आलिया भट्ट ने कंगना रनौत को दिया मुंहतोड़ जवाब, ऐक्ट्रेस ने कहा था- फ्लॉप होगी 'गंगूबाई काठियावाड़ी'

कंगना रनौत (), आलिया भट्ट () पर निशाना साधने का कोई मौका छोड़ती नजर नहीं आतीं। जब से आलिया की फिल्म '' () का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से कंगना ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया है। कुछ दिनों पहले कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने आलिया भट्ट का नाम लिए बिना उन्हें 'पापा की परी' बोला और यह भी कहा कि इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये 'जलकर खाक' हो जाएंगे। इस पर अब आलिया भट्ट ने रिऐक्ट किया है। आलिया ने दिया जवाब आलिया भट्ट हाल ही कोलकाता में अपनी फिल्म के गाने 'मेरी जान' (Meri Jaan song) के लॉन्च पर मौजूद थीं। यहां कंगना रनौत द्वारा की गई टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर आलिया ने भागवत गीता के एक श्लोक के साथ जवाब दिया। आलिया भट्ट ने कहा, 'भगवान कृष्ण ने गीता में कहा था कि कुछ न करना भी बहुत कुछ करने के बराबर है। बस मैं यही कहना चाहती हूं।' पढ़ें: कंगना ने 'पापा की परी' बोल कसा था तंज 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 25 फरवरी को रिलीज हो रही है। कंगना ने आलिया का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, 'इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये जलकर खाक हो जाएंगे। एक पापा (मूवी माफिया डैडी) की परी अपने पास एक ब्रिटिश पासपोर्ट रखती है क्योंकि पापा को यह साबित करना है कि एक रॉम कॉम बिंबो ऐक्टिंग भी कर सकती है। इस फिल्म की सबसे बड़ी कमी है इसकी खराब कास्टिंग। ये नहीं सुधरेंगे। स्क्रीन अब हाॉलिवुड और साउथ फिल्मों को दी जा रही हैं तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। जब तक मूवी माफिया के हाथ में पावर है तब तक बॉलिवुड का विनाश तय है।' पढ़ें: पढ़ें: पहले भी साधा निशाना इससे पहले कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक छोटी बच्ची का वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट के गेटअप में नजर आ रही थी और उन्हीं के डायलॉग बोल रही थी। कंगना ने इस पर आपत्ति जाहिर की थी। कंगना ने लिखा था कि सरकार को उन सभी माता-पिता पर ऐक्शन लेना चाहिए जो एक ऐसी फिल्म के प्रमोशन से पैसे कमाने के लिए बच्चों को सेक्शुअलाइज कर रहे हैं। क्या इस बच्ची को मुंह में बीड़ी लगाए इस तरह के आपत्तिजनक डायलॉग बोलने चाहिए?' मुंबई की माफिया क्वीन पर आधारित 'गंगूबाई काठियावाड़ी' मुंबई माफिया की क्वीन कही जाने वाली गंगूबाई पर आधारित है, जिन्हें उनके ही पति ने कोठे पर बेच दिया था। इसमें अजय देवगन, विजय राज, जिम सार्भ, शांतनु माहेश्वरी और हुमा कुरैशी जैसे स्टार्स हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/mASadnE

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक