बॉबी देओल को आया 'भैया' सनी देओल पर प्यार, सोशल मीडिया पर शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें
बॉलिवुड ऐक्टर () आजकल अपनी हालिया रिलीज फिल्म '' के कारण चर्चा में हैं। फिल्म में बॉबी देओल ने निगेटिव किरदार निभाया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। भले ही बॉबी इस समय अपनी फिल्मों के कारण चर्चा में हों लेकिन वह अपनी फैमिली के भी काफी नजदीक हैं। सोशल मीडिया पर उनकी हालिया पोस्ट इस बात का सबूत है। बॉबी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बड़े भाई () के साथ एक तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है। इन तस्वीरों में बॉबी और सनी के बीच की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है। बॉबी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में हार्ट इमोजी के साथ 'भैया' लिखा है। बॉबी के इस पोस्ट को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। वैसे यह पहला मौका नहीं है जबकि बॉबी ने सनी के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है। बॉबी अक्सर अपने परिवार के सदस्यों पिता धर्मेंद्र () और मां () के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं। नीचे देखें, बॉबी देओल की अपने परिवार के साथ कुछ तस्वीरें: बता दें कि बॉबी देओल ने अपने बड़े भाई सनी देओल के साथ 'दिल्लगी', 'यमला पगला दीवाना', 'अपने' और 'पोस्टर बॉयज' जैसी फिल्मों में काम किया है। जल्द ही दोनों भाइयों की जोड़ी फिल्म 'अपने 2' में एक बार फिर साथ नजर आएगी। इस फिल्म में धर्मेंद्र और करण देओल भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/ARta0X4
Comments
Post a Comment