगन के पापा ने दिया था सहारा

Image
ऐक्टर विक्की कौशल () के पिता और मशहूर ऐक्शन डायरेक्टर शाम कौशल (Sham Kaushal) कई दशकों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्टंट मैन के तौर पर की थी और आज पॉप्युलर स्टंट डायरेक्टर हैं। लेकिन शाम कौशल आज भी उस इंसान को नहीं भूले हैं, जिसके साथ रहकर उन्होंने स्टंट का काम सीखा और लंबे समय तक काम किया। यह इंसान थे अजय देवगन () के पिता वीरू देवगन (Veeru Devgn), जोकि एक मशहूर स्टंट डायरेक्टर रहे। शाम कौशल ने को वह वक्त आज भी याद है जब वह एक बार भूखे सड़क पर घूम रहे थे और वीरू देवगन उन्हें अपने घर ले गए थे। शाम कौशल ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अजय देवगन और उनके पिता स्टंट डायरेक्टर वीरू देवगन के साथ बॉन्ड को लेकर बात की। वीरू देवगन के असिस्टेंट के रूप में काम शाम कौशल ने कहा, 'मैंने अजय के साथ तब से काम किया है जब से मैंने फिल्म इंडस्ट्री में एक स्टंटमैन के रूप में एंट्री की है। मैं उनके पिता वीरू देवगन के साथ काम करता था। मुझे लगता है कि जब मैंने वीरू जी के साथ काम करना शुरू किया तो अजय 4-5वीं क्लास में रहे होंगे। वह उस समय सांताक्रूज में रह...

J और S लिखे डायमंड रिंग के साथ ठग सुकेश चंद्रशेखर ने Jacqueline Fernandez को किया था प्रपोज: रिपोर्ट

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस () इन दिनों अक्षय कुमार (Akshay Kumar) संग अपकमिंग मूवी 'बच्चन पांडे' (Bachchan Panday) के साथ-साथ मनी लॉन्ड्रिंग () मामले को लेकर भी चर्चा में हैं। पिछले कई दिनों से उनका नाम कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर (Conman Sukesh Chandrashekhar) के साथ जुड़ रहा है। अब एक और खबर सामने आ रही है कि सुकेश ने उन्हें करोड़ों की टिफनी डायमंड (Tiffany Diamond) की रिंग देकर प्रपोज किया था। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने जब जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ की थी, तब पता चला कि उन्हें सुकेश से करोड़ों रुपये के ढेर सारे गिफ्ट्स मिले हैं। ये भी कहा जाता है कि दोनों कथित तौर पर रिलेशनशिप में थे। नई जानकारी के मुताबिक पता चला है कि सुकेश ने ऐक्ट्रेस को एक डायमंड रिंग भी दी थी, जिसमें J और S नाम के अक्षर लिखे हैं। सुकेश ने जैकलीन को इंप्रेस करने के लिए स्पूफिंग कॉल के जरिए होम मिनिस्टर का नाम लेकर उनसे संपर्क किया था। उन्होंने जैकलीन से अपना परिचय देने के लिए पिंकी ईरानी का भी यूज किया। बाद में उनके काफी करीब आने के बाद सुकेश ने पिंकी को उसके और जैकलीन के बीच मतभेदों को सुलझाने के...

हाई कोर्ट का अमिताभ और जया बच्चन को निर्देश, जमीन अधिग्रहण पर BMC के सामने दो सप्ताह में फाइल करें रिप्रजेंटेशन

Image
बॉम्बे हाई कोर्ट ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) को निर्देश दिया है कि बीएमसी के उस नोटिस के खिलाफ रिप्रजेंटेशन फाइल करें जो उन्हें उनके घर प्रतीक्षा के पास सड़क चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहण करने को लेकर मिला है। बच्चन ने इस सप्ताह के शुरुआत में बीएमसी की इस नोटिस के खिलाफ हाई कोर्ट का रुख किया था। जस्टिस आर. डी. धनुका और एस. एम. मोदक के डिविज़न बेंच ने ऐक्टर्स को बीएमसी के सामने अपना रिप्रजेंटेशन फाइल करने के लिए दो सप्ताह की समय दिया है। कोर्ट ने कहा है, 'जब बच्चन की ओर से रिप्रजेंटेश दायर हो जाएगी, इसके छह हफ्ते बाद बीएमसी इस पर सुनवाई कर फैसला लेगी। एक बार फैसला होने के बाद याचिकाकर्ताओं के खिलाफ तीन सप्ताह तक कोई भी दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी।' कोर्ट ने आगे यह भी कहा है कि यदि जरूरत हुई तो बच्चन दंपती के वकील को पर्सनल सुनवाई का भी मौका दिया जा सकता है। इस याचिका में बीएमसी के नोटिस को रद्द करने और बीएमसी को भूमि अधिग्रहण की तरफ कोई कार्रवाई करने से रोकने के लिए आदेश जारी करने की मांग की गई थी। बच्चन दंपती को 20 अप्रैल 2017 को दो नोटिस भे...

एक दिन में 4 फिल्मों की शूटिंग करते थे मिथुन चक्रवर्ती, स्टारडम के पीछे का बताया सच, कहा- अकेला आदमी हो गया था

Image
मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty)... एक ऐसा नाम, जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। उन्होंने 80 के दशक में दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई। खूब नाम कमाया, शोहरत कमाई, लेकिन इस स्टारडम () के पीछे की एक गहरी सच्चाई है। इसकी सच्चाई का खुलासा अब दिग्गज अभिनेता ने किया है। उन्होंने करियर के पीक पर खुद को रिएलिटी से जूझते हुए पाया। उन्होंने महसूस किया कि फेम न सिर्फ फैंस की संख्या लेकर आता है, बल्कि अकेलेपन ( Lonely) को भी। 71 साल के मिथुन ने फिल्ममेकर मृणाल सेन की नेशनल अवॉर्ड विनिंग 1976 के ड्रामा 'मृगया' से ऐक्टिंग की शुरुआत की। 1979 में रिलीज हुई स्पाई थ्रिलर 'सुरक्षा' से उन्होंने सफलता का स्वाद चखा। 80 के ब्लॉकबस्टर जैसे 'डिस्को डांसर', 'डांस डांस', 'प्यार झुकता नहीं', 'कसम पैदा करने वाले की' और 'कमांडों' सहित अन्य ने उन्हें स्टारडम दिया। एक दिन में चार फिल्मों की शूटिंग ये ऐक्टर के लिए बहुत बिजी साल थे, जिसने दशक में 100 से ज्यादा फिल्मों में सुर्खियां बटोरी थीं, जो अक्सर एक दिन में चार फिल्मों की शूटिंग करते थे। फैंस ने उन...

सुकेश ने भूमि पेडनेकर को अरबपति बन की थी फंसाने की कोशिश, ऐक्ट्रेस ने शक होते ही उठाया था यह कदम

Image
इस वक्त ठग सुकेश चंद्रशेखर (Conman ) 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद है। सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) समेत 5 ऐक्ट्रेसेस को ठगा था। ईडी इस मामले की जांच में जुटा हुआ है। हाल ही ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि ठग सुकेश ने जान्हवी कपूर, सारा अली खान और भूमि पेडनेकर को भी निशाना बनाया था। इसके बाद से ये तीनों ऐक्ट्रेसेस ईडी के राडार पर आ गई हैं और उनसे पूछताछ जारी है। 'इंडियाटुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक, सुकेश इन तीनों ऐक्ट्रेसेस को अपना परिचय एक अरबपति बनकर दिया था। सुकेश ने सारा, जान्हवी और भूमि से कहा था कि वह एक कंपनी का मालिक है, अरबपति है और उन्हें गाड़ी गिफ्ट करना चाहता है। लेकिन भूमि पेडनेकर ने पूछताछ में ईडी को बताया कि न तो उन्होंने सुकेश से कोई गिफ्ट लिया है और न ही उनके किसी असोसिएट ने। रिपोर्ट के मुताबिक, सोर्सेज ने बताया कि सुकेश चंद्रशेखर की असोसिएट पिंकी ईरानी ने पिछले साल (2021) जनवरी में भूमि पेडनेकर को एक न्यूज ऑर्गनाइजेशन के वाइस-प्रेजिडेंट एचआर बनकर अप्रोच किया था। उन्होंने भूमि पेडनेकर...

बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी- आज जितना बड़ा मेरा पर्सनल बाथरूम है, उतना सा मेरा घर हुआ करता था

Image
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों मुंबई वाले अपने बंगले को लेकर खूब सुर्खियों में छाए हैं। नवाजुद्दीन के मुंबई वाले शानदार घर की तस्वीरें हाल ही में सोशल मीडिया पर नजर आईं, जो बाहर से किसी महल से कम नहीं दिखता। बताया जाता है कि इस घर को खुद नवाजुद्दीन ने डिजाइन किया है और यह काफी कुछ यूपी बुढ़ाना के उस घर से मिलता-जुलता है जहां उनका बचपन गुजरा है। हाल ही में नवाजुद्दीन ने अपने घर को लेकर बातचीत भी की। नवाजुद्दीन ने बॉम्बे टाइम्स से हुई बातचीत में अपने घर के बारे में जो कुछ कहा है, उसे सुनकर उनके फैन्स का दिल खुश हो जाएगा। उन्होंने कहा, 'आज जितना बड़ा मेरा पर्सनल बाथरूम है, उतना सा मेरा घर हुआ करता था जब मैं मुंबई आया था। मैं काफी छोटे से जगह में रहता था, जिसे मैं चार और लोगों के साथ शेयर करता था जो ऐक्टर बनने की कोशिश में लगे थे।' नवाजुद्दीन ने कहा, 'वो कमरा इतना छोटा था कि अगर मैं दरवाजा खोलूं तो किसी के पैरों में लग जाता था, क्योंकि जब हम सोया करते थे तो हमारा बिछावन जमीन पर ही लगा होता था। धीरे-धीरे मैंने अपना रूम तीन लोगों के साथ शेयर करना शुरू किया औ...

शबाना आजमी ने फरहान की वाइफ शिबानी का फैमिली में किया स्वागत, फोटो में दिख रहीं जावेद अख्तर की पहली वाइफ

Image
शबाना आजमी () ने इंस्टाग्राम पर एक शानदार पोस्ट शेयर कर अपनी फैमिली में फरहान अख्तर ( )की वाइफ शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) का ग्रैंड वेलकम किया है। इस पोस्ट में शबाना आजमी ने फरहान और शिबानी के वेडिंग वाली तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए शबाना ने लिखा है, 'हैप्पी फैमिली, हमारी फैमिली में प्यारी शिबानी का स्वागत है। इस तस्वीर में घर के सभी लोग स्माइल देते नजर आ रहे हैं। शबाना आजमी के इस पोस्ट पर फौरन शिबानी ने भी जवाब दिया और कॉमेंट्स की जगह ढेर सारा हार्ट इमोजी शेयर किया। दीया मिर्जा, जोया अख्तर, दिव्या दत्ता जैसी तमाम सिलेब्रिटीज़ ने भी शबाना के इस पोस्ट पर प्यार लुटाया है। इस तस्वीर में जावेद अख्तर की पहली वाइफ हनी ईरानी भी नजर आ रही हैं और सभी हैपी पोज़ देते दिख रहे हैं। बता दें कि 19 फरवरी को फरहान और शिबानी की शादी उनके खंडाला वाले घर पर हुई। इस शादी में परिवार के लोगों के अलावा केवल क्लोज़ फ्रेंड्स को ही उन्होंने बुलाया था। बाद में 21 फरवरी को रजिस्टर्ड मैरिज भी हुई, जो मुंबई में उनके घर पर ही हुआ। इस मौके को भी सबने मिलकर खूब सेलिब्रेट किया। from Bo...

एयर होस्टेसेस के खिलाफ चित्रांगदा सिंह की शिकायत पर Go Air का ऐक्शन, कही 'जीरो टॉलरेंस पॉलिसी' की बात

Image
बलिवुड ऐक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह () ने गो एयर (Go Air) की कुछ एयर होस्टेसेस पर बदतमीजी करने का आरोप लगाते हुए उनपर अपना गुस्सा उतारा था। चित्रांगदा ने आज बुधवार सुबह मुंबई से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट F391 गो एयर (जिसे अब गो फर्स्ट के नाम से जानते हैं) में सवार कुछ एयर होस्टेस के नाम लेकर उन्हें बदतमीज बताया था। ETimes को जानकारी मिली है कि गो फर्स्ट (Go First) ने इस मामले के तह तक पहुंचने के लिए जांच शुरू कर दी है। जब Go First के स्पोक्सपर्स ने बात हुई तो उन्होंने बताया, 'इस मामले की जांच चल रही है। जांच में जो भी सामने आता है उसके आधार पर फैसला लिया जाएगा। लेकिन ऐसे मुद्दों पर हमारी ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी है।' उनसे पूछा गया कि ज़ीरो टॉलरेंस यदि एयरहॉस्टेस दोषी पाई जाती हैं, यही न? स्पोक्सपर्स ने इसका जवाब हां में दिया। साफ है कि चित्रांगदा के ट्वीट करने के बाद गो फर्स्ट ने उनसे सम्पर्क किया होगा कि उन्हें किस बात से शिकायत हुई और गो फर्स्ट के स्पोक्सपर्सन ने इस बात पर अपनी सहमति जताई। बता दें कि चित्रांगदा ने इन एयरहोस्टेस की शिकायत करते हुए सोशल मीडिया पर दो पोस्ट किए थे। उन्हो...

ठग सुकेश चंद्रशेखर से जान्हवी कपूर ने नहीं लिया है कोई गिफ्ट, बताया- क्यों नहीं है ये संभव

Image
करीब 200 करोड़ रुपये के ठगी मामले में जेल की सलाखों के पीछे ठग सुकेश चंद्रशेखर (conman Sukesh) को लेकर चल रही जांच में कई बॉलिवुड ऐक्ट्रेसेस के नाम सामने आ चुके हैं। जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही के बाद सुकेश की लिस्ट में जान्हवी कपूर (), सारा अली खान और भूमि पेडनेकर का भी नाम सामने आया है। चर्चा है कि सुकेश ने इन तीनों को भी काफी महंगे गिफ्ट्स भेजे थे। रिपोर्ट्स आई कि सुकेश ने जान्हवी को 18 लाख रुपये का गिफ्ट भेजा था। इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, जान्हवी के क्लोज़ फ्रेंड ने कहा है कि उनका सुकेश से कोई कॉन्टैक्ट नहीं है। फ्रेंड ने कहा है कि सुकेश चंद्रशेखर से जान्हवी कभी टच में नहीं रही हैं। फ्रेंड ने यह भी बताया कि जो भी रहता है वो उनकी टीम और मैनेजिंग एजेंसी से होकर गुजरता है। जान्हवी के क्लोज़ फ्रेंड ने कहा कि वह इस तरह की बातों को एंटरटेन नहीं करतीं और न ही उनकी टीम या एजेंसी भी सुकेश के टच में हैं। खबर है कि सुकेश ने सारा अली खान, जाह्नवी कपूर और भूमि पेडनेकर पर भी अपना इम्प्रेशन बनाने की कोशिश की थी। रिपोर्ट्स ऐसी भी है कि कि सारा अली को वॉट्सऐप मेसेज कर उन्हें महंगी ग...

जब हॉस्पिटल में जोर-जोर से गाना गाने लगे बप्पी लहिरी, बेटे बप्पा ने बताया आखिरी दिनों का हाल

Image
बॉलिवुड के दिग्गज म्यूजिक कंपोजर, सिंगर और 'डिस्को किंग' नाम से मशहूर () का 15 फरवरी को निधन हो गया। बप्पी लहिरी के निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार एक दिन बाद किया गया था क्योंकि उनके बेटे () अमेरिका के लॉस ऐंजिलिस में थे और उनके वापस आने का इंतजार किया जा रहा था। अब अपने पिता के निधन के बाद फाइनली बप्पा ने हमारे सहयोगी ETimes के साथ बात की है। बप्पा लहिरी ने बताया कि पिछले साल भी उनके पिता बीमार थे लेकिन वह ठीक होने लगे थे और दोबारा काम भी करने लगे थे। इसके बाद 3 दिसंबर को बप्पा वापस लॉस ऐंजिलिस चले गए। बप्पा लहिरी ने बताया कि वह अपने पिता के लॉस ऐंजिलिस आने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन इसके बाद पिछले ही महीने उनकी तबीयत बगड़ती चली गई। निधन से पहले बप्पी लहिरी की हालत के बारे में बप्पा ने कहा, '14 फरवरी को उन्होंने कहा कि वह घर जाना चाहते हैं। वह लगातार कह रहे थे- घर चलो घर चलो। अगले दिन वह खाना नहीं खा रहे थे। इसके बाद उन पर बेहोशी सी छाने लगी। तब हमने डॉक्टर को बुलाया। मुझे लगता है कि उनके दिल ने धड़कना ही बंद कर दिया था।' वापस यूएस जाने के सवाल पर बप्पा ने कहा, '...

ब्रिटनी स्पीयर्स खोलेंगी अपनी जिंदगी के सबसे बड़े राज, 112 करोड़ में की बहुत बड़ी डील

Image
हॉलिवुड की सबसे पॉप्युलर पॉप सिंगर (Britney Spears) अब जल्द ही अपने जिंदगी के कई गहरे राज खोलने वाली हैं और इसके लिए उन्होंने करोड़ों में डील की है। ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears memoir) अब एक राइटर बनने जा रही हैं। 'Page Six' की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटनी स्पीयर्स अब एक किताब लिखेंगी, जिसके लिए उन्होंने पब्लिशिंग दिग्गज Simon & Schuster के साथ डील की है। 112 करोड़ में डील, खुलेंगे कई राज यह किताब ऐसे वक्त में आ रही है, जब 3 महीने पहले ही ब्रिटनी स्पीयर्स को पिता की 'कन्जर्वेटरशिप' से आजादी मिली है। Simon & Schuster ने ब्रिटनी स्पीयर्स की जिंदगी पर किताब लिखने का राइट ले लिया है। इसमें उनकी लाइफ, रिलेशनशिप से लेकर करियर, फैमिली और विवादों तक को लेकर खुलासा किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह डील 15 मिलियन USD यानी करीब 112 करोड़ में तय की गई है। पढ़ें: 3 महीने पहले पिता के संरक्षण से मिली आजादी बता दें कि 3 महीने पहले ही ब्रिटनी को उनके पिता जेमी स्पीयर्स की 13 साल की कन्जर्वेटरशिप से आजाद किया गया था। अमेरिकी कानून के मुताबिक, किसी बुजुर्ग या मानसिक रूप...

जब कंगना ने रखा था अपनी बहन को बतौर मैनेजर, तो मुनव्वर फारूकी ने किए थे एक्ट्रेस के खिलाफ कई ट्वीट

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत () का शो 'लॉकअप' (Lock Upp) पिछले कई दिनों से चर्चा में है। अब धीरे-धीरे शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के चेहरे से पर्दा हटाया जा रहा है। पहले टीवी ऐक्ट्रेस निशा रावल (Nisha Rawal) का नाम अनाउंस किया गया और फिर स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी () को दूसरे कंटेस्टेंट्स के रूप में पेश किया गया। इस बीच मुनव्वर के कुछ पुराने ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें उन्होंने कंगना पर खूब निशाना (Munawar slammed Kangana on Twitter) साधा था। मुनव्वर फारूकी ने ये ट्वीट साल 2020 से 2021 के बीच किए हैं। उन्होंने कंगना रनौत की नेपोटिज्म वाली बात, उनके ट्वीट और उनके विचारों पर निशाना साधा था। अब ये पुराने ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब दोनों का सामना होगा, तब क्या होगा! मुनव्वर फारूकी ने अपने ट्वीट में सिर्फ कंगना ही नहीं, उनकी बहन रंगोली को भी नहीं बख्शा था। उन्होंने ट्वीट किया था, 'कंगना नेपोटिज्म के खिलाफ हैं, लेकिन खुद की बहन को मैनेजर रखा है।' दूसरा ट्वीट है, 'कंगना के डायरेक्शन में बनी मू...

संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' पर कमाठीपुरा के लोगों की आपत्ति, गोद लिए बेटे ने भी किया था केस

Image
संजय लीला भंसाली () की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) पर छाए विवादों के बादल छंटने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस शुक्रवार रिलीज होने वाली यह फिल्म अब कानूनी पचड़े में फंस गई है। यह फिल्म मुंबई की माफिया क्वीन कही जाने वालीं गंगूबाई पर आधारित है, जिनकी एक जमाने में मुंबई के कमाठीपुरा में धाक थी। हाल ही गंगूबाई के परिवार वालों ने इस फिल्म के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई और अब कमाठीपुरा के लोगों ने इस फिल्म के खिलाफ आवाज उठाई है। कमाठीपुरा के लोगों का कहना है कि 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में कमाठीपुरा का नाम गलत तरीके से पेश किया गया है। 'आउटलुक इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के विधायक अमीन पटेल और दक्षिण मुंबई के कमाठीपुरा निवासी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक शिकायत दर्ज कराई है। इसमें मांग की गई है कि 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से या तो इस क्षेत्र का नाम सेंसर किया जाए या फिर फिल्म से हटा दिया जाए। कमाठीपुरा के निवासियों को इस बात पर आपत्ति कमाठीपुरा के निवासियों का कहना है कि फिल्म में इस क्षेत्र को बदनाम करने की कोशिश की गई है। किसी जमाने मे...

शाहरुख ने फिर शुरू की Atlee की मूवी की शूटिंग, 'लंगड़ाते' हुए पहुंचे हॉस्पिटल, सान्या बनीं 'डॉक्टर'

Image
बॉलिवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान () को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस बेसब्र होकर इंतजार कर रहे हैं। बीते साल बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के केस की वजह से उन्होंने काम से दूरी बना ली थी, लेकिन अब वो वर्क मोड में वापस लौट आए हैं। उन्होंने फिर से एटली की मूवी (Atlee's movie) की शूटिंग शुरू कर दी है, जो मुंबई में हुई। इस शूटिंग में ऐक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा () ने भी उन्हें ज्वॉइन किया। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि वो इस फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही विदेश रवाना होंगे और वहां दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ 'पठान' (Pathan) की शूटिंग करेंगे। फिलहाल, इंटरनेट पर कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें 'घायल' SRK और 'डॉक्टर' सान्या नजर आ रहे हैं। एक स्पेशल सीक्वेंस के लिए शाहरुख खान घायल दिखाई दिए। उनके साथ शूटिंग में सान्या मल्होत्रा भी थीं। चोटिल SRK को लंगड़ाते हुए एक हॉस्पिटल में एंट्री करते हुए दिखाया गया, जहां सान्या एक डॉक्टर के किरदार में नजर आईं। शाहरुख अपनी शूटिंग पूरी करके चले गए, जबकि सान्या करीब 8 बजे तक शूट करती रहीं। उम्मीद है कि SRK इस शेड्यूल म...

आलिया भट्ट ने कंगना रनौत को दिया मुंहतोड़ जवाब, ऐक्ट्रेस ने कहा था- फ्लॉप होगी 'गंगूबाई काठियावाड़ी'

Image
कंगना रनौत (), आलिया भट्ट () पर निशाना साधने का कोई मौका छोड़ती नजर नहीं आतीं। जब से आलिया की फिल्म '' () का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से कंगना ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया है। कुछ दिनों पहले कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने आलिया भट्ट का नाम लिए बिना उन्हें 'पापा की परी' बोला और यह भी कहा कि इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये 'जलकर खाक' हो जाएंगे। इस पर अब आलिया भट्ट ने रिऐक्ट किया है। आलिया ने दिया जवाब आलिया भट्ट हाल ही कोलकाता में अपनी फिल्म के गाने 'मेरी जान' (Meri Jaan song) के लॉन्च पर मौजूद थीं। यहां कंगना रनौत द्वारा की गई टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर आलिया ने भागवत गीता के एक श्लोक के साथ जवाब दिया। आलिया भट्ट ने कहा, 'भगवान कृष्ण ने गीता में कहा था कि कुछ न करना भी बहुत कुछ करने के बराबर है। बस मैं यही कहना चाहती हूं।' पढ़ें: कंगना ने 'पापा की परी' बोल कसा था तंज 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 25 फरवरी को रिलीज हो रही है। कंग...

शाहरुख खान के रग्ड लुक और ऐक्शन अवतार ने मचाया धमाल, नए ऐड में नजर आया 'पठान' वाला किलर लुक

Image
शाहरुख खान () की मोस्ट अवेटेड ऐक्शन फिल्म 'पठान' (Pathan look) को लेकर हमें भले अब तक उन्होंने कोई ऑफिशल जानकारी न दी हो लेकिन ऐक्टर ने अपने ऐक्शन पैक्ड ऐड से अपने फैन्स को ट्रीट जरूर दे दिया है। शाहरुख खान के इस रग्ड लुक और ऐक्शन अवतार के नए क्लिप ने सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच तहलका मचा दिया है। इस क्लिप में शाहरुख खान लंबे बालों में और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। इनका यह लुक सिद्धार्थ आनंद की अपकमिंग डायरेक्टोरियल फिल्म से काफी मिलता-जुलता है। अपनी इसी फिल्म से शाहरुख करीब 3 साल के बाद पर्दे पर कमबैक करने जा रहे हैं। ऐसे में शाहरुख के फैन्स इस ऐड में उन्हें शानदार स्टंट्स करते और उनका बदला अंदाज देखकर हैरान हैं। इस नए लुक ने यह बता दिया है कि ऐक्टर ने अपने 'छैयां छैयां' वाले दिनों को काफी पीछे छोड़ दिया है। अब वह चलती ट्रेन के ऊपर ऐक्शन वाले मोड में हैं। इस वीडियो को शाहरुख खान ने खुद अपने सोशल अकाउंट्स पर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'नाम तो सुना होगा मेरी जान? इसको सॉफ्ट नहीं, कहते हैं तूफान।' रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान जल्द ही अ...

अनिल अंबानी के बेटे की शादी में फैमिली संग पहुंची थीं ऐश्वर्या राय बच्चन, सुर्ख लाल गाउन में छा गईं ऐक्ट्रेस

Image
अनिल अंबानी (Anil Ambani) और टीना अंबानी (Tina Ambani) के बेटे अनमोल अंबानी (Anmol Ambani) की शादी में बॉलिवुड सितारे भी आमंत्रित थे। अनमोल और कृशा की शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं जिनमें ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक (Abhishek Bachchan) अपनी बेटी आराध्या (Aaradhya Bachchan) के साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरो में ऐश्वर्या लाल सुर्ख इंडियन अटायर में बिल्कुल दु्ल्हन की तरह नजर आ रही हैं। हालांकि, ऐश्वर्या इन तस्वीरों में मास्क में नजर आ रही हैं, इसके बावजूद उनकी खूबसूरती हर किसी को मात देती नजर आ रही है। ऐश्वर्या की ही तरह बेटी आराध्या भी रेड ड्रेस में नजर आ रही हैं और अभिषेक ने भी मैचिंग शेरवानी पहन रखी है। इस मौके पर अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार पहुंचा था। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता (Shweta Bachchan) और नातिन नव्या नवेली (Navya Naveli Nanda) भी पहुंची थीं और उन्होंने शादी वाली कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times h...

राज कुंद्रा पॉर्न केस: मुंबई क्राइम ब्रांच ने 4 को किया गिरफ्तार, कास्टिंग डायरेक्टर भी शामिल

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति () के पोर्नोग्राफी केस में बड़ी खबर सामने आई है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस केस में 22 फरवरी मंगलवार को छापेमारी की और वर्सोवा और बोरीवली इलाके से चार लोगों को अरेस्ट किया है। गिरफ्तार हुए चार लोगों में राज कुंद्रा के कास्टिंग डायरेक्टर का भी नाम सामने आया है। बता दें कि काफी दिन जेल में रहने के बाद राज कुंद्रा को जमानत पर 20 सितंबर को 50 हजार रुपये के मुचलके पर रिहा कर दिया गया था। साथ ही उनके सहयोगी और मामले में सह आरोपी रायन थोर्प को भी जमानत मिली थी। मुंबई के आर्थर रोड जेल में राज को न्यायिक हिरासत में रखा गया था। दरअसल इस केस में क्राइम ब्रांच टीम ने राज कुंद्रा और तीन अन्य लोगों के खिलाफ अश्लील (पोर्न) फिल्म बनाने और कुछ ऐप की मदद से ऑन एयर करने के आरोप लगाए थे और केस दर्ज किया था। इसके बाद ही राज कुंद्रा ने मेट्रोपोलिटन कोर्ट का रुख किया था और तर्क देते हुए कहा था कि व्यवहारिक रूप से मामले की जांच हो चुकी है। राज की तरफ से दायर याचिका में कहा गया था कि पहली बात तो कोई भी कंटेंट उनके खिलाफ किसी भी अपराध को साबित नहीं...

Nawazuddin Siddiqui के बंगले में है थियेटर हॉल, 7 कमरे और 2 बड़े ड्रॉइंग रूम, देखें हर कोने की तस्वीर

Image
बॉलिवुड ऐक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में तो रहते ही हैं, लेकिन पिछले कई दिनों से वो अपने नए आशियाने को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने 'सपनों की नगरी' मुंबई में अपना 'सपनों का महल' बना लिया है। इस आलिशान घर के अंदर की तस्वीरें सामने आई हैं। ये घर बाहर से देखने में जितना सिंपल और खूबसूरत है, अंदर से भी उतना ही शानदार है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि उन्होंने कभी मुंबई में एक भव्य बंगले के मालिक होने का सपना नहीं देखा था, फिर भी मुंबई के पॉश एरिया में वो एक बड़ी संपत्ति के मालिक हैं। इस शहर में वो करीब 20 साल रहे। अब वो अपने आलिशान घर में शिफ्ट हो गए हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, 'मेरा ऐसा कोई इन्टेंशन नहीं था। ये सभी सुविधाएं, मेरी कड़ी मेहनत का फल है। मैंने कभी बंगले में रहने का सपना नहीं देखा था। ये मेरा भाई है, जिसने मुझे प्लॉट दिखाया। फिर मेरी दिलचस्पी बढ़ी और उसके बाद नतीजा सामने है।' नवाज के इस भव्य महल को बनने में 3 साल लगे। वो इसके निर्माण में भी पूरी तल्लीनता से लगे रहे। इस बंगले में उनके बुढ़ाना वाले घर की झलक दिखती है...

'गहराइयां' के बीच दीपिका का पुराना इंटरव्यू वायरल- मैंने उसे रंगे हाथ पकड़ा, बेवकूफ थी जो दूसरा मौका दिया

Image
इस वक्त हर तरफ शकुन बत्रा (Shakun Batra) की फिल्म 'गहराइयां' () की चर्चा हो रही है। फिल्म की कहानी धोखे और नए रिश्तों की उलझन के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिसके किरदार दीपिका पादुकोण (), अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने निभाए हैं। भले ही कुछ लोग 'गहराइयां' की बुराइयां कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों को यह फिल्म पसंद आई है। और तो और हाल ही दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म की सक्सेस पार्टी भी रखी। इसी बीच दीपिका का एक पुराना इंटरव्यू चर्चा में है, जिसमें उन्होंने रिश्तों में धोखे और एक्स-बॉयफ्रेंड को लेकर बात की थी। दीपिका ने उस इंटरव्यू में बताया था कि किस तरह उनके एक्स-बॉयफ्रेंड ने उन्हें धोखा दिया था। दीपिका ने बताया था कि उन्होंने एक्स को रंगे हाथ पकड़ा था। दीपिका इस धोखे को बर्दाश्त नहीं कर सकीं और रिश्ता तोड़ लिया। बता दें कि दीपिका पादुकोण रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में रहीं। रणबीर से ब्रेकअप के बाद उन्होंने विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या को भी कुछ वक्त के लिए डेट किया था। हालांकि दीपिका ने सिद्धार्थ संग रिश्ते को लेकर कभी कुछ...