जावेद अख्तर की शिकायत ट्रांसफर की याचिका पर कोर्ट 9 मार्च को सुनाएगी फैसला, कंगना रनौत ने की थी अपील

ऐक्ट्रेस कंगना रनौत () और लिरिसिस्ट जावेद अख्तर () के मामले पर दिंडोशी कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। ऐक्ट्रेस ने कोर्ट में याचिका दायर कर उनके खिलाफ दर्ज जावेद अख्तर के मुकदमे को ट्रांसफर करने की अपील की थी। जिस पर मुंबई की सेशन कोर्ट ने कहा है कि वह इस मामले में 9 मार्च 2022 को सुनवाई करेंगे और तभी फैसला सुनाएंगे। दरअसल, कंगना रनौत ने CPC की धारा 408 के तहत कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। और केस को ट्रांसफर करने के लिए याचिका दायर की थी। इस पर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्रीधर भोसले ने 25 फरवरी को कहा कि इस मामले में कोर्ट 9 मार्च को अपना फैसला सुनाएगी। ऐक्ट्रेस ने दलील दी थी कि जावेद अख्यर ने जो उन पर आरोप लगाए हैं, वह सब 'जमानती', 'गैर-संज्ञेय' और 'कंपाउंडेबल' थे। ऐक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि इस बारे में बिना जाने, अंधेरी कोर्ट के मजिस्ट्रेट आरआर खान ने अपनी पावर का गलत इस्तेमाल किया और ट्रायल शुरू होने से पहले ही उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की। वहीं, एडवोकेट रिजान सिद्दीकी ने मीडिया रिपोर्ट्स पेश की और बताया कि मजिस्ट्रेट इस मामले के निपटारे के दौरान कोर्ट में क्या दावे कर रहे थे। इधर, जावेद अख्तर की वकील जय के भारद्वाज ने ऐक्ट्रेस के आरोपों पर कहा कि कंगना के आवेदन ही निराधार है कि अंधेरी मजिस्ट्रेट पक्षपाती हैं। भारद्वाज ने कहा कि कंगना लगातार गंभीर आरोप लगा रही हैं और जावेद अख्तर, न्यायपालिका और जांच-एजेंसियों के खिलाफ उल्टे-सीधे बयान दे रही हैं। उनका मकसद कार्यवाही में देरी करना और अख्तर को परेशान करना है। बता दें कि लिरिसिस्ट अख्तर ने अंधेरी कोर्ट का रुख किया था और दावा किया था कि कंगना का न्यूज चैनलों पर प्रसारित बयान IPC की धारा 499 और 500 के तहत मानहानि है। हालांकि ऐक्ट्रेस ने लिरिसिस्ट के खिलाफ क्रॉस कम्प्लेंट भी दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने अख्तर के खिलाफ आपराधिक साजिश और आपराधिक शिकायत के माध्यम से उनकी निजता पर हमला करके शांति भंग करने का आरोप लगाया था। कंगना ने मजिस्ट्रेट खान की अदालत से खुद की याचिका भी ट्रांसफर करने की मांग की थी। हालांकि, CMM कोर्ट ने इसे दिसंबर 2021 में खारिज कर दिया और रनौत ने अभी तक उस आदेश को चुनौती नहीं दी है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/Oz7miT6

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक