कोरोनाः अक्षय कुमार ने बहन अल्का भाटिया के लिए बुक करवाई मुंबई-दिल्ली की पूरी फ्लाइट
देश की गिरफ्त में हैं और लॉकडाउन के चलते काफी संख्या में लोग अपनों से दूर फंसे हुए हैं। इस कठिन समय में हर कोई अपने घर और परिवार के पास पहुंचना चाहता है। इसके लिए तमाम फिल्मी स्टार्स मदद के लिए आगे आए हैं। वहीं, जरूरतमदों की मदद करने वाले ऐक्टर ने अपनी बहन और उनके बच्चों को मुंबई से दिल्ली भेजने के लिए पूरा फ्लाइट ही बुक कर ली। सोशल मीडिया पर उनके इस कदम से बहुत से लोग खुश नजर नहीं आए। फ्लाइट में सिर्फ लोगों ने की यात्रा कोरोना वायरस के दौरान अक्षय कुमार कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते थे इसलिए उन्होंने पूरी फ्लाइट बुक कर ली। मुंबई से दिल्ली के लिए बुक की गई इस फ्लाइट में सिर्फ चार लोगों ने यात्रा की। इसमें अल्का भाटिया और उनके दो बच्चे और उनकी मेड शामिल है। फ्लाइट में सुरक्षा उपायों का किया गया पालन अक्षय की बहन को यात्रा के दौरान कोई विशेष सुविधा नहीं दी गई। सरकार द्वारा निर्धारित किए गए कोविड-19 से संबंधित नियमित उपचार के प्रोटोकॉल और सुरक्षा उपायों का पालन किया गया। हाल ही में भोपाल से दिल्ली के लिए भी एक फ्लाइट बुक कराई गई थी, जिसमें एक व्यवसायी ने सारी सीटें अपनी बेटी, उसके बच्चों और मेड के लिए बुक कराई थी। अक्षय कुमार ने खूब किया दान बता दें कि अक्षय कुमार कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अपना योगदान दिया है। उन्होंने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़, बीएमसी में तीन करोड़ और CINTAA में 45 लाख रुपये डोनेट किए हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZSUW71
Comments
Post a Comment