कोरोना: 25 करोड़ के डोनेशन पर अक्षय कुमार बोले- मेरी तरफ से नहीं, यह भारत मां को मेरी मां की ओर से है

कोरोना वायरस को लेकर भारत समेत पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है। इसके कारण बीते दिनों भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिनों का लॉकडाउन भी घोषित किया था। उन्‍होंने सभी देशवासियों से मदद की अपील की थी और PM-Cares Fund में सहयोग देने की बात कही थी। इसके बाद तमाम सिलेब्रिटीज आगे आए और डोनेशन किया। ऐक्‍टर अक्षय कुमार ने 25 करोड़ की राशि डोनेट की जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी काफी प्रशंसा की। अब इस मामले पर ऐक्‍टर का रिऐक्‍शन सामने आया है। अक्षय ने कहा, 'पहली बात तो यह है कि मैं कौन होता हूं चैरिटी या डोनेट करने वाला? दूसरी बात हम अपने देश को भारत मां कहते हैं, मेरा यह योगदान असल में मेरा नहीं है। यह मेरी मां की तरफ से भारत मां को योगदान है।' कोरोना से बुर्जुगों को खतरा, अक्षय ने किया मां का जिक्र कोरोना का खतरा बुजुर्गों को ज्‍यादा है, ऐसे में अक्षय ने इस बारे में बात करते हुए अपनी मां का जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'यह जरूरी है कि मैं यहां अपनी मां के बारे में बात करूं क्योंकि पूरी दुनिया में एक डर है कि सीनियर सिटिजंस को इस वायरस के कारण इग्नोर कर दिया जाएगा और उन्हें अकेला छोड़ दिया जाएगा। हम यह सोच भी कैसे सकते हैं? मेरी मां की जान जरूरी है, आपके मां-बाप की जान जरूरी है। चाहे हम कोई भी हों, एक-एक जान बचाना इस समय बेहद जरूरी है। मैंने सिर्फ इसकी तरफ एक छोटा सा फर्ज अदा किया है।' ट्विंकल ने की थी तारीफ अक्षय के डोनेशन की तारीफ उनकी पत्‍नी ट्विंकल खन्‍ना ने ट्विटर पर की थी। उन्‍होंने लिखा था, 'यह आदमी मुझे गर्व महसूस कराता है। जब मैंने पूछा कि इतना बड़ा अमाउंट... क्‍या वह श्‍योर हैं तो अक्षय ने कहा कि मैं कुछ नहीं था जब मैंने शुरुआत की थी और अब मैं इस पोजिशन में हूं, मैं उनके लिए कैसे मदद न करूं जिनके पास कुछ नहीं है।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2xxFq4E

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक