शाहरुख खान के रग्ड लुक और ऐक्शन अवतार ने मचाया धमाल, नए ऐड में नजर आया 'पठान' वाला किलर लुक

शाहरुख खान () की मोस्ट अवेटेड ऐक्शन फिल्म 'पठान' (Pathan look) को लेकर हमें भले अब तक उन्होंने कोई ऑफिशल जानकारी न दी हो लेकिन ऐक्टर ने अपने ऐक्शन पैक्ड ऐड से अपने फैन्स को ट्रीट जरूर दे दिया है। शाहरुख खान के इस रग्ड लुक और ऐक्शन अवतार के नए क्लिप ने सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच तहलका मचा दिया है। इस क्लिप में शाहरुख खान लंबे बालों में और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। इनका यह लुक सिद्धार्थ आनंद की अपकमिंग डायरेक्टोरियल फिल्म से काफी मिलता-जुलता है। अपनी इसी फिल्म से शाहरुख करीब 3 साल के बाद पर्दे पर कमबैक करने जा रहे हैं। ऐसे में शाहरुख के फैन्स इस ऐड में उन्हें शानदार स्टंट्स करते और उनका बदला अंदाज देखकर हैरान हैं। इस नए लुक ने यह बता दिया है कि ऐक्टर ने अपने 'छैयां छैयां' वाले दिनों को काफी पीछे छोड़ दिया है। अब वह चलती ट्रेन के ऊपर ऐक्शन वाले मोड में हैं। इस वीडियो को शाहरुख खान ने खुद अपने सोशल अकाउंट्स पर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'नाम तो सुना होगा मेरी जान? इसको सॉफ्ट नहीं, कहते हैं तूफान।' रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान जल्द ही अपनी फिल्म की बाकी शूटिंग के लिए स्पेन रवाना होंगे, जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं। बताया जा रहा है कि ये सितारे वहां कुछ ऐक्शन सीन और किसी रोमांटिक गाने की शूटिंग करने वाले हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/l1JMFPk

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक