कोरोनाः विकी कौशल ने दिए 1 करोड़ रुपये, कटरीना कैफ ने भी मदद के लिए बढ़ाया हाथ

भारत में इस समय करोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है और इससे देश की अर्थव्यवस्था पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। देश की इस कठिन परिस्थिति में बॉलिवुड स्टार्स सामने आ रहे हैं और फंड डोनेट कर रहे हैं। बॉलिवुड में अक्षय कुमार ने सबसे पहले दान किया है और इसके बाद कई सिलेब्स भी वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए रुपये दान कर रहे हैं। अब इस लिस्ट में और का नाम जुड गया है। विकी कौशल ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी विकी कौशल ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डोनेशन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मैं अपने करीबी लोगों के साथ पूरे आराम से अपने घर में बैठा हुआ हूं। बहुत से ऐसे लोग भी हैं, जो इतने भाग्यशाली नहीं हैं। इस मुश्किल घड़ी में मैं पीएम-केयर्स और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपए का योनदान करने की घोषणा करता हूं। इसके आगे उन्होंने कहा कि हम सब इसमें एक साथ और इसे एक साथ जीतेंगे। आइए हम सब मिलकर स्वस्थ और मजबूत कल के लिए अपना योगदान करें। जय हिंद।' कटरीना कैफ ने नहीं बताई दान की रकम विकी कौशल के अलावा कटरीना कैफ ने भी पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में डोनेशन देने की घोषणा की है। ऐक्ट्रेस ने यह नहीं बताया कि वह कितनी धनराशि दान करने वाली हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'मैं पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने की घोषणा करती हूं। इस महामारी ने दुनिया में कष्ट और दर्द दिया है जिसे देखकर दुख होता है।' इन सिलेब्स ने भी किया दान बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड की शुरुआत की है। पीएम मोदी ने इस फंड के जरिए सहयोग करने की अपील की। इसके बाद अक्षय कुमार, वरुण धवन, शिल्पा शेट्टी, सारा अली खान, नाना पाटेकर, राजकुमार राव, रणदीप हुड्डा, कृति सैनन, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा सहित कई सिलेब्रिटीज ने डोनेशन देना शुरु किया।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2wPL02c

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक