कोरोना से फाइट में उतरे करीना कपूर और सैफ अली खान, ऐक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखी यह बात
कोरोना वायरस के कारण भारत सहित पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है और सभी इसके बचाव के लिए अपने स्तर पर कोशिश में लगे हुए हैं। इस वायरस अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है। देश की इस मुश्किल घड़ी में बी-टाउन इंडस्ट्री के अपना बड़ा दिल दिखा रहे हैं और डोनेशन दे रहे हैं। अब और ने दान देने की घोषणा की है। बताते चलें कि बॉलिवुड के स्टार्स पीएम-केयर्स फंड में अपना डोनेशन दे रहे हैं। वहीं, करीना कपूर ने अपनी पोस्ट में उसका जिक्र नहीं किया है। दोनों स्टार्स ने रकम का नहीं किया खुलासा करीना कपूर ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा, 'इस तरह की मुश्किल घड़ी में, हमें एक साथ आने और एक दूसरे की मदद करने की जरूरत है। हम दोनों ऐसा करने की दिशा में कदम उठाते हैं और हम यूनिसेफ, गिव इंडिया और इंटरनेशनल असोसिएशन ऑफ ह्यूमन वैल्यूज (आईएएचवी) को सपॉर्ट करने का संकल्प लेते हैं। हम भी उन लोगों से ऐसा करने का अपील करते हैं जो ऐसा कर सकते हैं। हम सब एक हैं। जयहिंद। करीना, सैफ और तैमूर' बताते चलें कि इस स्टार्स ने यह नहीं बताया कि वह कितना फंड डोनेट कर रहे हैं। इन बॉलिवुड सिलेब्स ने दिखाया बड़ा दिल बॉलिवुड इंडस्ट्री में अक्षय कुमार, वरुण धवन, शिल्पा शेट्टी, सारा अली खान, नाना पाटेकर, राजकुमार राव, रणदीप हुड्डा, कृति सैनन, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, विकी कौशल, कटरीना कैफ सहित कई सिलेब्रिटीज ने डोनेशन देना शुरु किया। इसके अलावा साउथ सिनेमा के स्टार्स ने भी दिल खोल कर दान किया है। भारत में कोरोना पीड़ित का आंकड़ा भारत में कुल 1,251 मामले हैं। इस बीमारी से 102 लोग ठीक हो गए हैं। कुल 49 विदेशी भी इस बीमारी से पीड़ित हैं। अबतक 32 ने कोरोना से जान गंवाई है। भारत सरकार की तरफ से लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है, फैलने से रोकने के लिए कई कदम भी उठाए गए हैं। इसके साथ ही विदेशों में फंसे भारतीयों को भी सरकार वापस ला रही है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/33Z8nCt
Comments
Post a Comment