अमिताभ बच्‍चन ने कहा- जितना लॉकडाउन में सीखा, उतना 78 वर्षों में न सीख सका

कोरोना वायरस के कारण पिछले कई महीनों से चले रहे लॉकडाउन के कारण दुनिया रुक सी गई है। भारत में भी इसका तगड़ा असर देखने को मिला। हालांकि, अब केंद्र सरकार भारत में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन में छूट दे रही है। इस बीच सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन ने लॉकडाउन पर एक ट्वीट किया है। बिग बी ने लिखा, 'इस लॉकडाउन के काल में जितना मैंने सीखा, समझा और जाना, उतना मैं अपने 78 वर्षों के जीवनकाल में न सीख सका, न समझ सका और न ही जान सका! इस सच्चाई को व्यक्त करना, इसी सीख, समझ और जानने का परिणाम है!' फैंस दे रहे तरह-तरह के रिऐक्‍शन्‍सअमिताभ के इस ट्वीट पर फैंस तरह-तरह के रिऐक्‍शन्‍स दे रहे हैं। बता दें, बिग बी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और फोटोज व वीडियोज शेयर करते रहते हैं। इन फिल्‍मों में नजर आएंगे अमिताभप्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो अमिताभ अब 'गुलाबो सिताबो', 'झुंड', 'चेहरे' और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्‍मों में नजर आएंगे। इन फिल्‍मों का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/36Mogxz

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

सोनू निगम के सपॉर्ट में सलीम मर्चेंट, कहा- उन्‍होंने सब सच बोला, कंपोजर्स के लिए मुश्क‍िल दौर है

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक