जितेंद्र ने तुषार और एकता को बताया खुद से बेहतर पैरंट

बॉलिवुड के वेटरन ऐक्टर लॉकडाउन का समय अपने बच्चों और नाती-पोतों के साथ बिता रहे हैं। एक ऑनलाइन पोर्टल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान तुषार कपूर और एकता कपूर को अपने बच्चों की देखभाल करते हुए देखने का मौका मिला है। इसके साथ जितेंद्र ने कहा कि उन्हें लगता है कि उनके बच्चें उनसे बेहतर माता-पिता हैं। फिल्मों की शूटिंग के कारण बच्चों को नहीं दे पाया समय जितेंद्र ने स्वीकार किया कि जब एकता और तुषार छोटे थे तो वह दिन में तीन शिफ्टों में शूटिंग व्यस्त रहते थे। क्योंकि बहुत सी फिल्में एक साथ शूट होती थीं और बहुत ज्यादा यात्राएं करनी होती थीं। इसलिए बच्चों के लिए समय नहीं बचता था। हालांकि, उनकी फैमिली उनको समझती थी। दोनों बखूबी निभा रहे हैं जिम्मेदारी जितेंद्र ने आगे कहा कि जब उन्होंने तुषार कपूर और एकता कपूर का अपने बच्चों के लिए समर्पण देखा तो उन्हें पता चला कि सिंगल पैरंट होने के बावजूद भी वह अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। यह सब देखकर उन्हें महसूस होता है कि वह एक बुरे पिता थे। हालांकि, अब उनसे सीख रहा हूं। एकता और तुषार के बेटे सरोगेसी से हुए हैं लॉकडाउन में जितेंद्र तुषार के बेटे लक्ष्य और एकता के बेटे रवि के साथ समय बिता रहे हैं। वह उनके साथ मस्ती कर रहे हैं, जो उन्होंने अपने बच्चों के साथ कभी नहीं किया। बता दें कि लक्ष्य और रवि दोनों सरोगेसी से हुए थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3gHCsfK

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक