यूक्रेन में जहां छिड़ी लड़ाई, वहां राजामौली ने शूट किया था RRR का यह हिट गाना, तस्वीरें और वीडियो वायरल
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के आदेश के बाद रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया और ताबड़तोड़ मिसाइल बरसानी शुरू कर दीं। रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते संकट को देख अब तीसरे विश्व युद्ध की आहट सुनाई () दे रही है। यूक्रेन में बहुत बुरे हालात हैं। पूरी दुनिया शांति के प्रार्थना कर रही है। यूक्रेन इंडियन फिल्ममेकर्स के फेवरेट शूटिंग स्पॉट्स में से एक रहा है। यहां कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। पिछले साल 2021 में ही यहां एसएस राजामौली ने अपनी फिल्म 'RRR' के एक गाने की शूटिंग की थी। राजामौली अपनी पूरी टीम के साथ यूक्रेन पहुंचे थे और वहां राम चरण तेजा () और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के साथ पॉप्युलर गाना 'Naatu Naatu' शूट किया था। तब टीम ने सोशल मीडिया पर शूटिंग लोकेशन से काफी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे। जूनियर एनटीआर, राम चरण तेजा समेत टीम के अन्य लोग करीब 2 हफ्तों तक यूक्रेन में रहे थे और शूटिंग शेड्यूल पूरा किया था। पढ़ें: यूक्रेन के अलावा RRR की शूटिंग इंडिया और बल्गारिया में भी हुई है। करीब 400 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म पहले 30 जुलाई 2020 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना के कारण इस फिल्म की रिलीज कई बार टाल दी गई। अब RRR 25 मार्च को रिलीज होगी। पढ़ें: RRR दो स्वतंत्रता सेनानियों- कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामा राजू पर आधारित है। फिल्म की कहानी इन दोनों की जिंदगी के उस दौर की कहानी दिखाएगी, जब वो देश के लिए लड़ने से पहले दिल्ली में रहते थे। फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण तेजा के अलावा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) भी हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/VZKoNUi
Comments
Post a Comment