संजय दत्त ने वीडियो शेयर कर फैंस से कहा- देश मुश्किल दौर में, मिलकर कोरोना को हटाना होगा इसलिए घर पर रहें
कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में डर का माहौल है। इसे देखते हुए ही भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है। लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपने घरों से बाहर न निकलें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से कोरोना रिलीफ फंड भी बनाया गया है जिसमें अब तक तमाम सिलेब्स ने डोनेशन दिया है। इस बीच ऐक्टर संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर फैंस के लिए एक वीडियो मेसेज शेयर किया है। ट्विटर पर शेयर किए गए 55 सेकंड के वीडियो में संजय लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे सरकार के निर्देशों को ध्यान से सुनें और घर में रहें। वह कहते हैं, 'हमारा देश एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है.. बहुत ही मुश्किल दौर से.. इसीलिए हम सबको एकसाथ मिलकर इस कोरोना वायरस को हमेशा के लिए हटाना पड़ेगा। अपने घर पर रहिए, अपनी फैमिली के साथ अच्छा वक्त बिताइए.. कोरोना वायरस को हटाना ही होगा।' कोविड-19 से बचने का एक ही तरीका पोस्ट पर दत्त ने कैप्शन दिया, 'घर में रहकर अपनी तरफ से हम जितना कर सकते हैं, उतना करें क्योंकि कोविड-19 से बचने का यही तरीका है।' बता दें, दूसरे बॉलिवुड स्टार्स की तरह संजय भी घर पर हैं और सभी सावधानियां बरत रहे हैं। कई सिलेब्स दे चुके हैं डोनेशन बता दें, अब तक तमाम बॉलिवुड स्टार्स ने कोरोना से लड़ने के लिए डोनेशन दिया है। इसमें अक्षय कुमार, प्रभास, कपिल शर्मा, सलमान खान, रजनीकांत जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3aFqSPb
Comments
Post a Comment