सुकेश ने भूमि पेडनेकर को अरबपति बन की थी फंसाने की कोशिश, ऐक्ट्रेस ने शक होते ही उठाया था यह कदम

इस वक्त ठग सुकेश चंद्रशेखर (Conman ) 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद है। सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) समेत 5 ऐक्ट्रेसेस को ठगा था। ईडी इस मामले की जांच में जुटा हुआ है। हाल ही ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि ठग सुकेश ने जान्हवी कपूर, सारा अली खान और भूमि पेडनेकर को भी निशाना बनाया था। इसके बाद से ये तीनों ऐक्ट्रेसेस ईडी के राडार पर आ गई हैं और उनसे पूछताछ जारी है। 'इंडियाटुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक, सुकेश इन तीनों ऐक्ट्रेसेस को अपना परिचय एक अरबपति बनकर दिया था। सुकेश ने सारा, जान्हवी और भूमि से कहा था कि वह एक कंपनी का मालिक है, अरबपति है और उन्हें गाड़ी गिफ्ट करना चाहता है। लेकिन भूमि पेडनेकर ने पूछताछ में ईडी को बताया कि न तो उन्होंने सुकेश से कोई गिफ्ट लिया है और न ही उनके किसी असोसिएट ने। रिपोर्ट के मुताबिक, सोर्सेज ने बताया कि सुकेश चंद्रशेखर की असोसिएट पिंकी ईरानी ने पिछले साल (2021) जनवरी में भूमि पेडनेकर को एक न्यूज ऑर्गनाइजेशन के वाइस-प्रेजिडेंट एचआर बनकर अप्रोच किया था। उन्होंने भूमि पेडनेकर से कहा था कि उनके ग्रुप के चेयरमैन मि. सूरज (ठग सुकेश चंद्रशेखर) उनके फैन हैं और वह उन्हें एक कार गिफ्ट करना चाहते हैं। साथ ही एक बड़े प्रॉजेक्ट के बारे में बात करना चाहते हैं। अगली सुबह ठग सुकेश 'सूरज' बनकर भूमि पेडनेकर से मिला और उनसे कहा कि उनकी दोस्त मिस. ईरानी ने उनसे कुछ प्रॉजेक्ट्स और उस कार के बारे में बात की होगी, जो वह उन्हें गिफ्ट करना चाहते हैं। वहीं पिंकी ईरानी ने पिछले साल मई में भूमि पेडनेकर को कॉल किया और कहा कि मि. सूरज (सुकेश चंद्रशेखर) एक अरबपति हैं और उन्हें दोस्तों को गिफ्ट करना पसंद है। इसलिए वह उन्हें भी एक कार गिफ्ट करना चाहते हैं। जिस दिन पिंकी की बात भूमि से हुई, उसी दिन ठग सुकेश ने दोबारा भूमि पेडनेकर से संपर्क किया और खुद को एनई ग्रुप का सूरज बताया। लेकिन उसी दौरान भूमि पेडनेकर को उस पर शक हो गया और उन्होंने सुकेश से कुछ भी गिफ्ट लेने से इनकार कर दिया। भूमि पेडनेकर ने ईडी की पूछताछ में बताया कि उन्होंने सुकेश, उसके असोसिएट या पिंकी ईरानी से किसी भी तरह का कोई गिफ्ट नहीं लिया है। वहीं जान्हवी कपूर के एक करीबी दोस्त ने बताया कि उनका सुकेश के साथ कोई संपर्क नहीं है और न ही कभी टच में रहीं। दोस्त ने बताया कि जान्हवी ने सुकेश से किसी तरह का कोई गिफ्ट भी नहीं लिया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/ylTd8wF

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक