पीएम केयर्स फंड में दान, शिल्पा शेट्टी और बादशाह से आगे निकले सब्यसाची
कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश की हालत गंभीर है और इस वक्त गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए फिल्म स्टार्स लगातार सामने आ रहे हैं। अब तक कई सितारे पीएम रिलीफ फंड में दान कर मदद का हाथ आगे बढ़ा चुके हैं, जिसमें अब कुछ और नाम जुड़े हैं, जिसमें शिल्पा शेट्टी और बादशाह भी हैं। याद दिला दें कि पिछले दिनों अक्षय कुमार ने पीएम केयर फंड्स् में 25 करोड़ योगदान की घोषणा कर चुके हैं। शिल्पा शेट्री ने ट्वीट कर कहा है, 'इंसानियत के लिए, देश के लिए और अपने उन साथियों के लिए जिन्हें हमारे मदद जरूरत है, यही समय है जब हम उनके लिए कुछ कर सकते हैं। मैंने और राज कुंद्रा ने पीएम केयर्स फंड में 21 लाख रुपए दान किए। सागर में हर एक बूंद का महत्व होता है, इसलिए मैं आप सबसे इस घड़ी में मदद की अपील करती हूं #IndiaFightsCorona @PMOIndia' शिल्पा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और इन दिनों क्वॉरंटीन लाइफ की तस्वीरें और वीडियो भी शलगातार शेयर कर रही हैं। उनके पोस्ट पर लोग बार-बार यह सवार कर रहे थे कि उन्होंने अब तक केयर फंड्स में डोनेशन क्यों नहीं दिया है। शिल्पा शेट्टी के अलावा सिंगर और रैपर बादशाह ने भी पीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपए देने की बात कही है। हालांकि, उन्होंने ट्वीट करते हुए इसे अपना छोटा सा योगदान बताया है और लिखा है कि हम साथ मिलकर इसपर जीत पा सकते हैं। इन सबके अलावा बॉलिवुड डिजाइन सब्यसाची भी 1.5 करोड़ दान की घोषणा कर चुके हैं, जिसमें 1 करोड़ पीएम रिलीफ फंड में और 50 लाख मुख्यमंत्री रिलीफ फंड, पश्चिम बंगाल में देने की बात कही है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/39tAZos
Comments
Post a Comment