लॉकडाउन के बीच मुंबई से दिल्ली पहुंचीं राधिका मदान, बताया 'कयामत' जैसा था सफर
'अंग्रेजी मीडियम' फेम ऐक्ट्रेस राधिका मदान हाल ही में दिल्ली पहुंचीं। वह लॉकडाउन के बाद से मुंबई में फंसी थीं और अब वह अपने होमटाउन पहुंच गई हैं। कोरोना के बीच अपने फ्लाइट के एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए राधिका ने बताया कि यह किसी फिल्म के कयामत के सीन जैसा था। उन्होंने पूरी सावधानी बरतते हुए सफर किया। उन्होंने मास्क, वाइजर लगा रखा था और ग्लव्स पहन रखे थे। एयरपोर्ट पर टाइट सिक्यॉरिटी राधिका के मुताबिक, शुरू में वह ट्रैवल को लेकर डरी हुई थीं लेकिन जब उन्होंने एयरपोर्ट पर सुरक्षा के इंतजाम देखे तो वह निश्चिंत हो गईं। टेम्प्रेचर चेक से जीरो फिजिकल कॉन्टैक्ट तक, हर तरह की सावधानी बरती जा रही थी। स्टाफ ने की मदद ऐक्ट्रेस ने आगे बताया कि ग्लास शील्ड के जरिए पैसेंजर आईडी और बोर्डिंग पास दिखा रहे थे। यही नहीं, बैगेज काउंटर्स पर भी ग्लास बैरियर्स लगे हुए थे। एयरलाइंस और कौन सी सावधानियां बरती रही थी, इस बारे में बताते हुए राधिका ने कहा कि इन बोर्डिंग और डी बोर्डिंग में स्टाफ ट्रैवलर्स की पूरी मदद कर रहा था। वॉशरूम यूज करने से किया परहेज अतिरिक्त सावधानी की दिशा में राधिका ने वॉशरूम का इस्तेमाल करने से परहेज किया। अब दिल्ली पहुंचने के बाद ऐक्ट्रेस 14 दिन के सेल्फ-क्वारंटीन में हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Mdjdge
Comments
Post a Comment