Farhan-Shibani की पार्टी में पहुंचे गौरी-सुहाना और आर्यन, लेकिन गायब थे Shah Rukh Khan, अब सामने आई वजह
लवबर्ड्स फरहान अख्तर () और शिबानी दांडेकर () ने हमेशा के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया है। उन्होंने फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स की मौजूदगी में 19 फरवरी को शादी की। वेडिंग सेरेमनी के बाद प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने अपने घर पर इस कपल के लिए पार्टी रखी। इस बैश में दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर सहित तमाम सिलेब्स ने चार चांद लगाए। गौरी खान () भी अपने बच्चों आर्यन खान () और सुहाना खान () के साथ पार्टी अटैंड करने पहुंचीं, लेकिन शाहरुख खान (ShahRukh Khan) नदारद रहे। इससे पहले IPL ऑक्शन में भी SRK की जिम्मेदारी उनके बच्चों ने ही उठाई थी। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर शाहरुख कहां बिजी हैं! फरहान और शिबानी की पार्टी में फैंस ने शाहरुख खान को बहुत मिस किया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो SRK इस समय मीडिया के सामने बहुत कम नजर आ रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि पिछले साल बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में फंसने के बाद वो घर से बहुत कम बाहर निकल रहे हैं। जब बहुत जरूरी होता है या फिर शूटिंग करनी होती है, तभी बाहर जाते हैं। शाहरुख खान भले ही फरहान और शिबानी की पार्टी में शामिल नहीं हुए, लेकिन उन्होंने कथित तौर पर उन्हें कॉल करके शादी की बधाई दी। यही वजह है कि SRK के लिए उनकी वाइफ गौरी खान और बच्चे आर्यन व सुहाना इस इवेंट में शामिल हुए। बॉलिवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को हाल ही में 'पठान' के सेट पर देखा गया था। उनका लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। दरअसल, शाहरुख को बड़े पर्दे पर आखिरी बार साल 2018 में देखा गया था। इसके बाद उनकी कोई मूवी रिलीज नहीं हुई। ऐसे में फैंस उनकी झलक देखने के लिए भी बेताब रहते हैं। जब स्वर-कोकिला लता मंगेशकर का निधन हुआ, तब शाहरुख उन्हें अंतिम विदाई देने गए थे। उनकी दुआ मांगते हुए तस्वीर पर भी काफी बवाल हुआ था। इसके अलावा शाहरुख खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक एड का वीडियो शेयर किया, जो खूब वायरल हुआ। बेटे आर्यन के केस के बाद उन्होंने सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली थी, लेकिन इस एड में उनके लंबे बालों वाले लुक को काफी पसंद किया गया। शाहरुख खान 'पठान' की शूटिंग के बाद स्पेन रवाना होंगे। उनके साथ दीपिका पादुकोण भी होंगी। इस फिल्म में जॉन अब्राहम भी हैं। वो जल्द ही वहां पर रोमांटिक गाने की शूटिंग करेंगे। ये मूवी इसी साल रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, इसको लेकर अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/wrHi0WC
Comments
Post a Comment