बॉलिवुड डांसर्स की मदद को आगे गए सिद्धार्थ मल्‍होत्रा, खाते में ट्रांसफर किए पैसे

इन दिनों लॉकडाउन के कारण फिल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़े तमाम वर्कर्स दिक्‍कतों का सामना कर रहे हैं। बीते दिनों सलमान खान समेत तमाम ऐक्‍टर्स उनकी मदद को आगे आए थे। अब सिद्धार्थ मल्‍होत्रा ने अपने मैनेजर के जरिए बॉलिवुड के डांसर्स की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। बैकग्राउंड डांसर रहे और अब उनके कोऑर्डिनेटर राज सुरानी ने बताया, 'सिद्धार्थ हमारी टीम के 200 डांसर्स की मदद कर रहे हैं। जब हमारा वीडियो वायरल हुआ तो उन्‍हें चीजों का पता चला और उन्होंने हमसे कॉन्‍टैक्‍ट किया। उनके मैनेजर ने हमसे कोऑर्डिनेट किया। उन्‍होंने सीधे हमारे खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए।' 'ब्रहास्त्र' के गाने की होनी थी शूटिंगराज ने आगे बताया, 'लॉकडाउन से पहले हम रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्‍म ब्रहास्त्र के एक गाने की शूटिंग कई डांसर्स के साथ करने जा रहे थे। मुझे नहीं मालूम कि अब यह फिर कब और कैसे होगा क्‍योंकि गाने में कई सारे डांसर्स को होना था।' इन लोगों ने की मदद बता दें, करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्‍शन्‍स के बैनर तले बन रही 'ब्रहास्त्र' के प्रड्यूसर्स ने भी टीम के डांसर्स की मदद की थी। इसके अलावा उनकी 800 बैकग्राउंड डांसर्स की टीम की फाइनैंशल मदद के लिए दूसरे बॉलिवुड ऐक्‍टर्स भी आगे आ रहे हैं। वहीं, इससे पहले बॉस्‍को मार्टिस, Lizelle और रेमो डिसूजा जैसे कोरियोग्राफर्स भी तमाम डांसर्स की मदद को आगे आ चुके हैं। घर लौट रहे हैं डांसर्स लॉकडाउन के कारण कई डांसर्स मुंबई छोड़ अपने घरों को लौट रहे हैं। राज ने बताया, 'डांसर्स शायद आखिरी होंगे जिन्‍हें जॉब मिलेगी क्‍योंकि ऐसा लगता है कि अभी ज्‍यादा लोगों के साथ शूटिंग नहीं होगी। कोरोना की वैक्‍सीन आने में 4-5 महीने या उससे ज्‍यादा का वक्‍त लग सकता है। चूंकि 19 मार्च से ही हमारी इंडस्‍ट्री बंद है, ऐसे में डांसर्स से कह दिया गया कि वे अपने घर चले जाएं। लोग जा रहे हैं क्‍योंकि यहां सर्वाइव करना, रेंट देना आसान नहीं है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2B9m4Ey

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक