रितिक रोशन से तलाक पर क्या बोला था सुजैन खान ने, आज जान लीजिए
एक समय था जब बॉलिवुड में और की जोड़ी को सबसे हॉट जोड़ी माना जाता था। यही वजह है कि शादी के 13 बाद अचानक इस कपल ने तलाक का फैसला किया तो हर कोई स्तब्ध रह गया था। इस समय कोरोना की महामारी के कारण सुजैन अपने बच्चों को समय देने के लिए रितिक के घर पर ही रह रही हैं। इन दिनों सुजैन जरूर रितिक के साथ रह रही हैं लेकिन दोनों के बीच रिश्ते खत्म होने के लेकर एक इंटरव्यू में सुजैन ने कहा था, हम अपने जीवन में उस स्टेज पर पहुंच गए थे, जहां हम दोनों ने मिलकर फैसला लिया था कि अब हमें अलग हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा था यह ज्यादा जरूरी है कि हम रिश्तों को लेकर बिल्कुल बेहतर समझ रखें। इसकी जगह की हम झूठ के रिश्ते में बने रहें। 'हम सबसे अच्छे दोस्त हैं' इस इंटरव्यू में सुजैन ने यह भी कहा था कि हम दोनों का रिश्ता भले ही खत्म हो गया हो लेकिन हम अब भी सबसे अच्छे दोस्त हैं। सुजैन ने कहा था कि इसी कारण से दोनों के बीच कोई गलतफहमी नहीं है। इस इंटरव्यू में सुजैन ने यह भी खुलासा किया था कि वे मोबाइल चैट के जरिए बहुत बातें करते हैं। इस समय रितिक के घर पर सुजैन सुजैन ने हालांकि यह जरूर कहा था कि बातें हो...