क्या राज कुंद्रा पॉर्न केस मामले में शिल्पा शेट्टी ने पूनम पांडे को किया था कॉल? ऐक्ट्रेस ने बताई सच्चाई
ऐक्ट्रेस () ज्यादातर विवादों के कारण सुर्खियों में रहती हैं। अपने इरॉटिक वीडियोज के बाद, सैम बॉम्बे से शादी और अलगाव फिर पॉर्नोग्रफी केस के कारण चर्चा में रहने वाली पूनम अब अपने आने वाले रिऐलिटी शो '' () के कारण चर्चा में हैं। इस रिऐलिटी शो को कंगना रनौत होस्ट करने जा रही हैं। इस शो के शुरू होने से पहले पूनम पांडे से () और पॉर्न केस के बारे में बात की गई है। पिछले दिनों राज कुंद्रा के पॉर्न केस के कारण सुर्खियों में आईं पूनम पांडे ने राज कुंद्रा पर ब्लैकमेल किए जाने का आरोप लगाया था। पूनम ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा है कि वह अभी भी अपने बयान पर कायम हैं लेकिन इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहती हैं क्योंकि यह मामला अभी कोर्ट में है। आरजे सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में पूनम से पूछा गया कि क्या पॉर्न केस के दौरान कभी () ने उनसे कॉन्टैक्ट किया था? इस पर पूनम ने कहा, 'नहीं, उन्होंने मुझसे कोई कॉन्टैक्ट नहीं किया।' पूनम ने कहा कि उन्हें बुरा लगा क्योंकि वह समझ सकती हैं सिलेब्रिटीज हमेशा अपने दिल की बात नहीं बोल सकते हैं। पूनम ने आगे कहा कि उन्हें शिल्पा के लिए बुरा लगता है कि किसी महिला के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। पूनम ने आगे कहा, 'शिल्पा के 2 खूबसूरत बच्चे हैं और किसी महिला के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। मैं तब हाउसवाइफ थी और मुझे पता है कि जब आप ऐसी स्थिति में हों तो आप पर क्या गुजरती है, खासतौर पर जब आप सिलेब्रिटी हों और अपने दिल की बात न बोल सकें। बेहतर है कि हम सिलेब्स को भी इंसान समझे क्योंकि उन्हें भी बहुत सारी चीजों से गुजरना होता है।' पूनम ने कहा कि जब पॉर्न फिल्में बनाने के आरोप में राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया था तब उन्हें शिल्पा के लिए बुरा लगा था क्योंकि उनका नाम भी इस विवाद में घसीटा गया था। इस केस में राज के अलावा कई अन्य लोगों पर आरोप लगे थे और कई अन्य लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। अभी राज कुंद्रा जमानत पर बाहर हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/yVP1gSj
Comments
Post a Comment