20 Years of Hera Pheri: अक्षय कुमार का वह गाना, जिसे रिलीज से ठीक पहले हटा द‍िया गया

बॉलिवुड इंडस्ट्री में जब भी कॉमिडी फिल्म की बात होगी तो '' का नाम जरूर आएगा। साल 2000 में आई डायरेक्टर प्रियदर्शन की इस फिल्म ने लोगों का खूब मनोरंजन किया और बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया। इस फिल्म में , सुनील शेट्टी, परेश रावल लीड रोल में थे। मंगलवार यानी 31 मार्च को फिल्म 'हेराफेरी' के 20 साल पूरे हुए हैं। आइए जानते हैं फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से... अक्षय कुमार के साथ रंभा का गाना 'हेराफेरी' मलयालम फिल्म 'रामजी राव स्पीकिंग' की रीमेक थी और यह अक्षय कुमार की पहली कॉमिडी फिल्म थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार और रंभा का गाना 'मुझसे मिलती है' होना था लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो रंभा फिल्म में नहीं थी और गाना भी फिल्म में नहीं था। इस गाने को फिल्म के प्रमोशन में भी दिखाया गया। इस गाने को उदित नारायण और अल्का याज्ञनिक ने गया था। स्टारकास्ट में हुआ बदलाव फिल्म 'हेराफेरी' की स्टारकास्ट में भी बदलाव किया गया था। पहले इस फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त, परेश रावल और करिश्मा कपूर को फाइनल किया गया था लेकिन बाद में यह स्टारकास्ट बदली गई। संजय दत्त अपने कोर्ट केस के चक्कर में फिल्म नहीं कर पाए और इसके बाद यह रोल सुनील शेट्टी को मिला था। रवीन टंडन की जगह नम्रता शिरोडकर करिश्मा कपूर को फिल्म 'हेराफेरी' में अपने रोल में कुछ खास नहीं लगा तो उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद तब्बू को फिल्म में लिया गया। फिल्म के गाने 'तुन तुनक तुन' वाले गाने पर डांस के लिए रवीना टंडन का नाम था लेकिन बाद में उनकी जगह नम्रता शिरोडकर को फिल्म में लिया गया।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ayXrho

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक