रिलेशनशिप पर बोले अपूर्व असरानी- कजिन नहीं पार्टनर हैं हम

बॉलिवुड की कई बेहतरीन और सुपरहिट फिल्मों से जुड़े रहे राइटर, डायरेक्ट और फिल्ममेकर ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी रिलेशनशिप कन्फर्म की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया है कि वह सिद्धांत के साथ पिछले काफी समय से रिलेशनशिप में हैं। पहले ऐसा माना जाता था कि अपूर्व और सिद्धांत कजिन हैं जो एक साथ रहते हैं। अपनी पोस्ट में अपूर्व ने लिखा, 'पिछले 13 साल से हम ऐसा दिखाते थे कि हम कजिन हैं ताकि हम घर किराए पर ले सकें। हमसे कहा जाता था कि घर के पर्दे गिराकर रखो ताकि पड़ोसियों को पता न चले कि तुम्हारा रिश्ता क्या है। अब हाल में हमने अपना खुद का घर खरीद लिया है। अब हम अपनी तरफ से पड़ोसियों को बता रहे हैं कि हम पार्टनर हैं। यही समय है जब LGBTQ परिवारों को नॉर्मल तरीके से अपनाया जाए।' बता दें कि अपूर्व ने बॉलिवुड में 'सत्या', 'शाहिद', 'सिटीलाइट्स', 'अलीगढ़' और कंगना रनौत की 'सिमरन' जैसी बेहतरीन फिल्मों में राइटर और एडिटर के तौर पर काम किया है। पिछले एक दशक से ज्यादा से बॉलिवुड में अपूर्व और सिद्धांत को लोग कजिन के तौर पर ही जानते थे लेकिन अब उन्होंने अपना रिलेशनशिप कन्फर्म कर दिया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3dsaYZu

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक