Posts

Showing posts from May, 2020

Wajid Khan के निधन की वजह, जो बॉलिवुड का एक और चमकता सितारा निगल गया

Image
बॉलिवुड की साजिद-वाजिद की एक हिट म्यूजिक जोड़ी आज बिखर चुकी है। वाजिद ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। इतनी कम उम्र में उनके दुनिया छोड़ जाने की वजह से सभी शोक में हैं। बॉलिवुड के लिए यह खबर काफी शॉकिंग है, क्योंकि इससे पहले उनके बीमार होने की किसी तरह की खबर नहीं आई थी और अचानक निधन के खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया है। इस वक्त फैन्स उनके निधन की वजह जानना चाह रहे। वैसे तो वाजिद के निधन की वजह किडनी की तकलीफ बताई जा रही है, लेकिन साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि किडनी के इलाज के दौरान जब उनका कोरोना टेस्ट किया गया तो यह रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। बताया गया है कि वह पिछले एक हफ्ते से कोरोना पॉजिटिव थे। हालांकि उनकी तबीयत 31 मई की दोपहर अचानक खराब हो गई। कहा गया कि उन्हें किडनी की तकलीफ के बाद उन्हें हॉस्पिटलाइज किया गया था। हालांकि, यहां यह भी बता दें कि किडनी के इलाज के लिए वह पहले भी कई बार अस्पताल में एडमिड हो चुके थे। रविवार दोपहर जब वाजिद खान की हालत ज्यादा खराब हुई तब उनके वेंटिलेटर पर होने की खबरें आईं। इसके अलावा बताया जा रहा है कि वाजिद पिछले कई सालों से किडनी के अलाव...

बसों के बाद अब ट्रेन से भी प्रवासी मजदूरों को घर भेज रहे हैं सोनू सूद

Image
कोरोना वायरस के कारण हुए से सबसे ज्यादा परेशानी प्रवासी मजदूरों को उठानी पड़ी है। इस परेशानी की घड़ी में बॉलिवुड ऐक्टर इन प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। सोनू ने अब तक हजारों प्रवासी मजदूरों को अपने खर्च पर बसों के जरिए घर भेजा है। अब मजदूरों को घर भेजने में सोनू उनके ट्रेन का सहारा भी ले रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार 31 मई की रात सोनू सूद को ठाणे स्टेशन पर देखा गया था। यहां से उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेन में 800 से ज्यादा मजदूर रवाना हुए जिन्हें सोनू सूद पहले बस से भेजने वाले थे। ये मजदूर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई शहरों के रहने वाले हैं। सोनू के साथ प्रवासी मजदूरों को घर भेजने में मदद कर रहीं नीति गोयल ने बताया कि पहले इन मजदूरों को बसों से भेजा जाने वाला था लेकिन स्पेशल ट्रेन की घोषणा होने के बाद इन्हें ट्रेन से भेजा गया। इन मजदूरों का यात्रा खर्च भी भारतीय ने उठाया है। बता दें कि सोनू सूद ने इससे पहले हजारों मजदूरों को मुंबई से देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजने के अलावा केरल में फंसी 177 लड़कियों को एयरलिफ्ट करके भुवनेश्वर भी पहुंचाया था। पिछले दिनों...

म्यूजिक डायरेक्टर ही नहीं सिंगर भी थे वाजिद खान, इन 10 गानों ने चमकाया था करियर

Image
फिल्म जगत ने अपने एक और चेहरे को हमेशा के लिए खो दिया है। वाजिद खान के निधन के बारे में सुनकर इस वक्त सभी हैरान हैं। केवल 42 साल की उम्र में इस तरह उनके अलविदा कहने से हर कोई हैरान है। रविवार 31 मई को तबीयत बिगड़ी और उन्हें फौरन हॉस्पिटलाइज किया गया। नौबत वेंटिलेटर पर रखने की आ गई। बताया जाता है कि इलाज के दौरान टेस्ट में वाजिद कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए। इस वक्त बॉलिवुड गहरे सदमे में है। हाल ही में इरफान खान और फिर ऋषि कपूर के निधन से अभी उबरे भी नहीं थे कि एक बड़ा धक्का फिर लग चुका है। वैसे तो साजिद-वाजिद अपने म्यूजिक कम्पोज़ के बेहतरीन टैलंट को लेकर जाने जाते थे, लेकिन यहां हम आपको उनके उन गानों की झलकियां दिख रहे हैं, जिसमें साजिद ने अपनी आवाज दी है। जी हां, बेहतरीन म्यूजिक लिरिसिस्ट, डायरेक्टर होने के साथ-साथ वह शानजदार सिंगर भी थे। अपने 22 साल के करियर में उन्होंने कई बेहतरीन गाने गाए हैं। आइए, एक नजर बॉलिवुड को दिए उनके बेहतरीन म्यूजिक पर, जिनमें उन्होंने अपना आवाज का जमकर जादू चलाया है। बताया जा रहा है कि किडनी की समस्या से वह लंबे समय से जूझ रहे थे। इसके इलाज के लिए वह पहले भी...

नहीं रहे वाजिद खान, शोक में डूब गया है पूरा बॉलिवुड

Image
बॉलिवुड के नामी म्यूजिक डायरेक्टर्स में से एक वाजिद खान अब हमारे बीच नहीं रहे। म्यूजिक की दुनिया में साजिद-वाजिद काफी पॉप्युलर जोड़ी थी, जो अब टूट चुकी है। हाल ही में वाजिद ने लॉकडाउन के दौरान रिलीज हुए सलमान खान के गाने 'प्यार करो ना' और 'भाई भाई' गानों को उन्होंने ही कम्पोज़ किया था। 42 साल की अचानक उनके इस तरह निधन से फैन्स और इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोग हैरान हैं। बॉलिवु़ड सितारों में से कइयों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रियंका चोपड़ा, परिणीत चोपड़ा,सलीम मर्चेंट, सोनू निगम, मीका सिंह, वरुण धवन जैसे तमाम सिलेब्रिटीज़ ने भी वाजिद खान के निधन पर दुख जताया है। प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर कहा, 'भयानक समाचार, एक बात जो मुझे हमेशा याद रहेगी वह है वाजिद भाई की हंसी। उनका हमेशा मुस्कुराते रहना, बहुत जल्दी चले गए। उनके परिवार और शोक व्यक्त करने वाले लोगों के प्रति मेरी संवेदना। आपकी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त। आप मेरे विचारों और प्रार्थना में हो।' वाजिद खान के निधन पर सिंगर सलीम मर्चेंट ने गहरा शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'साजिद-वाजिद ...

कोविड 19: नहीं रहे सलमान खान के फेवरेट म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान

Image
बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान के सबसे करीब रहे म्यूजिक डायरेक्टर का निधन हो गया है। वाजिद को मुंबई के चेम्बूर स्थित अस्पताल में किडनी की गंभीर समस्या के चलते एडमिट किया गया था। वाजिद वेंटिलेटर पर थे, 31 मई की दोपहर वाजिद की तबियत बेहद सीरियस हो गई थी और उनकी गंभीर तबियत को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी। वाजिद, पिछले कई सालों से किडनी के अलावा हार्ट की समस्या से भी जूझ रहे थे। सिंगर तोशी सबरी ने नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से हुई बातचीत में वाजिद खान के निधन की खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'जी हां वाजिद भाई अब हमारे बीच नहीं हैं। मैं अभी घर से निकल रहा हूं, वह चेम्बूर स्थित अस्पताल में भर्ती थी।' बता दें, वाजिद किडनी की समस्या से काफी समय से जूझ रहे थे, लगातार उनका इलाज चल रहा था। किडनी के इलाज के लिए वह पहले भी कई बार अस्पताल में एडमिड हो चुके थे। आज दोपहर जब वाजिद खान की हालत ज्यादा खराब हुई, तब यह भी खबर सामने आई कि वह वेंटिलेटर में हैं। हालांकि वाजिद के निधन की वजह उनके किडनी की समस्या बताई जा रही है। किडनी के इलाज के दौरान जब वाजिद खान का कोरोना टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट में कोरोना ...

जितेंद्र ने तुषार और एकता को बताया खुद से बेहतर पैरंट

Image
बॉलिवुड के वेटरन ऐक्टर लॉकडाउन का समय अपने बच्चों और नाती-पोतों के साथ बिता रहे हैं। एक ऑनलाइन पोर्टल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान तुषार कपूर और एकता कपूर को अपने बच्चों की देखभाल करते हुए देखने का मौका मिला है। इसके साथ जितेंद्र ने कहा कि उन्हें लगता है कि उनके बच्चें उनसे बेहतर माता-पिता हैं। फिल्मों की शूटिंग के कारण बच्चों को नहीं दे पाया समय जितेंद्र ने स्वीकार किया कि जब एकता और तुषार छोटे थे तो वह दिन में तीन शिफ्टों में शूटिंग व्यस्त रहते थे। क्योंकि बहुत सी फिल्में एक साथ शूट होती थीं और बहुत ज्यादा यात्राएं करनी होती थीं। इसलिए बच्चों के लिए समय नहीं बचता था। हालांकि, उनकी फैमिली उनको समझती थी। दोनों बखूबी निभा रहे हैं जिम्मेदारी जितेंद्र ने आगे कहा कि जब उन्होंने तुषार कपूर और एकता कपूर का अपने बच्चों के लिए समर्पण देखा तो उन्हें पता चला कि सिंगल पैरंट होने के बावजूद भी वह अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। यह सब देखकर उन्हें महसूस होता है कि वह एक बुरे पिता थे। हालांकि, अब उनसे सीख रहा हूं। एकता और तुषार के बेटे सरोगेसी से हुए हैं लॉकडाउन में जितें...

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर, महाराष्ट्र सरकार ने दी शूटिंग की सशर्त इजाजत

Image
कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के चलते दो महीने से अधिक समय से बंद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने फिल्म, टीवी सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग के लिए सशर्त इजाजत दे दी है। हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ हुई बैठक में फिल्म, टीवी सीरियल निर्माताओं ने शूटिंग को इजाजत देने की मांग की थी। गाइडलाइंस का करना होगा पालन फिल्म, टीवी सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग से पहले संबंधित विभाग से इजाजत लेनी होगी और सभी गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और सावधानी सहित तमाम उपायों को भी ध्यान में रखना होगा। रोजाना करोड़ो रुपये का नुकसान बता दें कि सीएम उद्धव ठाकरे के साथ हुई इस बैठक में फिल्म निर्माता नितीन वैद्य ने बताया था कि कोरोना संकट के कारण इंडस्ट्री का रोजाना करोड़ों का नुकसान हो रहा है। एक अनुमान के मुताबिक केवल टीवी इंडस्ट्री में ही हर साल 30 हजार से ज्यादा एपिसोड्स का निर्माण किया जाता है। ऐसे में टीवी इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं। किराए में छूट दिए जाने पर विचार उद्धव...

अक्षय कुमार ने फ्लाइट बुक करवाने की खबर को किया खारिज, कहा- बहन ने लॉकडाउन के बाद से नहीं की यात्रा

Image
एक दिन पहले खबरें आई थीं कि बॉलिवुड ऐक्टर ने अपनी बहन और उनके दो बच्चों को मुंबई से दिल्ली भेजने के लिए पूरी फ्लाइट बुक करवाई है। वहीं, अब अक्षय कुमार ने इन खबरों को सिर खारिज कर दिया है और लीगल ऐक्शन लेने की बात कही है। शुरू से आखिर तक फेक है खबर अक्षय कुमार ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मेरी बहन और उसके दो बच्चों के लिए एक चार्टर फ्लाइट बुक कराने की खबर शुरू से आखिर तक फेक है। उसने के बाद से कहीं भी यात्रा नहीं की है और उसके सिर्फ एक बच्चा है! झूठी और मनगढ़ंत खबरों के लिए लीगल ऐक्शन लेने कि लिए विचार कर रहा हूं।' फ्लाइट में सिर्फ चार लोग खबरों में बताया गया कि अक्षय कुमार कोरोना वायरस के दौरान कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते थे इसलिए उन्होंने पूरी फ्लाइट बुक कर ली। मुंबई से दिल्ली के लिए बुक की गई इस फ्लाइट में सिर्फ चार लोगों ने यात्रा की। इसमें अल्का भाटिया और उनके दो बच्चे और उनकी मेड शामिल है। कोरोना के खिलाफ अक्षय कुमार का योगदान बता दें कि अक्षय कुमार कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अपना योगदान दिया है। उन्होंने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़, बीएमसी में तीन करो...

फैन की बदली जिंदगी तो कार्तिक आर्यन को दिया क्रेडिट, बदले में ऐक्‍टर ने मांगी रॉयल्‍टी

Image
बॉलिवुड के लेटेस्‍ट हार्टथ्रोब कार्तिक आर्यन ने हाल ही में एक कूल फैन आर्ट शेयर की थी। इसे उन्‍होंने अपना डिस्‍प्‍ले पिक्‍चर भी बनाया था। इस तरह उन्‍होंने आर्टिस्‍ट की लाइफ ही बदल दी। अब ग्राफिक आर्टिस्‍ट ने अपने आर्टवर्क की एक और तस्‍वीर शेयर की। इसके साथ उन्‍होंने लिखा, 'कार्तिक के मेरे काम को रीपोस्‍ट किए हुए 2 महीने हो गए। उसके बाद से मेरी लाइफ कुछ ही सेकंड्स में बदल गई।' कार्तिक का मजेदार जवाब इस पर ऐक्‍टर ने आर्टिस्‍ट को मजेदार जवाब दिया। उन्‍होंने कॉमेंट में लिखा, 'रॉयल्‍टी चाहिए मुझे और लॉयल्‍टी भी।' रॉयल्‍टी के साथ उन्‍होंने मनीबैग वाला इमोटिकॉन भी यूज किया। इन फिल्‍मों में दिखेंगे कार्तिक बता दें, कार्तिक पिछले कुछ महीनों से लगातार सोशल मीडिया पर अपने चुटीले जवाबों को लेकर सुर्खियों में हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक की झोली में कई सारे इंट्रेस्‍टिंग प्रॉजेक्‍ट्स हैं। वह आने वाले समय में 'भूल भुलैया 2' और 'दोस्‍ताना 2' जैसी फिल्‍मों में दिखेंगे। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, ...

सलीम खान ने पूरी की थी बेटे सलमान खान की सजा, दिलचस्‍प है ये स्‍कूली किस्‍सा

Image
यह तो जगजाहिर है कि सलीम खान अपने बच्‍चों से कितना प्‍यार करते हैं। पर्सनल लाइफ हो या प्रफेशनल, सलमान के हर अच्‍छे-बुरे वक्‍त में वह साथ खड़े रहे हैं। यही नहीं, एक बार तो सलमान की सजा भी सलीम खान ने अपने ऊपर ले ली थी और उनकी क्‍लासरूम के बाहर खड़े हो गए थे। जी हां, सलमान ने द कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड में बताया था कि अक्‍सर स्‍कूल में उन्‍हें सजा मिला करती थी। ऐसी ही एक घटना को याद करते हुए ऐक्‍टर ने बताया कि एक बार उन्‍हें क्‍लासरूम के बाहर सजा के तौर पर फ्लैगपोल के नीचे खड़ा होना था। इसी दौरान उनके पिता सलीम खान काम से लौट रहे थे और उन्‍होंने सलमान को बाहर खड़ा देखा तो पूछा कि ऐसा क्‍या किया जो सजा मिली। फीस नहीं जमा होने के कारण खड़े किए गए बाहर इस पर सलमान ने बताया कि उन्‍होंने कुछ नहीं किया मगर फिर भी उन्‍हें पूरा दिन क्‍लास के बाहर खड़ा रहने के लिए कह दिया गया। जब सलीम खान ने इस बारे में प्रिंसिपल से पूछा तो उन्‍होंने बताया कि सलमान की फीस नहीं जमा है और इसीलिए उन्‍हें सजा मिली है। सलमान की सजा पिता ने ली इस पर सलीम खान ने प्रिंसिपल से कहा कि फीस सलमान को नहीं, उन्‍हें जमा क...

अमिताभ बच्‍चन ने कहा- जितना लॉकडाउन में सीखा, उतना 78 वर्षों में न सीख सका

Image
कोरोना वायरस के कारण पिछले कई महीनों से चले रहे लॉकडाउन के कारण दुनिया रुक सी गई है। भारत में भी इसका तगड़ा असर देखने को मिला। हालांकि, अब केंद्र सरकार भारत में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन में छूट दे रही है। इस बीच सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन ने लॉकडाउन पर एक ट्वीट किया है। बिग बी ने लिखा, 'इस लॉकडाउन के काल में जितना मैंने सीखा, समझा और जाना, उतना मैं अपने 78 वर्षों के जीवनकाल में न सीख सका, न समझ सका और न ही जान सका! इस सच्चाई को व्यक्त करना, इसी सीख, समझ और जानने का परिणाम है!' फैंस दे रहे तरह-तरह के रिऐक्‍शन्‍स अमिताभ के इस ट्वीट पर फैंस तरह-तरह के रिऐक्‍शन्‍स दे रहे हैं। बता दें, बिग बी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और फोटोज व वीडियोज शेयर करते रहते हैं। इन फिल्‍मों में नजर आएंगे अमिताभ प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो अमिताभ अब 'गुलाबो सिताबो', 'झुंड', 'चेहरे' और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्‍मों में नजर आएंगे। इन फिल्‍मों का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाच...

लॉकडाउनः मुक्तेश्वर के जंगलों में घूमती दिखीं नीना गुप्ता, बोलीं- मजा आ रहा है

Image
वेटरन ऐक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अपने से जुड़े वीडियोज और फोटोज फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह लॉकडाउन के दौरान मुक्तेश्वर के जंगल में घूमते हुए और इंजॉय करते हुए नजर आ रही हैं। लिखा- नजर मत लगाना नीना गुप्ता ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह कह रही हैं, 'मैं मुक्तेश्वर के जंगल में सड़क पर घूम रही हूं। कोई नहीं यहां पर है और कितना सुंदर नजारा है। मजा आ रहा है।' इस विडियो के साथ लिखा, 'नजर मत लगाना।' शेयर कर रही हैं जुगाड़ वाले वीडियोज नीना गुप्ता ने पिछले दिनों अपने जुगाड़ वाले वीडियोज शेयर किए हैं। उन्होंने गर्मी से बचने के लिए अपने पैंट काटकर छोटी कर ली। वहीं, जब बालों को कलर करने के लिए ब्रश नहीं मिला तो उन्होंने पेंटिंग ब्रश का इस्तेमाल किया। नीना गुप्ता की फिल्म नीना गुप्ता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म 'पंगा' में नजर आई थीं। इस फिल्म में कंगना रनौत लीड रोल में हैं। बताते चलें कि उनकी फिल्म ...

सोनू सूद ने मजदूरों को किया आगाह, मेरे नाम पर पैसा मांगने वालों की करें शिकायत

Image
ऐक्टर मुंबई से प्रवासी मजदूरों को बसों के जरिए उनके घर भेज रहे हैं। ये लोग लॉकडाउन के चलते मुंबई में फंसे हुए थे। अब तक वह हजारों की संख्या में प्रवासियों को घर पहुंचाने में मदद कर चुके हैं। वहीं, सोनू सूद ने लोगों को आगाह किया है कि अगर कोई घर भेजने के लिए उनके नाम पर पैसा मांगे तो इसकी तुरंत शिकायत करें। रिपोर्ट करने के लिए कहा सोनू सूद ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'दोस्तों, जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहें हैं वो बिल्कुल निःशुल्क है। आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे तो मना कर दीजिए और तुरंत हमें या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए।' कड़ी मेहनत कर रहे हैं सोनू सूद बता दें कि सोनू सूद लगातार जरूरतमंदो की मदद कर रहे हैं। इसके साथ ही वह उन लोगों के मैसेज और ट्वीट के जवाब भी दे रहे हैं, जो लोग उन्हें सहायता के लिए याद कर रहे हैं। इसके लिए वह 18-18 घंटे काम कर रहे हैं। सोनू सूद का कहना है कि वह जब तक हर एक प्रवासी मजदूर उसके घर नहीं पहुंच देते, अपनी मुहिम को जारी रखेंगे। कई बड़े नेता कर चुके तारीफ सोनू सूद ने हाल ही में केरल के एर्नाकुलम में फ...

ये जवानी है दीवानी: दीपिका पादुकोण ने शेयर कीं लुक टेस्ट की तस्वीरें, रणबीर कपूर को याद

Image
और रणबीर कपूर की फिल्म '' को 7 साल पूरे हो चुके हैं। दीपिका ने इस मौके को फिल्म के डायलॉग और लुक टेस्ट की तस्वीरों के साथ याद किया है। दीपिका को याद आए पुराने दिन 7 साल पहले अयान मुखर्जी की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' दीपिका और रणबीर ने अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से फैंस को दीवाना बनाया था। फिल्म के इस माइलस्टोन को टच करने पर दीपिका ने पुराने दिन याद किए हैं। उन्होंने रणबीर के साथ फर्स्ट लुक टेस्ट की तस्वीरें पोस्ट की हैं। हालांकि उनके से बढ़कर उनकी केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया था। दीपिका ने तस्वीरों के साथ कैप्शन दिया है, हमारा पहला लुक टेस्ट 'यादें मिठाई के डिब्बे की तरह होती हैं... एक बार खुला तो सिर्फ एक टुकड़ा नहीं खा पाओगे- नैना तलवार' रणबीर को किया याद साथ में उन्होंने अयान मुखर्जी, रणबीर कपूर को भी याद किया है। दीपिका ही नहीं करण जौहर ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस फिल्म के कुछ सीन्स शेयर करके पुरानी यादें ताजा की हैं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift...

डायरेक्टर मोहित सूरी ने पूरा किया 'मलंग 2' की स्क्रिप्ट का पहला ड्राफ्ट

Image
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में भले ही बॉलिवुड के कामकाज रुके पड़े हों लेकिन इंडस्ट्री के लोग लगातार काम में लगे हुए हैं। फिल्ममेकर ने भी लॉकडाउन में खुद को बिजी कर रखा है। मोहित सूरी की पिछली फिल्म 'मलंग' रिलीज हुई थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। अब मोहित इसके सीक्वल '' की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और उन्होंने इसका फर्स्ट ड्राफ्ट तैयार भी कर लिया है। मोहित सूरी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए मशहूर इंग्लिश फिल्म डायरेक्टर अलफ्रेड हिचकॉक का एक कोट शेयर किया, 'एक बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए आपके पास 3 चीजें: स्क्रिप्ट, स्क्रिप्ट और स्क्रिप्ट होने चाहिए।' बता दें कि इससे पहले ही फिल्म के प्रड्यूसर अंकुर गर्ग ने बताया था कि 'मलंग' के सीक्वल की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। मोहित के साथ यह स्क्रिप्ट लिखने में फिल्ममेकर लव रंजन भी मदद कर रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही इस सीक्वल के बारे में मोहित और सूचना देंगे। बता दें कि 7 फरवरी 2020 को रिलीज हुई इस थ्रिलर फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर, दिशा पाटनी और कुणाल खेमू मुख्य भूमिकाओं में थे...

ट्विटर पर वापस आईं जायरा वसीम, बताया क्यों डिऐक्टिवेट किया था अकाउंट

Image
बीते कुछ वक्त से का नाम किसी न किसी कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़ रहा है। रीसेंटली टिड्डियों को 'अल्लाह का कहर' बताने पर ट्रोल हुईं जायरा ने अपना ट्विटर अकाउंट डिऐक्टिवेट कर दिया था। अब उन्होंने इसे वापस ऐक्टिवेट कर लिया है। 'दंगल गर्ल' जायरा वसीम ने बीते दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स डिऐक्टिवेट कर दिए थे। वह अब फिर से सोशल मीडिया पर वापस आ गई हैं। उन्होंने ट्वीट किया था टिड्डियों सहित और जो भी आपदाएं आ रही हैं वह पाप और बुरे कर्मों का नतीजा है। जायरा अब ट्विटर पर वापस आ गई हैं। एक यूजर ने ट्वीट किया था कि जायरा ने अकाउंट क्यों डिऐक्टिवेट किया इस पर उन्होंने जवाब दिया, क्योंकि मैं भी दूसरों की तरह इंसान हूं, जब मेरे सिर और आसपास का शोर हद पार कर जाए तो मुझे हर चीज से ब्रेक लेने की अनुमति है :) ट्रोल होने पर डिऐक्टिवेट कर दिया था अकाउंट बता दें कि जायरा ने टिड्डियों को लेकर जो ट्वीट किया था उससे लोग नाराज होकर उन्हें ट्रोल करने लगे थे। इसके बाद उनका अकाउंट डिऐक्टिवेट हो गया। लोगों ने इस पर भी सवाल उठाए थे कि उन्होंने अकाउंट डिऐक्टिवेट क्यों कर दिया। ऐक्टिंग छोड़ने का कर चुक...

आपकी हंसी नहीं रुकेगी सारा और इब्राहिम अली खान का यह वीडियो देखकर

Image
लॉकडाउन होने के कारण ज्यादातर बॉलिवुड सिलेब्रिटीज अपने घरों पर हैं और सोशल मीडिया पर अपने पुराने वीडियोज शेयर कर रहे हैं। तो वैसे भी अपने काफी पुराने अक्सर शेयर करती ही रहती हैं। सारा का ऐसा ही एक पुराना वीडियो हाल में सोशल मीडिया पर सामने आया है। सारा इसमें अपने भाई के साथ दिखाई दे रही हैं और इस वीडियो को देखकर निश्चित तौर पर आपकी हंसी छूट जाएगी। यह वीडियो काफी पुराना लग रहा है जिसमें सारा और इब्राहिम गला फाड़कर और छाती पीटकर रोने की ऐक्टिंग कर रहे हैं। सारा के साथ इब्राहिम को ऐक्ट करते देखते हुए ऐसा लगता है कि वह भी कभी बॉलिवुड में ऐक्टिंग डेब्यू कर सकते हैं। सारा को छाती पीटकर रोता देख इब्राहिम अपनी हंसी रोकने की भी कोशिश कर रहे हैं। देखें, यह मजेदार वीडियो: वैसे बता दें कि सारा के ये पुराने वीडियोज सोशल मीडिया में फैन्स के बीच काफी पसंद किए जाते हैं। पहले सारा का वजन काफी ज्यादा था और फिल्मों में आने के लिए उन्हें खासी मेहनत करनी पड़ी है। सारा ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें साफ दिख रहा है कि सारा ने खुद पर कितनी मेहनत की है। देखें, वीडियो वर्क फ्रंट की बात करें तो 'केदार...

चटनी बनाते वक्त ब्लेंडर से कट गई सान्या मल्होत्रा की उंगली, करनी पड़ी सर्जरी

Image
बीते दिनों ने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में वह अपने हाथ की सबसे छोटी उंगली में पट्टी लगाए दिखाई दे रही थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो बीते दिनों ब्लेंडर से उनकी उंगली कट गई। पट्टी बांधें नजर आईं सान्या मल्होत्रा बीते दिनों सान्या मल्होत्रा ने अपनी पट्टी बंधी उंगली के साथ तस्वीर शेर की थी। इस तस्वीर के साथ कैप्शन था, कुछ बेहद क्रेजी 9 दिनों के बाद मैं फिर से बनी अपनी छोटी उंगली के साथ वापस हूं... लंबी कहानी छोटी उंगली।' मुंबई मिरर की रिपोर्ट की मानें तो लॉकडाउन के दौरान सान्या का घर पर ही खतरनाक एक्सिडेंट हो गया। 14 मई को उनके ब्लेंडर में कुछ खराबी आ गई। सान्या के करीबी सोर्स ने बताया कि वह चटनी बना रही थीं। जैसी ही उन्होंने स्विच ऑन किया, ढक्कन उड़ गया। उसको दोबारा लगाने के चक्कर में उनका हाथ जार के अंदर चला गया और उनकी उंगली का एक हिस्सा अलग हो गया। कोरोना टेस्ट के बाद किया गया ऐडमिट सोर्स ने बताया कि सान्या उस वक्त घर पर अकेली थीं और ज्यादा खून निकल जाने की वजह से उन्हें चक्कर आने लगा। उन्होंने एक दोस्त को कॉल किया। इसके बाद एक और दोस्त उन्हें अस्पताल ले गया जहां COVID...

प्रियंका चोपड़ा के हसबैंड निक जोनस का इन देसी गानों पर डांस देखकर मजा आ जाएगा

Image
और जब साथ होते हैं तो उनको देखकर लोगों के चेहरे पर स्माइल आ जाती है। दोनों 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे। निक को देसी गर्ल ही नहीं देसी म्यूजिक भी काफी पसंद है। उनके कुछ ऐसे वीडियोज सामने आए हैं जिनमें वह पंजाबी बीट्स पर थिरकते नजर आ रहे हैं। देसी गानों पर जमकर थिरके निक प्रियंका चोपड़ा की शादी के वक्त उनकी मेहंदी से लेकर संगीत सेरेमनी तक के वीडियोज वायरल हुए थे। इन वीडियोज में निक जोनस का देसी अवतार देखने को मिला था। उनके कुछ वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं जिसमें निक जोनस देसी गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं। प्रियंका के साथ जमकर मस्ती निक ने अजय देवगन के 'हौली हौली' से लेकर वरुण धवन के 'फर्स्ट क्लास' तक खूब धमाल मचाया। 'हौली हौली' मे उनके साथ वाइफ प्रियंका चोपड़ा भी थिरकती नजर आ रही हैं। वह निक के देसी डांस मूव्स देखकर काफी खुश भी होती दिख रही हैं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2AoTkHL

करिश्मा कपूर के थ्रोबैक वीडियो क्लिप में ये कौन दिखा?

Image
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में ज्यादातर फिल्मी सितारे सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। बॉलिवुड सिलेब्स अपने वीडियो, फोटोज के साथ अपनी पुरानी यादें भी फैन्स के साथ साझा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहने वाली भी इसमें कैसे पीछे रहतीं। उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी सुपरहिट फिल्म '' का एक क्लिप शेयर किया है। लेकिन इस क्लिप में करिश्मा के बैकग्राउंड में नाच रहे डांसर्स के ग्रुप में आपको आज का एक बॉलिवुड स्टार भी दिखाई देगा जिसे उस समय कोई नहीं जानता था। करिश्मा का शेयर किया हुआ यह क्लिप 'दिल तो पागल है' में उनपर फिल्माए गए सुपरहिट गाने 'दिल ले गई' से लिया गया है। आपको देखकर ताज्जुब होगा कि करिश्मा के बैकग्राउंड में ग्रुप में डांस करते भी दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में शाहिद काफी यंग दिखाई दे रहे हैं। वैसे बता दें कि यह लोग सभी जानते हैं कि शाहिद ने फिल्मों में आने से पहले बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काफी काम किया है। वह अन्य कई फिल्मों में भी डांसर के तौर पर नजर आ चुके हैं। ऐश्वर्या के साथ फिल्म 'ताल' में भी शाहिद ने बैकग्राउंड ड...

सोनू सूद के सामने बच्ची ने रखी अजीब डिमांड, मिला मजेदार जवाब

Image
इन दिनों लॉकडाउन में फंसे लोगों को लिए मसीहा बने हुए हैं। उनके पास जरूरतमंद लोगों के हजारों मेसेज आ रहे हैं। वहीं लोग ट्वीट भी कर रहे हैं। इसी बीच उनके कुछ मजेदार मीम्स सामने आए हैं वहीं लोग फनी ट्वीट भी कर रहे हैं। ममी को नानी के घर भेजने की डिमांड सोनू सूद के ट्विटर हैंडल पर एक बच्ची का वीडियो है। इस वीडियो में बच्ची कहती है, पापा, रुकिए मैं पूछती हूं। सोनू अंकल सुना है, आप सब लोग को घर भेज रहे हो। पापा पूछ रहे हैं, क्या आप ममा को नानी के घर भेज देंगे? सोनू ने भी दिया मजाक में जवाब इस पर सोनू ने लिखा है, अब ये काफी चैलेंजिंग है, उन्होंने मजाक में ये भी लिखा है कि वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे। देशभर में फंसे लोगों के मसीहा बने सोनू सूद सोनू सूद मुंबई से प्रवासियों सहित देशभर में फंसे लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कई लोगों को बसों से मुंबई से उनके घर पहुंचाया है। साथ ही केरल के एर्नाकुलम में फंसी 177 लड़कियों को भी एयरलिफ्ट करवाकर उनके घर भेजा है। महाराष्ट्र के गवर्नर ने की तारीफ सोनू के काम की हर जगह तारीफ हो रही है। महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने सोनू की ट्वी...

लॉकडाउन में अपने गर्ल गैंग को मिस कर रही हैं करीना कपूर, शेयर की अमृता अरोड़ा संग अपनी पुरानी तस्वीर

Image
बॉलिवुड में खान और उनका गर्ल गैंग हमेशा से काफी फेमस रहा है। करीना के साथ उनकी बहन करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और का यह स्टाइलिश गैंग अक्सर बॉलिवुड पार्टियों में साथ देखा जाता था। हालांकि अब एक लंबे अर्से से इस गैंग को साथ नहीं देखा गया है और इसका एक सबसे बड़ा कारण कोरोना वायरस के कारण हुआ लॉकडाउन है। करीना भी लॉकडाउन में अपने गर्ल गैंग को काफी मिस कर रही हैं। हालांकि यह गर्ल गैंग लगातार एक-दूसरे के टच में बना हुआ है। वैसे करीना के गर्ल गैंग के साथ वीडियो कॉल्स की कुछ तस्वीरें सामने आए थीं लेकिन जाहिर सी बात है साथ मिलकर गपशप करने की बात ही कुछ और होती है। हाल में करीना ने सोशल मीडिया पर अमृता अरोड़ा के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की है। उन्होंने इस तस्वीर को साझा करते हुए तस्वीर लेने वाले दोस्त को भी शुक्रिया कहा है और अमृता को हमेशा से बेस्ट फ्रेंड बताया है। बता दें कि इससे पहले करीना ने करण जौहर के बर्थडे पर उनके साथ भी अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी। वर्क फ्रंट की बात करने तो करीना पिछली बार इरफान के साथ फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में दिखाई दी थीं। इससे पहले करीना कपूर ...

'ये जवानी है दीवानी' के सात साल पूरे, रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की अनदेखी तस्वीरें

Image
डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' ने अपनी रिलीज को सात साल पूरे कर लिए हैं। 31 मई, 2013 को रिलीज हुई इस फिल्म में और की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। यहां पर फिल्म की शूटिंग के दौरान की अनदेखी तस्वीरें हैं। फिल्म के सभी गाने हिट बता दें कि अयान मुखर्जी की इसी फिल्म ने ब्रेकअप के बाद पहली बार रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की पॉप्युलर जोड़ी को फिर से स्क्रीन पर उतारा था। फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' अपनी कहानी के अलावा इस फिल्म के सभी गाने हिट हुए। आज भी नई लगती है फिल्म युवाओं के लिए ट्रेंडसेटर का काम करने वाली 'ये जवानी है दीवानी' में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के अलावा आदित्‍य रॉय कपूर, कल्‍कि कोचलिन, एवलिन शर्मा जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म को इतने साल हो गए हैं लेकिन आज भी ये फिल्म पुरानी नहीं लगती। रणबीर-दीपिका का अपकमिंग फिल्म वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म '83' में नजर आएंगी। यह फिल्म कोरोना वायरस के कारण रिलीज नहीं हो पाई। वहीं, रणबीर कपूर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह...

ग्लोबल फिल्म फेस्टिवलः घर बैठे देखें दुनिया भर के फेस्टिवल्स की फिल्में

Image
कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर के बड़े फिल्म फेस्टिवल को स्थगित करना पड़ा। वहीं, अब इन फेस्टिवल्स को एक मंच पर लाकर ग्लोबल तरीके से ऑनलाइन ऑर्गनाइज किया जा रहा है। यह पहला मौका है जब दुनिया के बड़े फिल्म फेस्टिवल एक साथ मर्ज हुए है। 10 दिन तक होने ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल में 100 फिल्मों को दिखाया जाएगा। फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल किसी खुशखबरी से कम नहीं है। इस दौरान वह ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली फिल्मों को घर में बैठकर मुफ्त में 10 दिन तक देख पाएंगे। 29 मई से शुरू हुए ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल का अगले 10 दिन यानी 7 जून तक यूट्यूब पर ऑनलाइन ऑर्गनाइज किया जा रहा है। ट्रिबेका फिल्म फेस्टिल को आयोजित करने वाली ट्रिबेका इंटरप्राइजेज और यूट्यूब ने मिलकर 'वी आर वनः ए ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल' का ऑनलाइन आयोजन किया है। ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल में वेनिस फिल्म फेस्टिवल, टोरंटो इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल, टोक्यो इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल, सनडांस फिल्म फेस्टिवल, न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल, ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल, बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल, बर्लिन इंटरनैशनल फिल्म ...

कोरोनाः अक्षय कुमार ने बहन अल्का भाटिया के लिए बुक करवाई मुंबई-दिल्ली की पूरी फ्लाइट

Image
देश की गिरफ्त में हैं और लॉकडाउन के चलते काफी संख्या में लोग अपनों से दूर फंसे हुए हैं। इस कठिन समय में हर कोई अपने घर और परिवार के पास पहुंचना चाहता है। इसके लिए तमाम फिल्मी स्टार्स मदद के लिए आगे आए हैं। वहीं, जरूरतमदों की मदद करने वाले ऐक्टर ने अपनी बहन और उनके बच्चों को मुंबई से दिल्ली भेजने के लिए पूरा फ्लाइट ही बुक कर ली। सोशल मीडिया पर उनके इस कदम से बहुत से लोग खुश नजर नहीं आए। फ्लाइट में सिर्फ लोगों ने की यात्रा कोरोना वायरस के दौरान अक्षय कुमार कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते थे इसलिए उन्होंने पूरी फ्लाइट बुक कर ली। मुंबई से दिल्ली के लिए बुक की गई इस फ्लाइट में सिर्फ चार लोगों ने यात्रा की। इसमें अल्का भाटिया और उनके दो बच्चे और उनकी मेड शामिल है। फ्लाइट में सुरक्षा उपायों का किया गया पालन अक्षय की बहन को यात्रा के दौरान कोई विशेष सुविधा नहीं दी गई। सरकार द्वारा निर्धारित किए गए कोविड-19 से संबंधित नियमित उपचार के प्रोटोकॉल और सुरक्षा उपायों का पालन किया गया। हाल ही में भोपाल से दिल्ली के लिए भी एक फ्लाइट बुक कराई गई थी, जिसमें एक व्यवसायी ने सारी सीटें अपनी बेटी, उसके बच्च...

सोनू सूद के काम से खुश हुए महाराष्ट्र के गवर्नर, कहा- मिलेगा पूरा सपॉर्ट

Image
प्रवासियों को घर भेजने के लिए ने मुहिम चलाई और वह लगातार अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। उनके सहयोग से हजारों प्रवासी मुंबई से अपने घर पहुंच गए हैं। सोनू सूद के इस काम की हर तरफ तारीफ हो रही है और सोशल मीडिया पर लोग उनके इस कदम को सराहनीय बता रहे हैं। वहीं, अब सोनू सूद ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात की है। इस बात की जानकारी महाराष्ट्र गवर्नर के ट्विटर हैंडल पर दी गई है। समर्थन का दिया आश्वासन महाराष्ट्र गवर्नर के ट्विटर हैंडल पर सोनू सूद और भगत सिंह कोश्यारी की तस्वीर शेयर की गई। इसके साथ लिखा, 'फिल्म स्टार सोनू सूद ने महाराष्ट के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुंबई में शनिवार को मुलाकात की है। ऐक्टर ने राज्यपाल को अपने काम (प्रवासियों को उनके घर भेजने और खाना देने) के बारे में जानकारी दी। भगत सिंह कोश्यारी ने सोनू सूद के अच्छे काम की सराहना की और उन्हें पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया।' 18-18 घंटे कर रहे काम सोनू सूद अब तक हजारों प्रवासी मजदूरों को घर भिजवा चुके हैं। उनका कहना है कि वह जब तक हर एक प्रवासी मजदूर उसके घर नहीं पहुंच देते, अपनी मुहिम को जारी रखेंगे। प्रवा...

चीन पर चुटकी वाले वीडियो को टिकटॉक ने हटाया, कमीडियन नजमा आपी बोलीं- जैसा देश वैसी ऐप

Image
मशहूर यूट्यूबर आए दिए अपने वीडियोज से लोगों को एंटरटेन करती हैं। उनका वीडियो आते ही वायरल हो जाता है। वैसे तो वह अलग-अलग किरदार में लोगों के बीच आती हैं लेकिन वाला किरदार लोगों का बहुत पसंद आता है। वहीं, अब सलोनी गौड़ का एक वीडियो टिकटॉक को पंसद नहीं आया और जिसे उसने हटा दिया। सीमा विवाद, कोरोना और टिकटॉक पर किया मजाक दरअसल, सलोनी गौड़ यानी नजमा आपी ने चीन पर एक फनी वीडियो बनाया। इस वीडियो में उन्होंने चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद पर चुटकी ली। इसके साथ उन्होंने वीडियो में कोरोना वायरस और टिकटॉक पर भी टांग खींची। इसके बाद सलोनी गौड़ का विडियो टिकटॉक ने हटा दिया। कुछ बोलने की फ्रीडम ही नहीं है वीडियो हटने के बाद सलोनी गौड़ ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा टिकटॉक ने मेरा वीडियो हटा दिया क्योंकि उसमें चीन पर मजाक किया गया था। जैसा देश, वैसी ऐप। कुछ बोलने की फ्रीडम ही नहीं है। पहले भी अपने वीडियो को लेकर चर्चा में रही हैं सलोनी गौड़ यह पहला मौका नहीं है जब सलोनी गौड़ अपने वीडियो को लेकर चर्चा में हो। इससे पहले उन्होंने सोनिया गांधी पर मजाक करते हुए को लेकर एक वीडियो बनाया था, जिस पर काफी व...

बॉलिवुड डांसर्स की मदद को आगे गए सिद्धार्थ मल्‍होत्रा, खाते में ट्रांसफर किए पैसे

Image
इन दिनों लॉकडाउन के कारण फिल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़े तमाम वर्कर्स दिक्‍कतों का सामना कर रहे हैं। बीते दिनों सलमान खान समेत तमाम ऐक्‍टर्स उनकी मदद को आगे आए थे। अब सिद्धार्थ मल्‍होत्रा ने अपने मैनेजर के जरिए बॉलिवुड के डांसर्स की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। बैकग्राउंड डांसर रहे और अब उनके कोऑर्डिनेटर राज सुरानी ने बताया, 'सिद्धार्थ हमारी टीम के 200 डांसर्स की मदद कर रहे हैं। जब हमारा वीडियो वायरल हुआ तो उन्‍हें चीजों का पता चला और उन्होंने हमसे कॉन्‍टैक्‍ट किया। उनके मैनेजर ने हमसे कोऑर्डिनेट किया। उन्‍होंने सीधे हमारे खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए।' 'ब्रहास्त्र' के गाने की होनी थी शूटिंग राज ने आगे बताया, 'लॉकडाउन से पहले हम रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्‍म ब्रहास्त्र के एक गाने की शूटिंग कई डांसर्स के साथ करने जा रहे थे। मुझे नहीं मालूम कि अब यह फिर कब और कैसे होगा क्‍योंकि गाने में कई सारे डांसर्स को होना था।' इन लोगों ने की मदद बता दें, करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्‍शन्‍स के बैनर तले बन रही 'ब्रहास्त्र' के प्रड्यूसर्स ने भी टीम के डांसर्स की मदद की...

सलमान खान ने मुंबई पुलिस में बांटे 1 लाख हैंड सैनिटाइजर, CM उद्धव ठाकरे भी हुए मुरीद

Image
कोरोना वायरस जैसी महामारी के दौरान बॉलिवुड के सुपरस्टार लगातार मदद के लिए सामने आ रहे हैं। अब वह मुंबई के फ्रंटलाइन वॉरियर्स के लिए आगे आए है। सलमान खान ने हाल ही में एक पर्सनल केअर ब्रांड 'FRSH' लॉन्च किया था। उन्होंने अपने ब्रांड के एक लाख हैंड सैनिटाइजर मुंबई पुलिस विभाग में दान किए हैं। वहीं, सीएम ऑफिस ने ट्वीट कर मुंबई पुलिस को 1 लाख सैनिटाइजर देने पर सलमान खान का शुक्रिया अदा किया है फैंस कर रहे जमकर तारीफ मुंबई में युवा सेना के सदस्य राहुल एन कनाल ने सलमान खान के काम की तारीफ की है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर फ्रंटलाइन वॉरियर्स की मदद करने के लिए सलमान खान शुक्रिया किया है। इसके साथ उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम ऑफिस, आदित्य ठाकरे, मुंबई पुलिस और मुंबई पुलिस कमिश्नर को धन्यवाद दिया है। सलमान खान की जागरूकता ने एक बार फिर उनके फैंस का दिल जीत लिया है और उनके इस सराहनीय कदम की सभी खूब तारीफ कर रहे है। लगातार कर रहे हैं जरूरतमदों की मदद सलमान खान ने भूखे मजदूरों के लिए ट्रक, ट्रैक्टर और बैलगाड़ी में भर कर खाना भेजा था। फिल्म इडंस्ट्री में उन लोगों के खाते में भी पैसे भ...

जाने से पहले इरफान खान कर गए कोरोना पीड़ितों की मदद, नहीं लगने दी दुनिया को खबर

Image
इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी ऐक्टिंग, यादें और अच्छे काम हमेशा हमारे बीच रहेंगे। कोरोना महामारी के बीच कई सिलेब्स लोगों की मदद कर रहे हैं। उनसे जुड़ी कई खबरें हमारे बीच आ रही हैं। इसी बीच इरफान के एक फैन ने खुलासा किया है कि इस दुनिया से जाने से पहले वह कोरोना पीड़ितों के लिए दान कर गए थे। हालांकि वह नहीं चाहते थे कि इसका किसी को भी पता चले। नाम का खुलासा न करने की थी शर्त पिंकविला को दिए इंटरव्यू में इरफान के दोस्त जियाउल्ला ने बताया कि इरफान का इस दुनिया से जाना ऐसा नुकसान है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती। जियाउल्ला इरफान के जयपुर में पड़ोसी भी थे। उन्होंने बताया कि कोरोना फैलने पर वे लोग मदद के लिए फंड इकट्ठा कर रहे थे। जियाउल्ला ने उनके भाई से बात की तो वह और इरफान गरीबों के लिए पैसे देने के लिए राजी हो गए। उनकी बस एक शर्त थी कि किसी को पता नहीं चलना चाहिए कि इरफान ने मदद की। मां के बेहद करीब थे इरफान जियाउल्ला ने बताया कि इरफान ने कभी सिलेब्रिटी की तरह व्यवहार नहीं किया। वह पड़ोसियों से मिलते और बहुत अच्छे से बात करते थे। उन्होंने कभी महसूस नहीं होने दिया कि वह बड़े स्टार हैं।...

अमिताभ बच्चन ने शेयर की तस्वीर, कैप्शन पढ़कर हंसना तय

Image
बॉलिवुड के वेटरन ऐक्टर सोशल मीडिया फ्रेंडली सिलेब्स में से एक हैं। लॉकडाउन के दौरान वह लगातार लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक कर रहे हैं और घर पर रहने की अपील कर रहे हैं। इसके साथ ही वह अपने फैंस को एंटरटेन भी कर रहे हैं। अब अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट शेयर की है, जिसे देखकर आपको हंसी आना तय है। इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें एक वाइल्डलाइफ फटॉग्रफर सही ऐंगल से पर्फेक्ट फोटो लेने की कोशिश कर रहा है। वहीं पर एक तेंदुआ बैठा है और लेंस में देख रहा है। इसके साथ बिग बी ने लिखा, 'सुनो भैया!! भाभी का फोटो अच्छा आना चाहिए..!!' प्रवासियों के लिए बस की व्यवस्था बता दें कि बीते गुरुवार को अमिताभ बच्चन ने मुंबई से उत्तर प्रदेश के लिए प्रवासियों को लेकर 10 बसें भेजी थीं। इसके अलावा वह रोजाना हजारों लोगों को भोजन करवा रहे हैं और उन्होंने पीपीई किट्स भी दान कीं। अमिताभ बच्चन की फिल्में वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन 'गुलाबो' सिताबो, 'ब्रह्मास्त्र', 'चेहरे' और 'झुंड...

लॉकडाउन के बीच मुंबई से दिल्‍ली पहुंचीं राधिका मदान, बताया 'कयामत' जैसा था सफर

Image
'अंग्रेजी मीडियम' फेम ऐक्‍ट्रेस राधिका मदान हाल ही में दिल्‍ली पहुंचीं। वह लॉकडाउन के बाद से मुंबई में फंसी थीं और अब वह अपने होमटाउन पहुंच गई हैं। कोरोना के बीच अपने फ्लाइट के एक्‍सपीरियंस के बारे में बात करते हुए राधिका ने बताया कि यह किसी फिल्म के कयामत के सीन जैसा था। उन्‍होंने पूरी सावधानी बरतते हुए सफर किया। उन्‍होंने मास्‍क, वाइजर लगा रखा था और ग्‍लव्‍स पहन रखे थे। एयरपोर्ट पर टाइट सिक्‍यॉरिटी राधिका के मुताबिक, शुरू में वह ट्रैवल को लेकर डरी हुई थीं लेकिन जब उन्‍होंने एयरपोर्ट पर सुरक्षा के इंतजाम देखे तो वह निश्‍चिंत हो गईं। टेम्‍प्रेचर चेक से जीरो फिजिकल कॉन्‍टैक्‍ट तक, हर तरह की सावधानी बरती जा रही थी। स्‍टाफ ने की मदद ऐक्‍ट्रेस ने आगे बताया कि ग्‍लास शील्‍ड के जरिए पैसेंजर आईडी और बोर्डिंग पास दिखा रहे थे। यही नहीं, बैगेज काउंटर्स पर भी ग्‍लास बैरियर्स लगे हुए थे। एयरलाइंस और कौन सी सावधानियां बरती रही थी, इस बारे में बताते हुए राधिका ने कहा कि इन बोर्डिंग और डी बोर्डिंग में स्‍टाफ ट्रैवलर्स की पूरी मदद कर रहा था। वॉशरूम यूज करने से किया परहेज अतिरिक्त सावधानी ...

सलमान खान के बाद अब अक्षय कुमार फंसे फर्जी कास्‍ट‍िंग के झोल में, जारी क‍िया बयान

Image
बीते दिनों सलमान खान ने एक बयान जारी किया था, जिसमें उन्होंने जानकारी दी थी कि उनके नाम से लोग फर्जी कास्टिंग कर रहे हैं। अब ऐसा ही बयान की तरफ से आया है। अक्षय ने नोटिस जारी करके फैंस को सावधान किया है। हो रही है फेक कास्टिंग अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया अकाउंट पर नोटिस जारी किया है। उन्होंने नोटिस के साथ कैप्शन लिखा है, कोरोना के समय फेक न्यूज तो बहुत सुनी थी अब फेक कास्टिंग भी हो रही है। ये पढ़िए। लेकर आएंगे 'फिलहाल पार्ट 2' अक्षय कुमार ने कहा है कि 'फिलहाल 2' में कोई कास्टिंग नहीं हो रही। हमें पता चला है कि कुछ लोग फिलहाल पार्ट 2 की कास्ट‍िंग को लेकर फेक न्यूज चला रहे थे। फिलहाल की टीम यह साफ करना चाहती हैं कि ना तो हम ना ही हमारा प्रॉडक्शन हाउस या बैनर या हमसे जुड़ा कोई भी व्यक्त‍िगत इंसान, एजेंसी, पार्टनरश‍िप फर्म या कंपनी इस गाने के सीक्वल की कास्ट‍िंग कर रही है। हम फिलहाल के सीक्वल के लिए किसी को भी नहीं कास्ट कर रहे हैं और हम आपको आश्वस्त करते हैं कि फिलहाल की कहानी आएगी और ओरिजिनल कास्ट और टीम द्वारा ही इसे लाया जाएगा। हम अपने फैंस और व्यूअर्स से यह अनुरोध क...

लॉकडाउन पर बन रही है फिल्म 'द वॉक', राहुल रॉय होंगे हीरो

Image
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में एक बड़े प्रवासी मजदूर वर्ग को अपने घरों की तरफ पलायन करना पड़ा। इन मजदूरों में से एक बड़ी संख्या ने सैकड़ों किलोमीटर का सफर पैदल चलकर तय किया है और उनमें से कई की मौत भी हो गई। इस संवेदनशील मुद्दे पर अब एक फिल्म 'द वॉक' बन रही है। 'द वॉक' में लीड रोल में राहुल रॉय लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। फिल्म की कहानी एक मजदूर रोशन की है जिसका दोस्त श्यामलाल मर जाता है और उसका बच्चा गोलू फंसा हुआ है। रोशन गोलू को सच्चाई को छिपाकर हजार किलोमीटर का सफर तय करके उसे गांव तक छोड़ने का निश्चय करता है। देखें फिल्म का ट्रेलर: <iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/qaWj1ddo2yc" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen></iframe> राहुल रॉय का लुक एक मजदूर के लिए ठीक नहीं था लेकिन रशियन प्रोस्थेटिक मेकअप आर्टिस्टों ने उन्हें एक सटी लु...

चाक पर मिट्टी का बर्तन बनाते दिखे जैकी श्रॉफ, लिखा सीख देने वाला मेसेज

Image
मिट्टी से जुड़े हुए ऐक्टर हैं। उन्होंने हाल ही में एक तस्वीर पोस्ट की है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में जैकी श्रॉफ मिट्टी का बर्तन बनाते दिखाई दे रहे हैं। लॉकडाउन में पुरानी यादें ताजा कर रहे सिलेब्स लॉकडाउन के बीच ज्यादातर सिलेब्स सोशल मीडिया पर ऐक्टिव हैं। वे अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। रीसेंटली जैकी श्रॉफ ने भी एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह मिट्टी का बर्तन बनाते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन दिया है, माटी से पूछ, आज सिकंदर कहां है? यह जैकी की पुरानी तस्वीर लग रही है। एक फॉलोअर ने कयास लगाया है कि शायद यह उनकी वेब सीरीज का सीन है। नेचर लवर हैं जैकी जैकी श्रॉफ नेचर लवर हैं। वह पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करते रहते साथ ही खुद भी इसके लिए काम करते रहते हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी कई ऐसे पोस्ट किए हैं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2B8w0hA

एक मां का वीडियो मेसेज देख भावुक हुए सोनू सूद, कहा- अभी और बेटों को घर भेजना है

Image
ऐक्टर प्रवासी कामगरों को घर पहुंचाकर ढेर सारी दुआएं बटोर रहे हैं। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच वह दूसरे शहरों में फंसे लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। ऐक्टर की वजह से अपनों के बीच पहुंचे एक शख्स की मां ने सोनू को मेसेज भेजा है। जिसे सुनकर सोनू काफी खुश हुए। सोनू सूद को मिल रहीं दुआएं लॉकडाउन की वजह से लाखों लोग दूसरे शहरों में फंसे हैं। काम न मिलने की वजह से उन्हें खाने-पीने तक के लिए मोहताज होना पड़ रहा है। ऐसे में सोनू सूद मुंबई से बस चलवाकर लोगों को घर पहुंचा रहे हैं। वह सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि देशभर में फंसे लोगों की किसी न किसी तरह मदद कर रहे हैं। हाल ही में सोनू के ट्विटर हैंडल पर एक मेसेज नजर आया। यह मेसेज उस मां का है जिसका बेटा सोनू सूद की वजह से उनकी नजरों के सामने है। एक मां ने भेजा मेसेज मेरा लाल मेरे पास है, मैं किस अल्फाज में शुक्रिया करूं। जिस तरह कोई बहन भाई को राखी बांधती है, मांगकर तोहफा मांगती है लेकिन सोनू भाई ने बिना मांगे तोहफा दिया। मैं इस तोहफे को कभी भूल नहीं सकती हूं। मैं अपने लाल के लिए तड़पती रहती थी। अब उसे सामने देख रही हूं। सोनू सूद की मां...

ऋषि कपूर के निधन को हुआ 1 महीना, बेटी रिद्धिमा ने ऐसे किया याद

Image
के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री में जो जगह खाली हुई है, वो कभी भरी नहीं जा सकती। 30 अप्रैल को ल्यूकेमिया से उनका निधन हुआ था। अपने पिता को याद करते हुए उनकी बेटी ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। रिद्धिमा ने शेयर की फैमिली फोटो ऋषि कपूर के निधन के बाद उनकी बेटी रिद्धिमा उन्हें याद करके उनकी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उन्हें इस दुनिया से गए एक महीना हो चुका है। रिद्धिमा ने इंस्टा स्टोरी पर एक पुराना फैमिली फोटो शेयर किया है। फोटो में ऋषि कपूर वाइफ नीतू कपूर, रिद्धिमा के पति और बेटी के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। मां नीतू कपूर के पास हैं रिद्धिमा इस फोटो के साथ रिद्धिमा ने लिखा है, आज एक महीना हो गया और हम आपको याद करते हैं। रिद्धिमा मुंबई में अपनी मां के पास हैं। वह ऋषि के अंतिम संस्कार के बाद दिल्ली से मुंबई पहुंची थीं। लॉकडाउन की वजह से रिद्धिमा पिता को आखिरी विदाई नहीं दे पाई थीं। 2018 में ऋषि को डायग्नोस हुआ था कैंसर बता दें कि ऋषि कपूर को 2018 में कैंसर डायग्नोस हुआ था, ट्रीटमेंट के लिए उन्हें यूएस ले जाया गया। बताया जाता है कि उनका कैंसर वापस आ गया था। उन्हें सा...

रणवीर सिंह को जॉन सीना ने बना दिया 'स्टोन कोल्ड सिंह'

Image
फेमस डब्लूडब्लूई रेसलर, मॉडल और ऐक्टर की हिंदुस्तान में लंबी-चौड़ी फैन फॉलोइंग है। जॉन सीना सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहते हैं और बॉलिवुड में भी काफी इंट्रेस्ट रखते हैं। ज्यादा वक्त नहीं बीता है जब जॉन सीना ने 'बिग बॉस 13' के कंटेस्टेंट आसिम रियाज के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। अब सीना ने का एक मजेदार फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जॉन सीना ने रणवीर सिंह का एक फोटोशॉप किया हुआ फोटो शेयर किया है जिसमें उन्होंने रणवीर को 'स्टोन कोल्ड सिंह' का नाम दिया है। दरअसल इस फोटो में रेसलर स्टोन कोल्ड और रणवीर सिंह के लुक्स को मिला दिया गया है। रणवीर का यह फोटो फिल्म 'पद्मावत' के खिलजी वाले लुक का है। सीना के शेयर करते ही इस फोटो पर फैन्स और बॉलिवुड के रिऐक्शन आना तो लाजिमी ही था। रणवीर सिंह की नजर में जॉन सीना की यह फोटो नहीं आए ऐसा हो ही नहीं सकता है। रणवीर ने इस फोटो के कॉमेंट में एक लॉफिंग इमोजी शेयर किया है। इस फोटो से इतर रणवीर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म '83' रिलीज के लिए तैयार है लेकिन कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में इस फिल्म क...

रिलेशनशिप पर बोले अपूर्व असरानी- कजिन नहीं पार्टनर हैं हम

Image
बॉलिवुड की कई बेहतरीन और सुपरहिट फिल्मों से जुड़े रहे राइटर, डायरेक्ट और फिल्ममेकर ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी रिलेशनशिप कन्फर्म की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया है कि वह सिद्धांत के साथ पिछले काफी समय से रिलेशनशिप में हैं। पहले ऐसा माना जाता था कि अपूर्व और सिद्धांत कजिन हैं जो एक साथ रहते हैं। अपनी पोस्ट में अपूर्व ने लिखा, 'पिछले 13 साल से हम ऐसा दिखाते थे कि हम कजिन हैं ताकि हम घर किराए पर ले सकें। हमसे कहा जाता था कि घर के पर्दे गिराकर रखो ताकि पड़ोसियों को पता न चले कि तुम्हारा रिश्ता क्या है। अब हाल में हमने अपना खुद का घर खरीद लिया है। अब हम अपनी तरफ से पड़ोसियों को बता रहे हैं कि हम पार्टनर हैं। यही समय है जब LGBTQ परिवारों को नॉर्मल तरीके से अपनाया जाए।' बता दें कि अपूर्व ने बॉलिवुड में 'सत्या', 'शाहिद', 'सिटीलाइट्स', 'अलीगढ़' और कंगना रनौत की 'सिमरन' जैसी बेहतरीन फिल्मों में राइटर और एडिटर के तौर पर काम किया है। पिछले एक दशक से ज्यादा से बॉलिवुड में अपूर्व और सिद्धांत को लोग कजिन के तौर पर ही जानते थे लेकिन अब उन्होंने अप...

दीपिका पादुकोण के फोन में इस नाम से सेव है रणवीर सिंह का नंबर

Image
देश में लॉकडाउन चल रहा है और इस दौरान बॉलिवुड सिलेब्स अपने घर पर हैं। वह टाइमपास के लिए अपने फैंस के साथ पुरानी यादों को ताजा कर रहे हैं यानी पुराने वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। वहीं, अब ने तो अपनी फैमिली चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर शेयर की फैमिली चैट दीपिका पादुकोण ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फोन से फैमिली के साथ बातचीत का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इससे लोगों का ये पता चल गया है कि दीपिका पादुकोण ने अपने फोन में पति का नंबर किस नाम से सेव किया है। इसके साथ ही ऐक्ट्रेस के माता, पिता और ससुर का नंबर किस नाम से सेव कर रखा है यह जानकारी भी सामने आ गई है। दीपिका पादुकोण ने अपने फोन में रणवीर सिंह का नंबर हैंडसम, मां का नंबर अम्मा, पापा का नंबर पप्पा और ससुर का नंबर जगजीत सिंह भावनानी के नाम से सेव किया हुआ है। इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखी यह बात दीपिका पादुकोण ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ लिखा, 'और इस तरह से हम आपस में जुड़ जाते हैं। जब भी परिवार में किसी के लिए कोई बड़ा दिन होता है तो हम इस तरह एक दूसरे से जुड़े होते हैं...

RIP Yogesh: 'कहीं दूर जब दिन ढल जाए' जैसे योगेश गौड़ के 10 गीत, जो रैप और रीमिक्स के जमाने में गुनगुनाते हैं लोग

Image
किसी भी बॉलिवुड फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए मजबूत कहानी की जरूरत पड़ती है। वहीं, बेहतरीन फिल्म के गीत उसे और भी बेहतरीन बना देते हैं। अपने गीतों से फिल्मों को सजाने वाले गीतकार योगश गौड़ हमारे बीच नहीं रहे। 60 और 70 के दशक में उनके द्वारा लिखे गए बेहतरीन गीत आज भी लोग गुनगुनाते हैं। आइए नजर डालते हैं के उन गीतों पर जो आज के रैप और रीमिक्स के जामने में भारी पड़ जाते हैं। 1. कहीं दूर जब दिन ढल जाए 2. रजनीगंधा फूल तुम्हारे महके यूं ही जीवन में 3. बड़ी सूनी-सूनी है 4. न बोले तुम न मैंने कुछ कहा 5. कई बार यूं ही देखा है 6. न जाने क्यूँ होता है ये जिन्दगी के साथ 7. रिमझिम गिरे सावन 8. आए तुम याद मुझे, गाने लगी हर धड़कन 9. जिंदगी कैसी ये पहेली 10. तुम जो आ जाओ तो प्यार आ जाए from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2XeUxtX

कमीडियन सुरलीन कौर ने इस्कॉन पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, शिकायत दर्ज

Image
स्टैंडअप कमीडियन धार्मिक संस्था () पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर विवादों में आ गई हैं। इसके बाद सुरलीन कौर और एंटरटेनमेंट कंपनी शेमारू के खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज कराई गई है। दरअसल, सुरलीन कौर ने अपने एक वीडियो में इस्कॉन, ऋषि-मुनियों और हिंदू धर्म के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की हैं। इस्कॉन ने अपनी शिकायत में कहा कि वीडियो में सुरलीन कौर की भाषा ना केवल बहुत आपत्तिजनक है, बल्कि वो बेहद अपमानजनक भी है। इससे सनातन धर्म के अनुयायियों, हिंदुओं और इस्कॉन से जुड़े दुनियाभर के लोगों को भी ठेस पहुंची है। विवाद बढ़ता देख शेमारू ने इस्‍कॉन से माफी मांगी है और सुरलीन कौर और शो के एंकर बलराज स्‍याल से भविष्‍य में क‍िसी भी तरह का संबंध रखने से मना कर दिया है। इसके साथ ही शेमारू ने इस्कॉन संस्था द्वारा किए जा रहे मानवीय कार्यों की सराहना की है। वहीं, शेमारू ने यूट्यूब से विवादास्पद वीडियो को हटा लिया है। भले ही शेमारू ने इस वीडियो के माफी मांग ली है लेकिन सुरलीन कौर के इस विवादित वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी जताई जा रही है। कई यूजर्स का कहना है कि सनातन धर्म का मजाक उड़ाना और फेमस होना...

जिंदगी कैसी है पहेली... लिखने वाले गीतकार योगेश का निधन, लता मंगेशकर ने दी श्रद्धांजलि

Image
बीते एक महीने में बॉलिवुड ने कई दिग्गज खो दिए अब एक और सितारा दुनिया से ओझल हो गया। जाने-माने गीतकार का 77 साल की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया है। उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर की दौड गई। स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने योगेश को श्रद्धांजलि अर्पित की है। लता मंगेशकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मुझे अभी पता चला कि दिल को छूने वाले गीत लिखने वाले कवि योगेश का आज स्वर्गवास हुआ। ये सुनके मुझे बहुत दुख हुआ। योगेश जी के लिखे कई गीत मैंने गाए। योगेश जी बहुत शांत और मधुर स्वभाव के इंसान थे। मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पण करती हूं।' लखनऊ में 19 मार्च 1943 को जन्मे गीतकार योगेश ने 60-70 के दौर में कई बेहतरीन गीत हिंदी सिनेमा को दिए। इनमें 'आनंद' फिल्म के गीत 'कहीं दूर जब दिन ढल जाए' और 'जिंदगी कैसी है पहेली' जैसे गीत शामिल हैं। योगेश ने अपने करियर की शुरुआत 1962 में आई फिल्म 'सखी रॉबिन' की थी। इस फिल्म के लिए उन्होंने 6 गाने लिखे थे। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbha...

जायरा वसीम ने टिड्डियों के हमले को बताया अल्लाह का कहर, ट्रोल होने पर डिलीट किया ट्विटर अकाउंट

Image
'दंगल गर्ल' से मशहूर एक बार फिर से चर्चा में हैं। दरअसल, पाकिस्तान से होते हुए भारत आए टिड्डियों को लेकर किए गए ट्वीट को लेकर वह सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि टिड्डियों का कहर सहित अन्य जो भी हाल फिलहाल में आपदाएं देखने को मिली हैं वह सब इंसान के बुरे कर्मों का फल है। उन्होंने टिड्डियों की हमले की तुलना अल्लाह के कहर से कर दी। लोगों के निशाने पर आ गईं जायरा वसीम जायरा वसीम के इस ट्वीट के बाद लोग नाराज हो गए और उन्हें निशाने पर ले लिया। मामले को बढ़ता देख जायरा वसीम ने अपने इस ट्वीट कोई डिलीट कर दिया। इसके साथ ही अपने ट्विटर अकाउंट भी डिलीट कर दिया। यहां तक कि उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर दिया। जायरा वसीम ने पिछले साल ऐक्टिंग छोड़ने का किया था ऐलान बता दें कि बीते साल 2019 में जायरा वसीम ऐक्टिंग छोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने लिखा था की मैं भले यहां फिट हो रही हूं लेकिन मैं यहां की नहीं हूं। यह मुझे मेरे ईमान से दूर कर रहा है। उनका कहना था कि यह रास्ता उन्हें अल्लाह से दूर कर रहा है। देश के कई राज्यों में टिड्डियों का हमला बताते ...

पंकज कपूर के जन्मदिन पर बहू मीरा राजपूत ने शेयर की तस्वीर, लिखा- आप सबसे अच्छे 'बाबा'

Image
बॉलिवुड के वेटरन ऐक्टर 29 मई यानी शुक्रवार को अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनके परिवार के सदस्य, करीबी दोस्त और फैंस उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं। उनकी बहू और शाहिद कपूर की पत्नी ने अलग अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। शेयर की ब्लैक एंड वाइट थ्रोबैक तस्वीर मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लैक एंड वाइट थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। इसमें पंकज कपूर, शाहिद कपूर और सुप्रिया पाठक मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो पापा। कोई भी आपकी तरह कूल और बिंदास नहीं हो सकता है। अल्फांसो के परिवार में हम सफेदा हैं! आप सबसे अच्छे 'बाबा', हम आपको बहुत प्यार करते हैं।' सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं मीरा राजपूत लॉकडाउन के दौरान मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं और वह अपने फैंस के लिए अक्सर अपनी मेमोरी शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा अपने फैमिली मेंबर्स के साथ की तस्वीरें भी शेयर करती हैं। पंकज कपूर की आने वाली फिल्म पंकज कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार साल 2017 में फिल्म 'टोबा टेक सिंह...

सोनू सूद तब रवीना टंडन के हुआ करते थे जबर फैन, तस्वीर पोस्ट कर कही थी दिल की बात

Image
जिस सोनू सूद के लिए लोग इस वक्त इतने दीवाने हुए जा रहे हैं, एक वक्त था जब वह खुद फिल्म ऐक्ट्रेस रवीना टंडन के जबर फैन हुआ करते थे। सोनू ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर उनके इसी कहानी को बयां कर रही है, जिसमें सामने टीनेज के समय को सोनू सूद हैं और पीछे बड़ी ही खूबसूरत रवीना टंडन की तस्वीर दिख रही है। इस तस्वीर में सोनू अपने टीनेज वाले लुक में दिख रहे हैं। गले में चेन, ब्लैक शर्ट ओपन बटन, सिर पर कैप और जेब में हाथ, हालांकि तब भी किसी हीरो से कम नहीं दिख रहे थे सोनू। सोनू, कहीं कैमरे से अलग देखते नजर आ रहे हैं, लेकिन इस पूरी तस्वीर का खास आकर्षण रवीना टंडन हैं। सोनू सूद के इस पुराने पोस्ट में इस बात का जिक्र भी उन्होंने कर रखा है कि वह रवीना के बहुत बड़े फैन थे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि कभी सोचा नहीं था कि इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनूंगा। इस पोस्ट में उन्होंने #timeflies #memorylanes #memories #memoirs जैसे टैग्स भी दिए हैं। वाकई, वक्त बीत तेजी से बीत चुका है और अब वह इंडस्ट्री के हीरो ही नहीं सुपरहीरो बन चुके हैं। मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर वापस भेजने के का...

रणबीर कपूर को किसी ने ऐसे नहीं किया होगा प्रपोज, आप वीडियो ही देख लीजिए

Image
बॉलिवुड के गुड-लुकिंग और टैलंटेड ऐक्टर्स में से एक हैं और उनकी काफी लंबी फैन फॉलोइंग है। लॉकडाउन के समय में सिलेब्स के पुराने विडियोज और फोटोज इंटरनेट पर सामने आ रहे हैं। वहीं, रणबीर कपूर का भी पुराना और दिलचस्प वीडियो सामने आया है। यह वीडियो फिल्म 'भूतनाथ रिटर्न्स' के सेट का है। इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो वीडियो में आप देख सकते हैं कि रणबीर कपूर फिल्म के सेट पर बैठे हैं और अपने सीन की तैयारी कर रहे हैं। तभी एक लड़की क्लैपबोर्ड के साथ आती है और रणबीर कपूर को आई लव यू बोलती है। इसके बाद फिल्म के शॉट और टेक की बात बोलती है। इस पर रणबीर कपूर भी रेप्लाई करते हैं और बाकी लोग हंसने लगते हैं। बता दें कि अमिताभ बच्चन की फिल्म 'भूतनाथ रिटर्न्स' में रणबीर कपूर ने स्पेशल कैमिया किया था। 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे रणबीर कपूर अब रणबीर कपूर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे। डायरेक्टर अयान मुखर्जी की इस फिल्म में आलिया भट्ट, अक्किनेनी नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया और मौनी रॉय भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म में शा...

सोनू सूद ने बताया, प्रवासियों को घर भेजने में एक बस का कितना आता है खर्च

Image
बॉलिवुड ऐक्‍टर सोनू सूद इन दिनों गरीबों के मसीहा बने हुए हैं। भले ही उन्‍होंने फिल्‍मों में तमाम विलन के रोल्‍स निभाए हों लेकिन उन्‍होंने कोरोना के संकट की घड़ी में साबित कर दिया है कि वह रियल लाइफ हीरो हैं। वह लगातार प्रवासी मजदूरों को घर भेज रहे हैं और अब उन्‍होंने बताया कि एक बस भेजने में कितना खर्च आता है। बता दें, शुरुआत में सोनू ने कोरोना वायरस रिलीफ फंड में योगदान किया और कोरोना के मरीजों के ट्रीटमेंट के लिए अपना जुहू स्थित होटल मेडिकल स्‍टाफ को ऑफर किया। फिर हालात को और बिगड़ता देख और मजदूरों को सड़कों पर पैदल चलता देखकर उन्‍होंने जिम्‍मेदारी ली कि वह बसों से उन्‍हें घर पहुंचाएंगे। हजारों की संख्‍या में लोगों के मेसेज सोनू ने राज्‍य सरकारों से परमिशन लेकर बसों का इंतजाम किया और अपनी टीम के साथ मिलकर प्रवासियों को घर भिजवाने का काम शुरू किया जो अभी भी जारी है। उन्‍होंने एक वीडियो शेयर कर बताया कि उन्‍हें कम समय में ही हजारों की संख्‍या में लोगों के मेसेज मिले हैं। रात को सो नहीं पाते थे सोनू हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान जब सोनू से पूछा गया कि लोगो की मदद के बारे में उन्‍...

'पाताल लोक' के हाथीराम चौधरी ने अक्षय के साथ किया था ऐक्‍टिंग डेब्‍यू, आपको है मालूम?

Image
इन दिनों ऐक्‍टर जयदीप अहलावत सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हैं। इसकी वजह उनकी हाल ही में ओटीटी प्‍लैटफॉर्म पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'पाताल लोक' है। इसमें उनके हाथीराम चौधरी के किरदार ने हर किसी का दिल जीत लिया है। लीड ऐक्‍टर के तौर पर यह जयदीप का पहला रोल है। जब से प्रड्यूसर अनुष्‍का शर्मा की यह सीरीज रिलीज हुई है, तमाम लोग जयदीप के बारे में जानने को उत्‍सुक हैं। हालांकि, वह उन्‍हें फिल्‍म इंडस्‍ट्री में काम करते हुए 10 साल का वक्‍त बीत चुका है। बड़े ऐक्‍टर्स के साथ कर चुके हैं काम उन्‍होंने फिल्‍म 'राजी' में रॉ एजेंट और आलिया भट्ट के मेंटर का रोल प्‍ले किया। 'गैंग्‍स ऑफ वासेपुर' में वह शाहिद खान के स्‍पेशल अपियरेंस में दिखे। इन फिल्‍मों में उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया लेकिन इससे पहले वह अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणबीर कपूर जैसे ऐक्‍टर्स के साथ काम कर चुके हैं। अक्षय के साथ ऐक्‍टिंग डेब्‍यू जयदीप ने अपना ऐक्‍टिंग डेब्‍यू अक्षय कुमार के साथ किया था। 2010 में डायरेक्‍टर प्रियदर्शन की कॉमिडी ड्रामा फिल्‍म 'खट्टा मीठा' रिलीज हुई थी। इसमें जयदीप विलन की भ...

सोनू सूद ने कर दिया कमाल, अब केरल में फंसीं 177 लड़कियों को कराया एयरलिफ्ट

Image
बॉलिवुड ऐक्‍टर सोनू सूद इन दिनों गरीबों और मजदूरों की मदद कर देशभर के लोगों का दिल जीत रहे हैं। वह लगातार मुंबई और आसपास के इलाकों में लॉकडाउन के कारण फंसे प्रवासियों को उनके घर भेजने और खाने का इंतजाम कर रहे हैं। बसों की व्‍यवस्‍था से टोल फ्री नंबर लॉन्‍च करने तक, सोनू हरसंभव मदद की कोशिश कर रहे हैं। यही नहीं, अब उन्‍होंने 177 लड़कियों को एयरलिफ्ट किया है जो केरल के एर्नाकुलम में फंसी थीं। ये लड़कियां एक लोकल फैक्‍ट्री में सिलाई और कढ़ाई का काम करती हैं। फैक्‍ट्री कोविड-19 के कारण बंद हो गई, ऐसे में ये सभी मुश्‍किल में थीं। दोस्‍त ने दी जानकारी ऐक्‍टर से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'सोनू को भुवनेश्‍वर के एक करीबी दोस्‍त ने इस बात की जानकारी दी। इसके बाद ऐक्‍टर ने कोच्चि और भुवनेश्‍वर एयरपोर्ट को ऑपरेट कराने की सरकार से परमिशन ली।' बेंगलुरु से बुलाया गया खास एयरक्राफ्ट सूत्र के मुताबिक, 'लड़कियों के लिए बेंगलुरु से एक खास एयरक्राफ्ट कोच्चि बुलाया गया जो अब उन्‍हें लेकर भुवनेश्‍वर जाएगा ताकि वे अपने परिवारों से मिल सकें। भुवनेश्‍वर से लड़कियों के गांव की दूरी 2 घंटे की है। ...