Jumme Ki Raat पर पूजा हेगड़े संग हुक स्टेप नहीं कर पाए Salman Khan, दिशा पाटनी के 'स्लो मोशन' ने लगाई आग
अभिनेता सलमान खान () 'टाइगर 3' (Tiger 3) की शूटिंग के बाद दुबई में 'द-बैंग द टूर रिलोडेड' (Da-bangg Tour) के लिए पहुंचे। यहां वह पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), दिशा पाटनी (Disha Patani), सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर समेत कई ऐक्ट्रेसेज के साथ परफॉर्मेंस करते नजर आए। सोशल मीडिया पर 'दबंग टूर' से कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें 'भाईजान' के डांस के साथ इस टूर कई इनसाइड झलकियां देखने को मिलती है। एक वीडियो में सलमान खान ऐक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ 'किक' फिल्म (Kick) के गाने 'जुम्मे की रात' (Jumme Ki Raat) है पर स्टेज पर आग लगाते नजर आ रहे हैं। इस ग्रैंड कार्यक्रम में सलमान खान अपना ही हुक स्टेप करने से चूक गए। भाईजान का कोई भी वीडियो और तस्वीर हो, इंटरनेट पर आए और वायरल न हो ये तो भला हो ही नहीं सकता। लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि सलमान खान डांस में कोई गलती कर बैठे और इस भूल का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। जी हां, स्टेज पर सलमान खान पूजा हेगड़े के साथ परफॉर्म कर रहे थे। इस बीच 'जुम्मे की रात' का हुक स्टेप करते समय सलमान खान चूक गए। हुआ यूं कि सलमान खान पूजा हेगड़ की ड्रेस को दांत से पकड़कर हुक स्टेप करने की कोशिश करते हैं लेकिन ऐक्ट्रेस की शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस की वजह से ये स्टेप हो नहीं पाता। सलमान खान के इस वीडियो को फैंस खूब शेयर कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स ने दबंग खान के स्टेप्स को लेकर अजीब कमेंट्स भी किए। बता दें 'किक' के इस गाने में सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडिस नजर आई थीं। ये गाना भी और हुक स्टेप भी काफी लोकप्रिय हुआ था। दबंग टूर से दिशा पाटनी ने भी डांस वीडियो शेयर किया है। वह भारत फिल्म के गाने स्लो मोशन पर परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/SgE85A9
Comments
Post a Comment