विकी कौशल ने शेयर किया ऐसा वीडियो, कई बार देखने का करेगा मन
कोरोना वायरस के कारण भारत में इस समय 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है और लोग अपने घर पर रह रहे हैं। वहीं, फिल्मों की शूटिंग्स बंद होने से फिल्म स्टार्स भी अपने घर पर हैं और फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं। इसके साथ ही वह अपने से जुड़े अपडेट्स सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। अब ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आपकी मुस्कुराहट नहीं रुक पाएगी। विकी कौशल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो ऐक्टर विकी कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह एक छोटी सी बच्ची के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो इंटरनेट वायरल हो रहा है। आप भी इसको देखते ही मुस्कुरा देंगे। विकी कौशल ने किया 1 करोड़ रुपये का दान बता दें कि कि देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में फिल्म स्टार्स अपना सहयोग दे रहे हैं। इस कड़ी में अब विकी कौशल का नाम जुड गया है। उन्होंने पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपए का योनदान करने की घोषणा की है। विकी कौशल की अपकमिंग फिल्म वर्कफ्रंट की बात करें तो विकी कौशल आखिर बार फिल्म 'भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप' में नजर आए थे। ऐक्टर की अपकमिंग फिल्मों में 'सरदार उधम सिंह' और 'तख्त' शामिल है। 'सरदार उधम सिंह' अगले साल 15 जनवरी को रिलीज होगी। वहीं, मल्टीस्टारर 'तख्त' की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2R04PLf
Comments
Post a Comment