सोनू सूद तब रवीना टंडन के हुआ करते थे जबर फैन, तस्वीर पोस्ट कर कही थी दिल की बात

जिस सोनू सूद के लिए लोग इस वक्त इतने दीवाने हुए जा रहे हैं, एक वक्त था जब वह खुद फिल्म ऐक्ट्रेस रवीना टंडन के जबर फैन हुआ करते थे। सोनू ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर उनके इसी कहानी को बयां कर रही है, जिसमें सामने टीनेज के समय को सोनू सूद हैं और पीछे बड़ी ही खूबसूरत रवीना टंडन की तस्वीर दिख रही है। इस तस्वीर में सोनू अपने टीनेज वाले लुक में दिख रहे हैं। गले में चेन, ब्लैक शर्ट ओपन बटन, सिर पर कैप और जेब में हाथ, हालांकि तब भी किसी हीरो से कम नहीं दिख रहे थे सोनू। सोनू, कहीं कैमरे से अलग देखते नजर आ रहे हैं, लेकिन इस पूरी तस्वीर का खास आकर्षण रवीना टंडन हैं। सोनू सूद के इस पुराने पोस्ट में इस बात का जिक्र भी उन्होंने कर रखा है कि वह रवीना के बहुत बड़े फैन थे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि कभी सोचा नहीं था कि इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनूंगा। इस पोस्ट में उन्होंने #timeflies #memorylanes #memories #memoirs जैसे टैग्स भी दिए हैं। वाकई, वक्त बीत तेजी से बीत चुका है और अब वह इंडस्ट्री के हीरो ही नहीं सुपरहीरो बन चुके हैं। मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर वापस भेजने के काम में इस वक्त वह पूरे तन, मन और धन से जुटे हैं। मानवता के लिए उठाए गए उनके इस कदम का मुरीद इस वक्त सभी बन चुके हैं। सोनू सूद लगातार अपना नंबर शेयर कर रहे हैं ताकि बाहर जाने वाले लोग उनसे सम्पर्क कर सकें। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, 'मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों।अगर आप मुंबई में है और अपने घर जाना चाहते हैं तो कृपया इस नंबर पर कॉल करें 18001213711 और बताएं कि आप कितने लोग हैं, अभी कहां पर हैं और कहां जाना चाहते हैं। मैं और मेरी टीम जो भी मदद कर पाएंगे हम जरूर करेंगे।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ewv9G8

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक