प्रतीक बब्बर और उनकी पत्नी सान्या सागर के बीच खटपट?

बॉलिवुड के दिग्गज ऐक्टर राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे ने जनवरी 2019 में के साथ शादी की थी। शादी से पहले इस कपल ने कुछ सालों तक खुद को डेट भी किया था। हालांकि शादी के एक साल बाद ही दोनों के रिश्तों में खटास आने की खबर है। लगता है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। अलग रह रहे हैं प्रतीक और सान्या कुछ हालिया मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले कुछ समय से प्रतीक और सान्या एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। लगता है कि दोनों के बीच किसी चीज को लेकर काफी मनमुटाव है। हालांकि जब प्रतीक से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके और सान्या के बीच सबकुछ ठीक है। हालांकि इन खबरों को तब और हवा मिली जब बब्बर परिवार के कई फंक्शंस से सान्या गायब रहीं। से हनीमून की तस्वीरें की डिलीट अब खबर आ रही है कि सान्या और प्रतीक ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। यहां तक कि प्रतीक ने अपने अकाउंट से अपनी हनीमून की तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं। हालांकि इस बारे में भी प्रतीक ने कोई सफाई नहीं दी है। माना जा रहा है कि यह कपल अभी अपने रिश्ते के बारे में कोई बात नहीं करना चाहता है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं सेमी-न्यूड तस्वीरें इससे पहले यह कपल शादी के बाद तब चर्चा में आ गया था जबकि शादी के तुरंत बाद वैलंटाइंस डे पर कपल ने इंस्टाग्राम पर सेमी न्यूड तस्वीरें पोस्ट की थीं। उस तस्वीर में प्रतीक और सान्या दोनों ने शर्टलेस पोस करते हुए मिरर सेल्फी ली थी। बता दें कि प्रतीक ने सान्या के साथ अपनी शादी को अपनी जिंदगी की सबसे अच्छी चीज बताया था। प्रतीक बब्बर ड्रग अडिक्ट रह चुके हैं और उनका कहना था कि सान्या के कारण एक बार फिर उनका जीवन पटरी पर लौटा था। अब देखना है कि यह कपल एक साथ रहता है या नहीं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/33WfbAU

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक