Sanam Teri Kasam 2 की इसी साल शुरू होगी शूटिंग, नहीं दिखेगी Harshvardhan Rane और Mawra Hocane की जोड़ी!
() और () की रोमांटिक मूवी 'सनम तेरी कसम' (Sanam Teri Kasam) 6 साल पहले रिलीज हुई थी। इस मूवी को ऑडियंस को बहुत प्यार मिला था। इसकी कहानी, गानें, परफॉर्मेंस.. हर चीज की तारीफ हुई थी। इसके डायरेक्टर राधिका राव और विनय सप्रू एक बार फिर इस रोमांटिक कहानी को पर्दे पर उकेरने जा रहे हैं। '' (Sanam Teri Kasam Sequel) की तैयारियां हो चुकी हैं। सीक्वल की शूटिंग इस साल सितंबर-अक्टूबर महीने से शुरू हो जाएगी। शूटिंग मुंबई और दिल्ली में होगी। विनय सब्रू ने हमारे सहयोगी बॉम्बे टाइम्स से इस खबर को कंफर्म करते हुए कहा, 'हम वास्तव में खुश हैं कि हम इसके लिए एक कहानी तैयार कर पाए। इस बार की कहानी मावरा की मौत के बाद हर्षवर्धन राणे के कैरेक्टर को लेकर है कि उसके साथ क्या होता है। इस लिहाज से फिल्में एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं। इसे लेकर हम सभी काफी उत्साहित हैं। हम इस बारे में बहुत सोच रहे थे कि फिल्म को सीक्वल में आगे ले जाने के लिए हम क्या कर सकते हैं। हमें इस मोड़ पर पहुंचने में छह साल लगे हैं। फिल्म ने एक दर्जा हासिल कर लिया है और हम दर्शकों को निराश नहीं करना चाहते हैं।' डायरेक्टर ने आगे कहा, 'भले ही इरादा हमेशा था, लेकिन हम तब तक आगे नहीं बढ़े, जब तक हमें एक ऐसी कहानी नहीं मिली, जिससे राधिका और मैं दोनों खुश होते। जहां लोग 'सनम तेरी कसम' को उसके बेहतरीन गानों के लिए याद करते हैं, वहीं इसकी लव स्टोरी भी बहुत खास है।' 'सनम तेरी कसम' में मावरा होकेन की मौत हो जाती है, लेकिन क्या सीक्वल में उनका किरदार जिंदा हो सकता है। इस पर विनय ने कहा, 'मुझे यकीन नहीं है कि हम इस बार ऐसा कर सकते हैं। पहली फिल्म में उनकी जर्नी पूरी हो चुकी है, हो सकता है कि हमें इस बार किसी और स्टार के साथ काम करना पड़े।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/Urdhs1b
Comments
Post a Comment