सलमान खान ने मुंबई पुलिस में बांटे 1 लाख हैंड सैनिटाइजर, CM उद्धव ठाकरे भी हुए मुरीद

कोरोना वायरस जैसी महामारी के दौरान बॉलिवुड के सुपरस्टार लगातार मदद के लिए सामने आ रहे हैं। अब वह मुंबई के फ्रंटलाइन वॉरियर्स के लिए आगे आए है। सलमान खान ने हाल ही में एक पर्सनल केअर ब्रांड 'FRSH' लॉन्च किया था। उन्होंने अपने ब्रांड के एक लाख हैंड सैनिटाइजर मुंबई पुलिस विभाग में दान किए हैं। वहीं, सीएम ऑफिस ने ट्वीट कर मुंबई पुलिस को 1 लाख सैनिटाइजर देने पर सलमान खान का शुक्रिया अदा किया है फैंस कर रहे जमकर तारीफ मुंबई में युवा सेना के सदस्य राहुल एन कनाल ने सलमान खान के काम की तारीफ की है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर फ्रंटलाइन वॉरियर्स की मदद करने के लिए सलमान खान शुक्रिया किया है। इसके साथ उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम ऑफिस, आदित्य ठाकरे, मुंबई पुलिस और मुंबई पुलिस कमिश्नर को धन्यवाद दिया है। सलमान खान की जागरूकता ने एक बार फिर उनके फैंस का दिल जीत लिया है और उनके इस सराहनीय कदम की सभी खूब तारीफ कर रहे है। लगातार कर रहे हैं जरूरतमदों की मदद सलमान खान ने भूखे मजदूरों के लिए ट्रक, ट्रैक्टर और बैलगाड़ी में भर कर खाना भेजा था। फिल्म इडंस्ट्री में उन लोगों के खाते में भी पैसे भिजवाए हैं, जिन लोगों के साथ उन्होंने कभी काम नहीं किया है। फेडरेशन की ओर से भेजे गए मजदूरों के बैंक अकाउंट में अप्रैल और मई में रुपये ट्रांसफर किए। पनवेल फार्महाउस पर हैं सलमान खान लॉकडाउन के दौरान सलमान खान इन दिनों अपने पनवेल वाले फार्महाउस में हैं। उनके साथ परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त भी हैं। हाल ही में खबरें आई थी की कि सलमान खान अपने पैरंट्स से मिलने के लिए गैलक्सी अपार्टमेंट गए थे। इस यात्रा के लिए सलमान खान ने प्रशासन से अनुमति ली थी और रात होने से पहले वापसी कर ली थी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2XhH7h6

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

सोनू निगम के सपॉर्ट में सलीम मर्चेंट, कहा- उन्‍होंने सब सच बोला, कंपोजर्स के लिए मुश्क‍िल दौर है

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक