सलमान खान के कजिन भाई अब्दुल्ला की मौत, ग़म में डूबे ऐक्टर ने कहा- हमेशा तुम्हें प्यार
जहां पूरा देश कोरोना की वजह से खौफ में है, ऐसे में बॉलिवुड से एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है। सलमान खान के भांजे अब्दुल्ला खान के मौत की खबर सामने आई है और इस खबर से उन्हें जानने वाले सभी हैरान हैं। सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अब्दुल्ला के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर शोक जाहिर किया है। बता दें कि अब्दुल्ला को हेल्थ से जुड़ी परेशानियों के बाद कुछ दिनों पहले ही कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी मौत का कोरोना से कोई कनेक्शन नहीं है, बल्कि कहा जा रहा है कि फेफड़े में कैंसर की वजह से उनकी मौत हुई है। बता दें कि अब्दुल्ला सलमान के पिता सलीम खाम की छोटी बहन यानी उन्की बुआ के बेटे थे। इस खबर से पूरा परिवार शोक में है। कहते हैं सलमान और अब्दुल्ला साथ में फिटनेस ट्रनिंग किया करते थे और दोनों की बॉन्डिंग जबरदस्त थी। सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर अब्दुल्लाह के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'हम हमेशा तुम्हें प्यार करेंगे।' बता दें कि अब्दुल्लाह वैसे तो किसी फिल्म में नजर नहीं आए, लेकिन सलमान अक्सर उनके साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर किया करते थे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2US0KKd
Comments
Post a Comment