प्रेगनेंट हैं फरहान अख्तर की दुल्हनिया शिबानी दांडेकर? इन तस्वीरों को देख यूजर्स पूछ रहे सवाल और दे रहे बधाइयां

फरहान अख्तर () और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) 19 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने आलीशान तरीके से क्रिस्चन रीति-रिवाजों से शादी की। फरहान और शिबानी की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अब तक छाए हुए हैं। इस न्यूली वेड कपल ने हाल ही अपनी शादी और रिसेप्शन की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की थीं। लेकिन इन तस्वीरों को देख फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या शिबानी (is pregnant) प्रेगनेंट हैं? शिबानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेडिंग रिसेप्शन की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वह फरहान संग टाइट फिटिंग वाले ऑफ-शोल्डर आउटफिट में नजर आ रही हैं। इस कारण उनका टमी नजर आ रहा है। निकले टमी को देखकर ही कुछ लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि शिबानी प्रेगनेंट हैं। यूजर्स ने किए ऐसे कॉमेंट जहां कुछ यूजर्स ने शिबानी की तस्वीरों पर कॉमेंट कर पूछना शुरू कर दिया कि क्या वह प्रेगनेंट हैं तो वहीं कुछ ने कपल को बधाई देनी शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा, 'शिबानी क्या तुम प्रेगनेंट हो?' एक अन्य यूजर का कॉमेंट था, 'हां ये प्रेगनेंट हैं। शॉर्ट नोटिस पर शादी की वजह पता चल गई।' यहां पढ़िए अन्य कॉमेंट्स: इन ऐक्ट्रेसेस को लेकर भी उड़ी थी प्रेग्नेंसी की अफवाह वैसे शिबानी पहली हस्ती नहीं हैं, जिनके बारे में प्रेग्नेंसी को लेकर इस तरह की बातें सामने आई हों। दीपिका पादुकोण से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनम कपूर, नेहा कक्कड़ और प्रियंका चोपड़ा की भी प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें आई थीं, जो बाद में अफवाह साबित हुईं। अब देखना यह है कि शिबानी इन खबरों पर किस तरह रिऐक्ट करेंगी। ऐसे हुई थी फरहान और शिबानी की पहली मुलाकात बात करें फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की लव स्टोरी की तो दोनों की पहली मुलाकात एक I Can Do That नाम के रियलिटी शो के दौरान हुई थी। इस शो को फरहान अख्तर होस्ट कर रहे थे। इसी शो के शूट के दौरान फरहान और शिबानी का नाम साथ जोड़ा जाने लगा था। साल 2018 में फरहान अख्तर और शिबानी ने सबके सामने अपने रिश्ते को जगजाहिर कर दिया। उस वक्त दोनों दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के वेडिंग रिसेप्शन में साथ नजर आए थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/gG2feLj

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक