Posts

Showing posts from January, 2020

दिशा पाटनी की लाइफ से टाइगर श्रॉफ बाहर? कहा- उन्हें अब भी है प्यार की तलाश

Image
वैसे तो दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के रिलेशनशिप के चर्चे अक्सर सुर्खियां बनते हैं, लेकिन कभी दोनों सितारों ने इस पर खुलकर बात नहीं की। दिशा पाटनी ने हालिया बातचीत में कुछ ऐसा कहा, जिससे साफ इशारा मिलता है कि उन्हें आज भी अपनी लाइफ में प्यार की तलाश है। 'इसलिए किसी ने मुझे प्रपोज नहीं किया' दिशा का कहना है कि उन्हें अपनी जिंदगी में कई सालों से प्यार की तलाश है। दिशा ने बताया कि उन्हें आज तक किसी ने रिलेशनशिप में आने के लिए प्रपोज भी नहीं किया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह दिशा ने कहा, 'मैं स्कूल में टॉमबॉय थी और मेरे पापा पुलिस में थे तो शायद इसी वजह से सभी लड़के मेरे पास आकर पूछने से डरते थे। किसी की मेरी ओर देखने की हिम्मत नहीं पड़ती थी और इसलिए किसी ने मुझे प्रपोज नहीं किया।' 'मैं कई सालों से अपनी किस्मत आजमा रही ' रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा यह भी कहती हैं कि जबसे वह मुंबई आई हैं, अभी तक उन्हें मजेदार जिंदगी जीने का मौका नहीं मिला और उनके पास लोगों से मिलने और प्यार करने का बहुत ज्यादा मौका नहीं है। एक अन्य इवेंट में जब दिशा से टाइगर श्रॉफ के साथ डेटिंग करने...

ग्रैमी ड्रेस पर प्रियंका को ट्रोल करने वालों को मां का जवाब- उसकी बॉडी है जो चाहे करे

Image
प्रियंका चोपड़ा जिस वक्त राल्फ ऐंड रसो के लो कट वाले गाउन में ग्रैमी अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर कहर ढा रही थीं, उस वक्त सोशल मीडिया पर एक वर्ग उनकी ड्रेस की आलोचना कर रहा था। कई हस्तियों तक ने प्रियंका को ऐसा डेयरिंग आउटफिट पहनने के लिए तरह-तरह की बातें कही थीं। 'उसकी बॉडी है, जो चाहे करे' खैर, अब इस हो-हल्ला के बीच प्रियंका की मां मधु चोपड़ा उनके फुल सपॉर्ट में आई हैं। ट्रोलर्स को लताड़ते हुए मधु चोपड़ा ने अपनी बिटिया के सपॉर्ट में कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि प्रियंका को ट्रोल किया गया क्योंकि मुझे लगता है कि इसने उसे और भी स्ट्रॉन्ग बनाया है। वह अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीती है। वह किसी को भी ठेस नहीं पहुंचा रही है। यह उसकी बॉडी है, वह जो चाहे कर सकती है और उसके पास अच्छी बॉडी भी है।' 'अपनी शर्तों पर जिंदगी जीती है मेरी बिटिया' मधु ने आगे प्रियंका की डेयरिंग आउटफिट चुनने और अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने की तारीफ की। मधु ने कहा कि उन्होंने बेटी प्रियंका को एक उनकी एक तस्वीर भेजी थी, जिस पर प्रियंका ने कहा, 'यह मेरी लाइफ है। मैं किसकी लाइफ जी रही हूं? आपकी ...

ग्रैमी अवॉर्ड्स में वॉरड्रोब मालफंक्शन से बचने के लिए प्रियंका ने अपनाई थी यह ट्रिक

Image
हाल ही हुए ग्रैमी अवॉर्ड्स में प्रियंका चोपड़ा जोनस की ड्रेस की भले की काफी आलोचना की गई हो, लेकिन वह काफी स्टनिंग लग रही थीं। अल्ट्रा-डीपनेक वाले राल्फ ऐंड रसो गाउन को प्रियंका ने जिस अदब और कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया, वह देखने लायक था। हालांकि उस वक्त लोगों के मन में एक सवाल जरूर आया होगा कि आखिर इतने ज्यादा लो कट वाली ड्रेस के साथ प्रियंका ने खुद को वॉरड्रोब मालफंक्शन से कैसे बचाया? कैसे वह इतने कॉन्फिडेंस के साथ ग्रैमी में शाइन कर रही थीं? इस फ्रैब्रिक ने बचाया प्रियंका चोपड़ा को प्रियंका ने अपने इस चर्चित गाउन को लेकर बात की और बताया कि कैसे वह वॉरड्रोब मालफंक्शन का शिकार होने से बचीं। यूएस वीकली से बातचीत में प्रियंका ने बताया यह सब एक फैब्रिक की वजह से हो पाया जो पारदर्शी थी और देखने में बिल्कुल स्किन जैसा था। उन्होंने कहा, 'राल्फ ऐंड रसो जब भी मेरे लिए कूट्योर या फिर कस्टम आउटफिट बनाते हैं तो वे उन्हें हमेशा ही मेरी बॉडी से एकदम फिट करके बनाते हैं और ये वॉरड्रोब मालफंक्शन जैसी चीजें ध्यान में रखते हैं। लोगों को लगता होगा कि ऐसी ड्रेस को कैरी करना काफी मुश्किल है। लेकिन ...

विकी कौशल की फिल्म 'भूत' के टीजर से डर गईं तापसी पन्नू, देखने के लिए रखी यह शर्त

Image
विकी कौशल की फिल्म 'भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप' का टीजर रिलीज हो चुका है और इसे हर किसी से काफी बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। फैंस ही नहीं फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी इसकी तारीफ कर रहे हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब फिल्ममेकर करण जौहर हॉरर जॉनर में कदम रख रहे हैं। सोशल मीडिया पर टीजर को पॉजिटिव रिऐक्शंस मिल रहे हैं। मंडे को आएगा टीजर विकी ने फिल्म के टीजर को अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। साथ में लिखा है कि फिल्म का ट्रेलर मंडे को रिलीज होगा। तापसी ने रखी ये शर्त विकी ने जैसे ही टीजर शेयर किया उनकी 'मनमर्जियां' को-स्टार तापसी पन्नू ने इस पर कॉमेंट किया। उन्होंने लिखा, 'अगर तुम हम सबको यह फिल्म दिखाना चाहते हो तो पहले मैं यह ध्यान रखूंगी कि तुम एक अंधेरे कमरे में अकेले बैठकर सारी हॉरर फिल्में देखो।' विकी और तापसी का मजेदार कन्वर्सेशन इस पर विकी कौशल ने लिखा, 'स्क्रीनिंग में मिलते हैं' साथ ही किस वाला इमोजी भी बनाया। इस पर तापसी ने लिखा, 'तुमको मुझे यह दिखाने के लिए वाकई कोई बहुत अच्छी ट्रिक सोचनी पड़ेगी।' डरावना है टीजर बता दें कि फिल्म के 58...

क्या अनुष्का शर्मा दिखाई देंगी क्रिकेटर के रोल में, फिल्म अनाउंसमेंट का इंतजार

Image
दो दिन पहले तापसी पन्नू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'शाबाश मिथू' का फर्स्ट लुक डाला था। यह फिल्म क्रिकेट कप्तान मिताली राज पर बन रही है। हाल ही में और झूलन गोस्वामी कोलकाता के ईडन गार्डन में बात करती दिखाई दी थीं। अब रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का भारतीय क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी के रोल में दिखाई देंगी। क्रिकेटर के रूप में जंचेंगी अनुष्का बता दें कि काफी समय से यह चर्चा है कि झूलन गोस्वामी पर एक बायॉपिक बन रही हैं इसमें अनुष्का लीड रोल निभाएंगी। अनुष्का के पति विराट कोहली खुद क्रिकेटर हैं, ऐसे में उन्हें इस रोल में देखना इंट्रेस्टिंग होगा। ये हो सकता है टाइटल खबरों की मानें तो अनुष्का ने इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रॉडक्शन असोसिएशन में 'चकदाह एक्सप्रेस' टाइटल भी रजिस्टर किया है। रिपोर्ट्स हैं कि अनुष्का अपनी फिल्म के लिए जल्द ही फॉर्मल अनाउंसमेंट कर सकती हैं। महिला क्रिकेटर्स पर दो फिल्में अब अगर देखा जाए तो तापसी की फिल्म को मिलाकर महिलाओं पर दो बायॉपिक्स बन रही हैं। उम्मीद है कि इनमें क्लैश नहीं होगा या मेकर्स इन्हें गलत वक्त पर रिली...

दिशा पाटनी का बड़ा खुलासा, 'मलंग' फिल्म में यह सीन उन्हें सबसे अधिक पसंद

Image
'' फिल्म की खूब चर्चा है। ट्रेलर के साथ ही फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेकरार हैं। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और की बॉन्डिंग जबरदस्त देखने को मिल रही है। ट्रेलर में दिशा को लोगों ने खूब पसंद किया है। गाने पहले ही हिट हैं। अब फैंस फिल्म के इंतजार में है। इस बीच दिशा पाटनी ने खुद खुलासा कर दिया है कि उन्हें इस फिल्म का कौन सा सीन सबसे अधिक पसंद है। बता दें कि 7 फरवरी को यह फिल्म रिलीज होने जा रही है। इससे पहले फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है। ऐक्टर्स भी फिल्म को चर्चा में बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया का भी खूब सहारा ले रहे हैं। फिर चाहें वह आदित्य हों या फिर दिशा। इस कारण यह सीन दिशा को पसंद अब दिशा ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक सवाल के जवाब में इसका खुलासा कर ही दिया कि कि उन्हें कौन सा सीन सबसे अधिक पंसद है। इस सवाल पर तुरंत जवाब देते हुए दिशा पाटनी ने कहा, 'हमराह' गाने के सीन मुझे सबसे अधिक पसंद हैं। पाटनी ने कहा कि यह इसलिए भी पसंदीदा सीन है क्योंकि इसकी शूटिंग ज्यादातर पानी के अंदर हुई है। इसमें सर्फिंग और तोड़फोड़ जैसी गतिविधियां भी शामिल थीं। ऐसे में इस ...

करीना को इंटरव्यू देने बाइक चलाकर पहुंचीं सोनाक्षी सिन्हा, देखते रह गए लोग

Image
उस वक्त सभी देखते रह गए जब 'दबंग' गर्ल सोनाक्षी सिन्हा स्वैंकी बाइक पर सवार होकर मुंबई की सड़कों पर निकलीं। दरअसल सोनाक्षी को महबूब स्टूडियो में करीना कपूर खान को इंटरव्यू देने जाना था। सोनाक्षी ने सोचा कि क्यों न कुछ हटकर किया जाए? बस फिर क्या था, उन्होंने बाइक उठाई और निकल पड़ीं महबूब स्टूडियो के लिए। सोनाक्षी को यूं बाइक चलाते हुए देख सड़क पर चल रहे लोग भी दंग रह गए। ब्लैक कलर की लैगिंग और जैकेट में सोनाक्षी स्टनिंग लग रही थीं। सोनाक्षी ही नहीं, इन हिरोइनों को भी बाइक का शौक सिर्फ सोनाक्षी ही नहीं, बल्कि बॉलिवुड की कई हसीनाएं हैं, जो बाइक चलाने में एक्सपर्ट हैं और वे काफी अडवेंचरस भी हैं। कटरीना कैफ से लेकर दिशा पाटनी और श्रद्धा कपूर तक को फिल्मों में बाइक चलाते हुए देखा गया है। 'What Women Want' की होस्ट हैं करीना बता दें कि करीना कपूर खान कुछ वक्त पहले अपना एक रेडियो शो लेकर आई थीं, जिसका नाम है 'What Women Want' और इसी शो में सोनाक्षी सिन्हा भी शामिल होने पहुंचीं। अब तक इस शो में बॉलिवुड की कई जानी-मानी हस्तियां पहुंच चुकी हैं। प्रफेशनल फ्रंट की बात कर...

वाइट ट्रांसपैरंट ड्रेस में गजब ढा रही हैं दिशा पाटनी, देखें ये विडियो

Image
अपनी अपकमिंग फिल्म '' की रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू और अनिल कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म के पोस्टर से लेकर ट्रेलर तक आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई दी है। इसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। दिशा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ फोटोज और तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। अपनी हॉट बिकीनी फोटोज से लेकर क्यूट सेल्फीज तक वह अपने फैंस का दिल जीतती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक बूमरैंग विडियो शेयर किया। यह विडियो फिल्म 'मलंग' के सेट्स का है। वाइट ड्रेस में दिशा काफी गॉर्जस लग रही हैं। उन्होंने कंधों तक लंबे अपने बाल खोल रखे थे और पोज दिया है। इसके साथ उन्होंने हैशटैग मलंग (#malang)दिया है। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3aX6HfW

सिद्धार्थ मल्होत्रा के हाथ लगी एक बड़ी ऐक्शन फिल्म, दिखेंगे डबल रोल में

Image
बीते कुछ सालों से सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। उन्हें लगातार फिल्मों के ऑफर भी मिल रहे हैं, लेकिन वे सभी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं। पिछले साल सिद्धार्थ की दो फिल्में- 'जबरिया जोड़ी' और 'मरजावां' रिलीज हुईं, लेकिन वे फ्लॉप हो गईं। पर अब सिद्धार्थ के हाथ एक बड़ी फिल्म लगी है। उन्होंने 2019 आई तमिल हिट फिल्म 'थाड़म' का रीमेक साइन किया है। इस फिल्म में वह डबल रोल में नजर आएंगे। 'इत्तेफाक' के बाद सिद्धार्थ की यह दूसरी मर्डर मिस्ट्री वाली फिल्म होगी। बिजनसमैन और चोर बनेंगे सिद्धार्थ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में सिद्धार्थ एक बिजनसमैस और एक चोर के रोल में दिखेंगे। सिद्धार्थ इस फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं और मेकर्स भी उनके लिए दो अलग-अलग लुक्स पर काम कर रहे हैं। यह पहली बार है जब सिद्धार्थ किसी फिल्म में डबल रोल करते दिखाई देंगे। ऐसे में उन्हें इस लीग में देखना काफी दिलचस्प होगा। दमदार ऐक्शन और स्टंट करते दिखेंगे सिद्धार्थ सूत्रों की मानें, तो फिल्म की कहानी काफी थ्रिलिंग है, जिसकी वजह से मेकर...

अक्षय कुमार के बाद दीपिका पादुकोण और विराट कोहली बनेंगे Man vs Wild का हिस्सा!

Image
इस बात में कोई शक नहीं कि का शो पूरी दुनिया में काफी देखा जाता है। बीते सालों में कई फेमस पर्सनैलिटीज इस शो पर आ चुकी हैं। हालांकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शो पर आने के बाद से लोगों का इंट्रेस्ट ज्यादा बढ़ गया है। पीएम नरेंद्र मोदी के बाद साउथ सुपरस्टार रजनीकांत इसमें फिल्मी दुनिया से आने वाली पहली सिलेब्रिटी बने। अक्षय कुमार भी होंगे शो का हिस्सा हाल ही में अक्षय कुमार के शो में पहुंचने की खबर से फैंस काफी एक्साइटेड हैं। वह शूट के लिए भी पहुंच चुके हैं। अब खबर है कि दीपिका पादुकोण और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली भी इस लिस्ट में शामिल होने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे और तीसरे एपिसोड इन दोनों के साथ शूट किए जाएंगे। उम्मीद है कि कई और जाने-माने चेहरे इसमें दिखाई दे सकते हैं। रजनीकांत के फैंस एक्साइटेड लोगों को रजनीकांत वाले एपिसोड का भी काफी बेसब्री से इंतजार है। रजनी ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि बेयर ग्रिल्स उन्हें शो का हिस्सा बना रहे हैं। रजनी ने कभी न भूल पाने वाले एक्सपीरिएंस के लिए बेयर ग्रिल्स को थैंक यू भी कहा। काफी पॉप्युलर है शो बता दें कि मैन वर्सस ...

'मुझे नहीं लगता कि मैं अभी सफल हूं', जानें दिशा पटानी ने ऐसा क्यों कहा

Image
बॉलिवुड में इन दिनों सबसे अधिक चर्चा दिशा पटानी की रहती है। चाहें वह कोई फिल्म कर रहीं हों या ना कर रही हों, इंडस्ट्री में पटानी हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं। अपनी मासूमियत और खूबसूरती के कारण वह फैंस के दिलों पर तो राज करती ही हैं। बॉक्स ऑफिस पर भी उनका प्रदर्शन अब तक बेहतर रहा है। हालांकि पटानी अभी खुद को सक्सेसफुल नहीं मानती। उनका मानना है कि अभी उन्हें बहुत कुछ करना है। दिशा पटानी की फिल्म '' आ रही है। पोस्टर और ट्रेलर के साथ ही यह फिल्म जबरदस्त चर्चा में है। आदित्य रॉय कपूर के साथ दिशा की बॉन्डिंग फैंस को खूब पसंद आ रही है। फिल्म के गाने पहले ही हिट हैं। इसके अलावा वह सलमान खान के साथ फिल्म 'राधे' कर रही हैं। 'मेरे माता-पिता ने मुझे आगे बढ़ाया' इस बीच एक इंटरव्यू में दिशा ने कहा, 'मैं खुश हूं कि मेरे पास काफी काम हैं और मैं सभी में बेस्ट देने की कोशिश कर रही हूं। मैं इसका श्रेय अपने माता-पिता को देती हूं। अगर उस रात मेरी मां ने मेरा समर्थन नहीं किया होता जब मैं विकल्पों को लेकर उलझन में थी तो शायद मैं आज यहां तक नहीं पहुंचती। उन्होंने मुझे इस पेशे...

Thappad Trailer review: एक 'थप्पड़' जिसने बदल दी तापसी की जिंदगी

Image
क्या आपने कभी अपनी बीवी को 'थप्पड़' मारा है? एक कैसे किसी महिला के आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाता है और उसके बाद कैसे उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है, इसी को डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने पर्दे पर उतारा है। के लीड रोल वाली फिल्म 'थप्पड़' का ट्रेलर फाइनली रिलीज कर दिया गया है। यह ट्रेलर केवल किसी महिला को नहीं बल्कि किसी भी संवेदनशील आदमी को झकझोर देने के लिए काफी है। 'केवल एक थप्पड़? लेकिन नहीं मार सकता' ट्रेलर की शुरुआत में तापसी का डायलॉग 'केवल एक थप्पड़? लेकिन नहीं मार सकता।' और आखिरी डायलॉग, 'पता है उस थप्पड़ से क्या हुआ? उस एक थप्पड़ से न, मुझे वो सारी Unfair चीजें साफ-साफ दिखने लगीं जिसको मैं अनदेखा करके मूव ऑन करती जा रही थी।' केवल इन दो डायलॉग्स में आपने तापसी का इंटेंस चेहरा देख लिया तो शायद आप कभी अपनी बीवी के ऊपर हाथ उठाने का सोचेंगे भी नहीं। तापसी के चेहरे पर दर्द के वे सारे भाव आ जाते हैं जो किसी भी घरेलू हिंसा की शिकार महिला को भीतर तक तोड़ देते हैं। देखें, ट्रेलर: घरेलू हिंसा को सामान्य समझ लिया जाता है फिल्म के ट्रेलर में तापसी की मेड को ...

शाहरुख खान ने प्रड्यूस की संजय मिश्रा की फिल्म, जानें क्या है इसमें खास

Image
दिसंबर 2018 में की फिल्म 'जीरो' रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी और उसके बाद से शाहरुख ने कोई भी फिल्म साइन नहीं की है। उनके फैन्स के बीच लगातार इस बात की चर्चा चल रही है कि शाहरुख की अगली फिल्म कौन सी आएगी। पिछले दिनों में ऐसी चर्चाएं सामने आई हैं कि शाहरुख की अगली फिल्म के सिलसिले में राजकुमार हिरानी, राज निदिमोरू और कृष्णा डीके, सिद्धार्थ आनंद और ऐटली से बातचीत चल रही है। हालांकि अभी तक कुछ भी कन्फर्म सामने नहीं आया है। ऐक्टर नहीं, प्रड्यूसर के तौर पर मिली फिल्म भले ही शाहरुख को अपनी अगली फिल्म नहीं मिली हो लेकिन एक प्रड्यूसर के तौर पर उन्हें अगली फिल्म मिल गई है। पता चला है कि उन्होंने मनीष मुंद्रा के साथ एक फिल्म बनाई है जिसका नाम '' है। फिल्म में लीड रोल में दिग्गज कलाकार हैं। उनके साथ ही फिल्म में दीपक डोबरियाल और सारिका सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का डायरेक्शन हार्दिक मेहता करेंगे जो जाह्नवी कपूर और के डबल रोल वाली फिल्म 'रूही अफजा' का डायरेक्शन भी कर रहे हैं। क्या है संजय का किरदार सूत्रों के मुताबिक, फिल्म में संजय ...

बाइक से रिकॉर्डिंग स्टूडियो पहुंचे कार्तिक आर्यन, साथ दिखीं सारा अली खान

Image
कार्तिक आर्यन और की फिल्म 'लव आज कल' की रिलीज को कुछ ही दिन बचे हैं। इसी बीच दोनों लोग रिकॉर्डिंग स्टूडियो के बाहर दिखाई दिए। सलवार सूट में सुंदर दिख रही थीं सारा कार्तिक रिकॉर्डिंग स्टूडियो बाइक से पहुंचे थे और स्टूडियो में पहुंचने से पहले उन्होंने कुछ पोज भी दिए। उनके साथ सारा भी थीं जो कि सलवार सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने वाइट सलवार सूट पहना था जिसके साथ ब्राइट पिंक दुपट्टा और मैचिंग नागरे उनकी खूबसूरती बढ़ा रहे थे। फटॉग्रफर्स को दिए पोज तस्वीरें देखकर लग रहा है कि स्टूडियो पर उनका काफी अच्छा वक्त गुजरा होगा क्योंकि दोनों चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ वहां पहुंचे थे और साथ में फटॉग्रफर्स को पोज भी दिए। फरवरी में रिलीज हो रही फिल्म सारा ने सोशल मीडिया पर काफी तस्वीरें शेयर की हैं। फिल्म 'लव आज कल' के डायरेक्टर इम्तियाज अली वैलंटाइंस डे पर फिल्म रिलीज करने जा रहे हैं। अगर सारा और कार्तिक अपनी बात पर टिके रहे तो तो दोनों उस दिन साथ में फिल्म देखकर डेट नाइट करेंगे। लोगों को पसंद आ रहे हैं गाने और ट्रेलर फिल्म का ट्रेलर और गाने आ चुके हैं जिसे लोग काफी पस...

फिर गूंजेगा गलियां...? म्‍यूजिकल हिट 'एक विलन' के सीक्‍वल को प्रड्यूस करेंगे एकता कपूर-भूषण कुमार

Image
की 2014 में आई ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म 'एक विलन' के सीक्‍वल के लिए प्रड्यूसर्स और एकसाथ आ रहे हैं। बता दें, ऑरिजनल फिल्‍म में सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और श्रद्धा कपूर लीड रोल्‍स में थे जबकि रितेश देशमुख ने विलन की भूमिका निभाई थी। एकता ने ट्विटर पर इसका अनाउंसमेंट किया और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार के साथ अपनी एक तस्‍वीर शेयर की। उन्‍होंने लिखा, 'आप दोनों पहली चीज जय माता दी कहेंगे। भूषण कुमार के साथ एंटरटेनमेंट वाले हिस्‍से का इंतजार है। 2014 में आई ब्‍लॉकबस्‍टर एक विलन के साथ शुरुआत हुई। दूसरा इंस्‍टॉलमेंट 8 जनवरी 2021 को रिलीज होगा। यह वास्तव में एक नई शुरुआत का प्रतीक है।' जॉन और आदित्‍य होंगे विलन हालांकि, 'एक विलन' के सीक्‍वल में सिद्धार्थ होंगे या नहीं, इस बात को लेकर अब तक कोई घोषणा नहीं हुई है। यह कन्‍फर्म है कि जॉन अब्राहम और आदित्‍य रॉय कपूर दोनों फिल्‍म में विलन होंगे। फिल्‍म की ऐक्‍ट्रेस की भी तलाश जारी है। दोनों को पसंद आई कहानी पिछले महीने डायरेक्‍टर मोहित सूरी ने बताया था कि उन्‍होंने जॉन और आदित्‍य को कहानी सुनाई। दोनों को अपने-अपने रोल्‍स काफी पसं...

दिलों में स्‍पॉर्ट्स है तो इसका मतलब तापसी पन्‍नू हो तुम...

Image
कोणार्क रतन इस बात में कोई शक नहीं है कि आज बॉलिवुड की सबसे टैलंटेड ऐक्‍ट्रेसेस में से एक हैं। हर फिल्‍म के साथ अपनी पावरपैक परफॉर्मेंस से उन्‍होंने खुद को साबित किया है। यही वजह है कि अब उन्‍होंने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। तापसी ने बॉलिवुड को 'बेबी', 'पिंक', 'नाम शबाना', 'जुड़वा 2', 'मुल्‍क', 'बदला' जैसी तमाम सुपरहिट फिल्‍में दी हैं। बेहतरीन फिल्‍मों के सिलेक्‍शन के कारण अब वह डायरेक्‍टर की पहली पसंद बनती जा रही हैं। तापसी अब लीड रोल्‍स वाली, वुमन सेंट्रिक फिल्‍में और बायॉपिक्‍स कर रही हैं और ऑडियंस को थिअटर तक खींचने में भी कामयाब हैं। तापसी की फिल्‍मों के रेकॉर्ड को देखें तो ऐसा लगता है कि वह स्‍पॉर्ट्स बेस्‍ड फिल्‍मों की पहली चॉइस बन गई हैं। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्‍म 'शाबाश मितु' का भी पोस्‍टर रिलीज किया गया जिसमें वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्‍तान मिताली राज के रोल में नजर आ रही हैं। यहां हम ऐक्‍ट्रेस की कुछ ऐसी ही मूवीज के बारे में बता रहे हैं जिन्‍हें देख आप भी कहेंगे, 'दिलों में स्‍पॉर्ट्स है तो इ...

किस फिल्‍म से मिलता-जुलता है विकी की 'भूत' का पोस्‍टर, लोगों ने ट्रोल कर बताया

Image
ऐक्‍टर और भूमि पेडनेकर ने अपनी आने वाली फिल्‍म 'भूत पार्ट वन: द हॉन्‍टेड शिप' के गुरुवार को नए पोस्‍टर्स रिलीज किए। पोस्‍टर्स पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं। पोस्‍टर्स में विकी शैतानों के चंगुल में नजर आ रहे हैं। जहां कुछ लोगों काे ये बेहद पसंद आ रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि विकी का एक पोस्‍टर एक दूसरी फिल्‍म के पोस्‍टर से काफी मिलता-जुलता है। ट्विटर पर यूजर्स ने कहा कि भूत पार्ट वन का पोस्‍टर डायरेक्‍टर Jose Pellissery की 'जल्‍लीकट्टू' जैसा है। आप भी देखें, लोगों के ट्वीट्स: बता दें, पिछले साल भी प्रभास स्‍टारर 'साहो' और कंगना रनौत स्‍टारर 'जजमेंटल है क्‍या' के मेकर्स पर दूसरी फिल्‍मों से पोस्‍टर कॉपी करने के आरोप लगे थे। बात करें 'भूत पार्ट 1' की तो यह जहाज पर हुई एक सच्‍ची घटना पर आधारित है। प्रड्यूसर करण जौहर और डायरेक्टर भानु प्रताप सिंह की इस फिल्‍म में आशुतोष राणा भी अहम किरदार में हैं। फिल्‍म 21 फरवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और आयुष्‍मान खुराना स्‍टारर 'शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान' से क्‍लैश करेगी। from...

Yacht पर कमाल लग रहीं इलियाना डिक्रूज, विटामिन सी की जरूरत बताकर शेयर की तस्‍वीर

Image
ऐक्‍ट्रेस बीते दिनों अनीस बज्‍मी की फिल्‍म 'पागलपंती' में नजर आई थीं। लंबे वक्‍त बाद किसी फिल्‍म में नजर आईं ऐक्‍ट्रेस की ऐक्‍टिंग की काफी तारीफ हुई थी। इलियाना भले ही फिल्‍मों में ज्‍यादा नजर न आएं लेकिन सोशल मीडिया पर अपने पोस्‍ट से लोगों का ध्‍यान जरूर खींचती हैं। वह इंस्‍टाग्राम पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और उनके इस प्‍लैटफॉर्म पर काफी ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं। इलियाना शेयर करती हैं फैंस संग तस्‍वीरें इलियाना फैंस के साथ अक्‍सर अपनी तस्‍वीरें और विडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्‍होंने अपनी एक पिक्‍चर शेयर की जिसमें वह समुद्र के बीच yacht पर नजर आ रही हैं। फोटो पर कैप्‍शन देते हुए उन्‍होंने लिखा, 'मुझे थोड़ा विटामिन सी की जरूरत है।' बिता रही हैं सुकून के पल ऐसा लग रहा है कि फिलहाल इलियाना ने अपने बिजी वर्क शेड्यूल से ब्रेक ले लिया है और लाइमलाइट से दूर होकर सुकून के पल बिता रही हैं। इसके पहले भी वह कुछ पिक्‍चर्स फैंस के साथ शेयर कर चुकी हैं। अब अभिषेक बच्‍चन के साथ आएगी फिल्‍म बता दें, इलियाना लंबे समय से उनके बॉयफ्रेंड रहे ऐंड्रयू नीबोन से अलग हो गई हैं। प्रफ...

2020 में रहेगा अजय देवगन और अक्षय कुमार का बोलबाला, रिलीज होंगी ये फिल्में

Image
एक वक्त था जब बॉलिवुड के खान यानी सलमान, शाहरुख और आमिर खान की सालभर में एक से अधिक फिल्में रिलीज होती थीं और बॉक्स ऑफिस पर भी उन्हीं का दबदबा रहता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। इस साल अजय देवगन और अक्षय कुमार का बोलबाला रहने वाला है। दोनों स्टार्स एक बाद एक जिस तरह से फिल्में अनाउंस कर रहे हैं और जिस फ्लेवर की फिल्में वे साइन कर रहे हैं, वह उनकी सक्सेस और बॉक्स ऑफिस के गणित के बारे में काफी कुछ कहता है। अक्षय कुमार- इस साल ये 3 फिल्में होंगी रिलीज सबसे पहले बात करते हैं अक्षय की। अक्षय की पिछले साल 4 फिल्में रिलीज हुईं और चारों ही ब्लॉकबस्टर रहीं। इस साल उनकी 3 फिल्में रिलीज होनी हैं, जिन्हें ट्रेड पंडित ब्लॉकबस्टर मानकर चल रहे हैं। सूर्यवंशी 2020 की अक्षय की पहली रिलीज रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' होगी, जिसमें वह डीसीपी वीर सूर्यवंशी के रोल में नजर आएंगे। अनाउंसमेंट के वक्त से फैन्स के बीच इस फिल्म की खूब चर्चा है और वे इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में कई स्टंट तो खुद अक्षय ने ही किए हैं। 'सूर्यवंशी' 27 मार्च को रिलीज होगी और इसमें 'सिंबा' रणवीर सिं...

इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं ये 4 फिल्‍में, जानिए क्‍यों देखें और क्‍यों नहीं

Image
पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्में भारत में बनती हैं और उसमें भी सबसे ज्यादा फिल्में हिंदी में बनाई जाती हैं। हर हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्म रिलीज होती हैं। इस हफ्ते 31 जनवरी को भी 4 फिल्में रिलीज हो रही हैं। इन फिल्मों में '', '', 'पगले आजम', 'गुल मकई' शामिल हैं। आइए, जानते हैं कि आप इन फिल्मों को क्यों देख सकते हैं और क्यों छोड़ भी सकते हैं। जवानी जानेमन सैफ अली खान, तब्बू और अलाया फर्नीचरवाला की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है। इस फिल्म से पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला बॉलिवुड में डेब्यू कर रही हैं। क्यों देखें लंबे समय बाद सैफ और तब्बू की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई देगी। फिल्म में जहां सैफ एकदम दिलफेंक मस्तमौला स्वभाव में दिख रहे हैं वहीं तब्बू भी एकदम हिप्पी टाइप लुक में नजर आ रही हैं। पिछले कुछ समय से तब्बू बिल्कुल अलग तरह की भूमिकाएं निभा रही हैं। ऐसे में इस भूमिका में तब्बू को देखना दिलचस्प होगा। जहां तक डेब्यू करने वाली अलाया की बात है तो ट्रेलर में ही वह काफी फ्रेश और प्रॉमिसिंग नजर आ रही हैं। अ...

सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन से पूछा, रिलेशनशिप के लिए तैयार हो पर शादी के लिए नहीं?

Image
और कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म '' को जोर-शोर से प्रमोट कर रहे हैं। दोनों के रिलेशनशिप की कई खबरें आ चुकी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों को इसी फिल्म के सेट्स पर प्यार हुआ था। अब खबरें हैं कि सारा और कार्तिक की राहें अलग हो चुकी हैं और दोनों प्रफेशनल रीजन से एक साथ आए हैं। दोनों हाल ही में एक शो के सेट्स पर गए और वहां उनके बीच काफी मजेदार इंटरैक्शन हुआ। करियर पर फोकस करना चाहते हैं कार्तिक मुंबई मिरर के मुताबिक, सारा और कार्तिक गेम ऑफ ट्रुथ खेल रहे थे जिसके दौरान कार्तिक ने कहा कि वह अभी शादी के लिए तैयार नहीं हैं क्योंकि वह करियर पर फोकस करना चाहते हैं। इस पर सारा ने पूछा, 'आप रिलेशनशिप के लिए तैयार हैं लेकिन शादी के लिए नहीं?' एक्स गर्लफ्रेंड से दोस्ती पर कार्तिक का जवाब मजेदार बात ये थी कि कार्तिक ने यह भी कहा कि वह अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ दोस्ती रखने में कम्फर्टेबल नहीं है। वहीं सारा ने इसका बिल्कुल उल्टा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने एक्स के साथ दोस्ती रखने में कोई दिक्कत नहीं। 'लव आज कल' का फैंस को इंतजार फैंस सारा और कार्तिक को एक ...

थलाइवी: कंगना रनौत का लेटेस्‍ट लुक है बेहद स्‍टनिंग, मेकअप आर्टिस्‍ट की हुई तारीफ

Image
ऐक्‍ट्रेस की हालिया रिलीज फिल्‍म 'पंगा' बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा परफॉर्म कर रही है। इस बीच उन्‍हें भारत के प्रतिष्ठित पद्मश्री अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया। उनके फैंस के लिए ये दोनों ही खबरें किसी ट्रीट से कम नहीं है कंगना जो कि इन दिनों जयललिता की बायॉपिक 'थलाइवी' में बिजी हैं, की टीम ने इंस्‍टाग्राम पर ऐक्‍ट्रेस की लेटेस्‍ट तस्‍वीरें शेयर की हैं। इनमें वह गजरा पहने और गोल्‍ड हेडगियर लगाए ट्रडिशनल अवतार में नजर आ रही हैं। मेकअप आर्टिस्‍ट की तारीफ पोस्‍ट में उनका मेकअप करने वाली मारिया शर्मा की भी प्रशंसा की गई है। इसमें बताया गया है कि वह पिछले 5 दशक से ज्‍यादा समय से हेयरस्‍टाइलिस्‍ट हैं और उन्‍होंने हेमा मालिनी, शर्मिला टैगोर, हेलेन और मनीषा कोइराला जैसी मशहूर ऐक्‍ट्रेसेस के साथ काम किया है। पहले भी साथ किया काम इसके पहले माहिरा ने कंगना के साथ 'वो लम्‍हे' और 'वन्‍स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' जैसी फिल्‍मों में काम किया। बात करें कंगना की तो वह 'थलाइवी' के अलावा 'धाकड़' और 'तेजस' जैसी फिल्‍मों में अहम रोल्‍स में नजर आएंगी। from ...

तैमूर गर्लफ्रेंड को घर ले आए तो क्या करेंगी? करीना का यह जवाब

Image
आजकल एक रेडियो शो लेकर आ रही हैं। इस रेडियो शो पर वह अक्सर किसी ने किसी स्टार के साथ चैट करती दिखती हैं। इस बार उनके साथ बॉलिवुड ऐक्ट्रेस थीं। इस शो के दौरान करीना ने तापसी से एक सवाल किया कि अगर कभी उनका बेटा अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घर पहुंच गया तो वह क्या करेंगी? हालांकि तापसी तो इस सवाल का ठीक से जवाब नहीं दे पाईं लेकिन करीना ने जबरदस्त जवाब दिया। दरअसल, करीना और तापसी रेडियो शो के दौरान महिला सुरक्षा पर बात कर रहे थे। इस बीच माहौल को हल्का करने के लिए उन्होंने कुछ मस्ती भी शुरू की। इसके लिए करीना ने तापसी पन्नू ने एक सवाल किया। उन्होंने पूछा कि अगर आपका बेटा अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घर आ जाए तो क्या करेंगी? 'मैं पंजाबी मां हूं' तापसी को वैसे तो इसका जवाब देते नहीं बना। उन्होंने कहा, अभी तो उन्हें शादी करनी है। इसके बाद बच्चे होंगे। ऐसे में उन्होंने करीना से ही सवाल कर दिया कि वह खुद इसे बताने में मदद करें। करीना ने कहा, 'मैं नहीं जानती पर मैं पंजाबी मां हूं।' 'घर नहीं आने के लिए बोल दूंगी' तापसी ने जब यह पूछा कि क्या वह परांठे के साथ की गर्लफ्रेंड का स्वागत...

सैफ ने बताया, कौन कर सकता है पिता मंसूर अली खान पटौदी की बायॉपिक

Image
इन दिनों बॉलिवुड में स्‍पॉर्ट्स बायॉपिक्‍स का ट्रेंड चल रहा है। भारत के बेहतरीन स्‍पॉर्ट्समेन में से एक माने जाने वाले को भी लेकर चर्चा होने लगी है। चूंकि उनका परिवार भी भारतीय सिनेमा से ही ताल्‍लुक रखता है, ऐसे में पटौदी की उनके परिवार से बेहतर पर्दे पर और कौन बता सकता है। सोशल मीडिया पर इस वक्‍त सैफ का एक पुराना विडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने पिता की बायॉपिक की संभावना और उसमें रोल निभाने पर बात करते नजर आ रहे हैं। पिता की जिंदगी पर फिल्‍म बनाना मुश्‍किल क्‍या मंसूर अली खान पटौदी की बायॉग्रफी को लिखना या उस पर बायॉपिक बनाना पसंद करेंगे, इसके जवाब में सैफ ने कहा कि बायॉग्रफी लिखना एक बात है और फिल्‍म बनाना एक। उन जिंदगी पर बेस्‍ड फिल्‍म बनाना बेहद मुश्‍किल होगा। नहीं हैं पर्याप्‍त तथ्‍य सैफ ने आगे कहा कि उनके पास पर्याप्‍त तथ्‍य भी नहीं हैं कि उसे लिख सकें, ऐसे में किसी को उनके बारे में लिखना पड़ेगा। काफी सारी चीजें हैं, खासतौर पर जब उनका निधन हुआ, तब काफी सारे आर्टिकल्‍स और स्‍टोरीज लिखी गई थीं। लिखी जा सकती है अच्‍छी कहानी ऐक्‍टर ने कहा कि एक शख्‍स उनके पिता पर किताब लिख...

विडियो: रणवीर सिंह ने किया '83' को-स्टार को किस फिर बोले- तुम्हारी भाभी देख रही है

Image
काफी अडवेंचर करते रहते हैं। उनके अंदर जबरदस्त एनर्जी है। चाहे कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट हो या कुछ नया ट्राई करना हो रणवीर सिंह जरा भी झिझकते नहीं हैं। हाल ही में उनका एक विडियो दिखाई दे रहा है जिसमें वह '83' के को-स्टार जतिन सरना को किस कर रहे हैं। बस में की रणवीर ने मस्ती ऐसा लग रहा है कि यह तब हुआ जब '83' की टीम बस से ट्रैवल कर रही थी और रणवीर को अपने को-स्टार्स के साथ मस्ती करने की सूझी। देखते ही देखते मामला काफी फनी हो गया। सबसे मजेदार बात यह थी कि किस करने के बाद रणवीर कहते हैं, 'तुम्हारी भाभी लाइव पर है, देख रही है क्या हो रहा है', वह अपनी पत्नी दीपिका के बारे में बात कर रहे थे। दीपिका और रणवीर बनेंगे पति-पत्नी फिल्म '83' को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं और यह फिल्म इंडियन क्रिकेट टीम की 1983 में हुई ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत पर आधारित है। टीम के कैप्टन कपिल देव थे। रणवीर कपिल के रोल में नजर आएंगे। वहीं उनकी रीयल लाइफ वाइफ दीपिका पादुकोण उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी के रोल में नजर आएंगी। अप्रैल में रिलीज होगी फिल्म रणवीर और दीपिका के अलावा 83 में ताहिर र...

सलमान को सनी लियोनी से सीखना चाहिए, एयरपोर्ट पर फैंस से कैसे मिलते हैं!

Image
एयरपोर्ट पर कई बार फिल्म स्टार्स को देखकर फैंस उनके साथ सेल्फी लेने या फोटो खिंचाने का इजहार कर बैठते हैं। कभी स्टार्स खुशी-खुशी इसके लिए तैयार हो जाते हैं तो कभी नाराज भी हो जाते हैं। पिछले दिनों ही बॉलिवुड के सुपरस्टार एक फैन द्वारा सेल्फी लेने पर नाराज हो गए थे और फोन तक छीन लिया था। अब एक और विडियो एयरपोर्ट से सामने आया है। इस विडियो में के साथ उनकी एक फैन सेल्फी ले रही है। यह विडियो सलमान के लिए एक सीख हो सकती है कि कैसे मुश्किल सिचुएशन में भी फैंस का दिल रख सकते हैं। वायरल विडियो में बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सनी लियोनी अपने पति डैनियल वीबर के साथ एयरपोर्ट पर दिख रही हैं। इस बीच कुछ फैंस उनसे सेल्फी लेने की गुजारिश करते हैं। हालांकि सनी थोड़ी तेजी दिखती हैं और हाथ के इशारों से मना करती हुई दिखती हैं। मास्क पहनकर सेल्फी कुछ आगे चलने पर एक लड़की सामने से आ जाती है और वह सेल्फी लेने की कोशिश करती है। इस पर सनी अब उसे मना नहीं करती हैं। बल्कि वह मास्क पहन लेती हैं और सेल्फी लेती हैं। हालांकि यह बहुत जल्दी में होता है और लड़की वहां से निकल जाती है। सुरक्षा के साथ फैन्स का सम्मान भी अब इस व...

ट्रोलिंग के कारण ट्विटर छोड़ गए थे जावेद जाफरी, ट्रोलर्स को दे रहे हैं जवाब

Image
इस समय देशभर के अलग-अलग हिस्सों में नैशनल रजिस्टर ऑफि सिटिजंस () और नागरिकता संशोधन कानून () के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। यह मुद्दा लगातार चर्चा में बना हुआ है। इस मामले में कई ऐक्टर्स और सिलेब्रिटीज भी पक्ष-विपक्ष में अपने विचार रख रहे हैं। अब इस लिस्ट में का भी नाम जुड़ गया है जिन्होंने सीएए-एनआरसी के विरोध में ट्वीट किए। जैसे ही जावेद ने ट्वीट किए तो लोगों ने उन्हें करना शुरू कर दिया। जावेद ने जब सीएए के विरोध में ट्वीट किया तो एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए पूछ लिया कि वह देश जोड़ कर कब जा रहे हैं? इसके जवाब में जावेद ने उस यूजर को लिखा, 'आपका देश? कब खरीदा आपने मैम? पिछली बार मैंने संविधान पढ़ा था जिसमें लिखा था लोकतंत्र, समानता और विरोध का अधिकार... मुझे नहीं पता अगर इसमें आपने चुपके से कुछ परिवर्तन कर दिया हो। कृपया मुझे अपडेट करें।' इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा, 'तालियां मिस्टर जावेद। क्या फर्क पड़ता है? उम्मीद है कि आपको पता होगा कि हम स्वतंत्र, संप्रभु गणतंत्र हैं। भारतीय वही करेंगे जो उनके और राष्ट्र के फायदे में होगा।' इसके जवाब में जावेद ने लि...

फिल्म जिसे देखने सिनेमाहॉल के बाहर चप्पल उतारकर जाते थे लोग

Image
हिंदी सिनेमा के इतिहास में जब भी सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्मों की बात होती है, तो उनमें 'शोले', 'मुगल-ए-आजम' और 'दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे' जैसी फिल्मों का नाम बड़ी ही शिद्दत के साथ लिया जाता है। लेकिन सिनेमा के इतिहास में एक ऐसी फिल्म भी थी, जो सिनेमाघरों में लंबे समय तक टिकी रही और आज तक इस फिल्म का एक रेकॉर्ड कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई है। 'मंदिर' बने सिनेमाहॉल, फूल-पैसों की होती थी बारिश यह वह फिल्म थी, जिसने सिनेमाघरों को मंदिरों में तब्दील कर दिया था और लोग हॉल में घुसने से पहले बाहर ही चप्पलें निकाल देते थे। हम बात कर रहें फिल्म 'जय संतोषी मां की। साल 1975 में आई इस फिल्म ने ऐसा करिश्मा दिखाया, जो आज तक कोई भी फिल्म नहीं दिखा पाई है। इस फिल्म को देखते वक्त लोग स्क्रीन पर फूलों और पैसों की बरसात करने लगते थे। इस फिल्म ने रातोंरात बना दिया था स्टार 'जय संतोषी मां' में ऐक्ट्रेस अनीता गुहा ने मां संतोषी का किरदार निभाया था। जब भी वह स्क्रीन पर प्रकट होतीं लोग उनके आगे हाथ जोड़कर सिर झुका लेते। इस फिल्म में कनन कौशल ने सत्यवती और ऐक्...

तापसी पन्नू को पड़ा झन्नाटेदार 'थप्पड़'! देखिए पहली तस्वीर

Image
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की पिछली फिल्में 'मुल्क' और 'आर्टिकल 15' ऐसी फिल्में थीं जिन्होंने भारतीय समाज के बारे में सशक्त संदेश देने का काम किया था। जहां 'मुल्क' सांप्रदायिकता के मुद्दे पर बनी थी वहीं 'आर्टिकल 15' जातिगत भेदभाव का मुद्दा रखती दिखी थी। अब वह अपनी आने वाली फिल्म 'थप्पड़' के साथ तैयार हैं। अब इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। यह भी पढ़ें: तापसी पन्नू की मुख्य भूमका वाली 'थप्पड़' के फर्स्ट लुक पोस्टर को देखने पर ऐसा लगता है जैसे तापसी के फेस पर किसी ने जोरदार तमाचा जड़ा है। पोस्टर में उनके फेस पर शॉक और दर्द के मिले-जुले एक्सप्रेशंस दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, 'क्या ये बस इतनी सी बात है? क्या प्यार में ये भी जायज है? ये थप्पड़ की पहली झलक है।' बता दें कि 31 जनवरी को इसका ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा। हालांकि अभी क इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा माना जा रहा कि अनुभव की इस फिल्म का कॉन्टेंट बेहतरीन होगा। फिल्म में तापसी के अलावा रत्...

'जवानी जानेमन': अलाया फर्नीचरवाला ने क्यों कहा, 'सबकी सुनो लेकिन अपनी करो'

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस की बेटी आलिया फर्नीचरवाला '' से बॉलिवुड में डेब्यू कर रही हैं। अलाया भी बॉलिवुड के हॉट स्टार किड्स में से एक हैं। अलाया अभी से इंडस्ट्री में काफी चर्चा में भी हैं। तस्वीरों के जरिए भी सोशल मीडिया पर फैंस के बीच वह काफी लोकप्रिय हैं। अब अलाया ने एक अहम खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वह इस बात में विश्वास करती हैं, 'सबकी सुनो लेकिन अपनी करो।' बॉलिवुड की नई सनसनी अलाया ने एक एजेंसी से बातचीत में कहा कि वह अपने निर्णय खुद लेती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रेशर में काम करना वह पसंद करती हैं। अलाया ने कहा, 'मैं अपना काम खुद करना चाहती हूं। फिर चाहें वह कोई भी लेने की बात हो या फिर कुछ और। मैं आम तौर पर वही करती हूं जो मुझे अच्छा लगता है। मैं इस बात में विश्वास करती हूं कि सबकी सुनो लेकिन अपनी करो।' उन्होंने आगे कहा, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं अपनी मां या मेरे दादा (कबीर बेदी) से फिल्मों के बारे में सलाह नहीं लेती। मैं उनके साथ इन चीजों पर चर्चा करती हूं। लेकिन अंत में फैसला मेरा ही होता है। मैं अपने बारे में काफी आलोचनात्मक हूं।' 'मुझे दबा...

प्रियंका की ग्रैमी ड्रेस पर बवाल के बाद बोले डिजाइनर, 'हर कपड़ा पहनने की एक उम्र होती है'

Image
ग्रैमी अवॉर्ड्स में प्रियंका चोपड़ा जोनस द्वारा पहनी गई ड्रेस पर खूब शोर मचा। सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया गया। मशहूर डिजाइनर वेंडल रोड्रिक्स तक ने प्रियंका के लुक की आलोचना की थी, जिस पर ऐक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई। अब इस पूरे मसले पर वेंडल रोड्रिक्स ने अपना पक्ष रखा है और कहा कि उन्होंने प्रियंका को बॉडी शेम नहीं किया था, बल्कि कपड़ों पर सवाल उठाया था। इंस्टाग्राम पर प्रियंका और निक जोनस की ग्रैमी अवॉर्ड्स की तस्वीर शेयर करते हुए वेंडल ने लिखा, 'जिन लोगों ने बॉडी शेमिंग को लेकर मुझे बहुत बुरा-बुरा बोला और खरी-खोटी सुनाई, उनके लिए यहां मेरा जवाब है। क्या मैंने प्रियंका की बॉडी पर कोई कॉमेंट किया? नहीं। जबकि कई महिलाओं ने किया। मैंने सिर्फ यही कहा कि वह ड्रेस प्रियंका के लिए गलत थी। इस तरह की बातें बोलने और फैलाने से पहले पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़ लें।' उन्होंने आगे लिखा, 'कुछ कपड़ों को पहनने की एक उम्र होती है। मोटी तोंद वाले पुरुषों को टाइट टी-शर्ट नहीं पहननी चाहिए। यही बात उन महिलाओं पर भी लागू होती है जो एक खास उम्र के बाद मिनी स्कर्ट...

अक्षय कुमार उठा रहे हैं 'मिशन मंगल' के डायरेक्टर जगन शक्ति के इलाज का खर्च?

Image
पिछले दिनों खबर आई थी कि फिल्म '' के डायरेक्टर की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। 25 जनवरी को जगन को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां बताया गया कि उनके दिमाग में खून का थक्का जम गया है। इसके बाद 27 जनवरी को उनकी ब्रेन सर्जरी की गई थी और अभी भी वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं। अक्षय उठा रहे हैं खर्च? अगर हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो जगन शक्ति की पहली फिल्म 'मिशन मंगल' में लीड रोल निभाने वाले उनका पूरा ख्याल रख रहे हैं। बताया जा रहा है कि जगन की तबीयत के बारे में सुनकर अक्षय को झटका लगा और उन्होंने तुरंत जगन की फैमिली से संपर्क किया। यह भी सुनने में आया है कि जगन के इलाज का पूरा खर्च अक्षय कुमार उठा रहे हैं। दिलीप ताहिल ने भी लिया अक्षय का नाम जगन के मेंटॉर डायरेक्टर आर बाल्की ने 2 दिन पहले ही बताया कि सर्जरी के बाद जगन की तबीयत में सुधार है। उन्होंने कहा, 'सर्जरी के बाद जगन की तबीयत में सुधार हो रहा है और अब चिंता किए जाने की कोई बात नहीं है।' 'मिशन मंगल' में महत्वपूर्ण किरदार निभा चुके दिलीप ताहिल ने मुंबई मिरर को बताया है कि अक्षय जगन की मदद कर रहे हैं। उन्हो...

सारा अली खान और धनुष के साथ 'अतरंगी रे' में होंगे अक्षय कुमार, केवल 10 मिनट में फिल्म को कहा 'हां'

Image
बॉलिवुड के सबसे बिजी ऐक्टर्स में शायद सबसे ऊपर का नाम आएगा। उनके पास इस समय कई फिल्में हैं और अब खबर आ रही हैं कि उन्होंने एक और फिल्म साइन की है। अक्षय ने आनंद एल राय की एक फिल्म साइन की है जिसमें वह पहली बार और के साथ दिखाई देंगे। इस फिल्म का नाम '' होगा। केवल 10 मिनट, और फिल्म को कही 'हां' बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए अक्षय ने यह कन्फर्म किया है कि वह सारा और धनुष के साथ इस फिल्म में काम करने जा रहे हैं। अक्षय ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए केवल 10 मिनट के अंदर हां बोल दी थी। अक्षय ने कहा, 'आनंद एल राय के साथ काम करना खास है क्योंकि मैं हमेशा से उनकी स्टोरीटेलिंग को पसंद करता हूं।' उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म में उनका रोल बहुत चैलेंजिंग और खास है और यह एक ऐसा किरदार है जिसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। सारा-धनुष का कॉम्बिनेशन बनाएगा 'अतरंगी' सारा और धनुष के साथ काम करने पर अक्षय ने कहा, 'सारा और धनुष के साथ मेरा कॉम्बिनेशन इस फिल्म को वास्तव में 'अतरंगी' बना देता है। मुझे पता है कि आनंद का फिल्म बनाने का तरीका इसमें और जाद...

Maidaan से अजय देवगन का फर्स्ट लुक रिलीज, लोग बोले 'नैशनल अवॉर्ड पक्का'

Image
कुछ दिनों पहले ऐक्टर अजय देवगन ने अपनी अगली फिल्म 'मैदान' का पोस्टर रिलीज किया था, जिसने फैन्स की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया था और सोशल मीडिया पर फर्स्ट लुक व ट्रेलर जल्द से जल्द रिलीज किए जाने की मांग की जाने लगी। अब अजय ने इस फिल्म से अपना फर्स्ट लुक रिलीज किया है। 'मैदान' में सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभाएंगे। ऐक्टर ने ट्विटर पर लुक शेयर करते हुए लिखा, 'ये कहानी है भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम काल की और उसके सबसे बड़े और सफल कोच की।#Maidaan' अजय बने फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम , यह है उनकी कहानी यह वही फुटबॉल कोच हैं, जिन्होंने भारतीय फुटबॉल को स्वर्णिम काल में ऊंचाइयों तक पहुंचाया और सफलता की एक नई इबारत लिखी थी। सैयद अब्दुल रहीम फुटबॉल के प्रति कितने समर्पित थे इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने कैंसर से जूझते हुए भी अंतराष्ट्रीय जगत पर गोल्ड मेडल दिलवाया था। 'मास्टरपीस' है फिल्म, 'चक दे इंडिया' वाली फीलिंग अजय देवगन के इस 'मैदान' लुक को देख फैन्स की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर है। ट्विटर पर #Maidaan ट्रेंड...

रजनीकांत के बाद अब अक्षय कुमार बनेंगे 'Man vs Wild' का हिस्सा

Image
हाल में खबर आई थी कि सुपरस्टार टीवी के फेमस शो '' में के साथ दिखाई देंगे। एक दिन पहले ही रजनी ने बेयर के इस पॉप्युलर शो की शूटिंग बांदीपुर टाइगर रेंज में की थी और इसकी तस्वीर भी इंटरनेट पर काफी वायरल हो गई थी। रजनीकांत के बाद अब बॉलिवुड के एक और सुपरस्टार बेयर ग्रिल्स के इस सुपरहिट शो में दिखाई देंगे। जी हां, खबर सच है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बॉलिवुड में ऐक्शन हीरो के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले अब इस शो भी इस शो में दिखाई देंगे। गुरुवार 30 जनवरी की सुबह अक्षय कुमार इस शो की शूटिंग के लिए मैसूर पहुंच गए हैं। मैसूर एयरपोर्ट पर अक्षय को अपनी पूरी टीम के साथ देखा गया है। अगर बॉलिवुड के खिलाड़ी कुमार इस शो में दिखाई देते हैं तो उन्हें इसमें स्टंट करते हुए देखना दिलचस्प होगा। बता दें कि इससे पहले बेयर ग्रिल्स के इस शो में पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिखाई दिए थे। पीएम वाले एपिसोड की शूटिंग उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पार्क में हुई थी। निश्चित तौर पर अक्षय के फैन्स इस 'Man vs Wild'के इस एपिसोड को देखने के लिए उत्साहित होंगे। वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय अब...

कंगना रनौत के साथ पद्म श्री लेकर करण जौहर को है गर्व, साथ फिल्म करने पर कही बड़ी बात

Image
फिल्ममेकर को हाल ही में परफॉर्मिंग आर्ट्स में कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए पद्म श्री अवॉर् मिला है, उनका कहना है कि उन्हें गर्व है कि कंगना के साथ उन्हें भी यह अवॉर्ड मिला। याद दिलाते चलें कि और करण जौहर के बीच नेपोटिजम वॉर लंबे वक्त से सुर्खियों में है। यह बात उस वक्त शुरू हुई थी जब कंगना 2017 में करण जौहर के चैट शो पर पहुंची थीं और उन्होंने कह दिया था कि करण को आउटसाइडर्स को लेकर प्रॉब्लम है और वह फिल्म इंडस्ट्री में नोपिटजम को बढ़ावा देने वाले हैं। इसके बाद एक अवॉर्ड शो के दौरान करण ने भी नेपोटिजम का मजाक उड़ाया था। स्टेज पर वरुण और सैफ के साथ खड़े होकर उन्होंने कहा था 'नेपोटिजम रॉक्स'। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी कई स्टारकिड्स को ट्रोल किया गया था और कंगना की बहन रंगोली भी कई बार इश बारे में कॉमेंट कर चुकी हैं। हालांकि करण जौहर का कहना है कि कंगना को लेकर उनके मन में कोई गिला नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक करण जौहर ने कहा है कि कंगना, उनके और किसी तरह की राइवलरी या टेंशन के बारे में बहुत कुछ कहा गया है। लेकिन किसी भी पब्लिक इवेंट पर जब भी वे मिलते हैं तो एक-दूसरे को ग्रीट करते हैं...

जब पीछे गलत तरीके से हाथ लगाने वाले की उंगली मोड़कर भागी थीं तापसी पन्नू

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सिल्वर स्क्रीन पर अपने अलग तरह के रोल्स के लिए जानी जाती है। फिल्म 'पिंक' में भी उन्होंने एक बहादुर लड़की का रोल निभाया था। हाल ही में उन्होंने एक ऐसी घटना का जिक्र किया जिसमें एक आदमी ने उनको पीछे से टच करने की कोशिश की थी। एक चैट शो में तापसी ने बताया, 'गुरुपर्व के दौरान हम गुरुद्वारा जाया करते थे और मुझे याद है कि बाहर की तरफ एक स्टॉल थी जिससे लोगों को खाना सर्व किया जाता था। उस जगह पर इतनी भीड़ होती थी कि लोग इस दूसरे से टकराने लगते थे। उस घटना के पहले मेरे साथ एक अजीब अनुभव हुआ, मुझे अंदर से लग रहा था कि अगर मैं इस भीड़ में गई तो ऐसा कुछ हो जाएगा। मैं मानसिक रूप से तैयार ही थी कि तभी मुझे लगा कि पीछे से मुझे कोई छू रहा है। तभी मुझे लगा कि फिर से किसी ने ऐसा किया।' तापसी ने इस सिचुएशन को काफी बहादुरी से हैंडल किया था और उस आदमी को मजा चखाया। वह बताती हैं कि उस आदमी के ऐसा करते ही उन्होंने तुरंत रिऐक्ट किया। उस आदमी की उंगली पकड़कर मोड़ दी और उस इलाके से तेजी से भाग निकलीं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी म...

करण ने किया कन्‍फर्म: जिस फिल्‍म की कहानी पर 5 साल से हो रहा काम, उसमें कैमियो करेंगे SRK

Image
बीते कई दिनों से ऐसी चर्चा थी कि डायरेक्‍टर अयान मुखर्जी की अपकमिंग फिल्‍म 'ब्रह्मास्‍त्र' में शाहरुख खान का कै‍मियो हो सकता है। अब खबर की पुष्टि करण जौहर ने की है। बता दें, फिल्‍म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्‍चन, नागार्जुन, मौनी रॉय जैसे ऐक्‍टर्स अहम किरदारों में हैं। करण ने इस बारे में हाल ही में एक इंटरव्‍यू में कहा, 'मैं उनके रोल का खुलासा नहीं करना चाहता हूं लेकिन अयान, रणबीर, आलिया और मैं हमेशा उनके आभारी रहेंगे कि वह फिल्‍म के लिए अपने विजन और इनपुट्स के साथ आगे आए।' शाहरुख की एनर्जी बेमिसाल करण ने आगे कहा, 'शाहरुख खान जो एनर्जी अपने साथ लेकर सेट पर आते हैं, वह बेमिसाल है।' बता दें, 'ब्रह्मास्‍त्र' तीन पार्ट्स में बन रही है और करण ने बताया कि अयान पार्ट 2 और पार्ट 3 पर काम शुरू कर चुके हैं। 5 वर्षों से हर दिन काम कर रहे अयान करण के मुताबिक, 'अयान को बाकी दो पार्ट्स का स्‍ट्रक्‍चर भी मिल गया है और राइटिंग मटीरियल पर काम चल रहा है। वह बीते 5 वर्षों से हर दिन इस पर काम कर रहे हैं। यह पूरी तरह से उनका ब्रेनचाइल्‍ड है और उन्‍हें कास्‍...

कांटे की टक्कर में न्यू जीलैंड पर भारत की जीत, अमिताभ बच्चन ने यूं जताई खुशी

Image
बॉलिवुड लेजंड सिल्वर स्क्रीन पर अपने जानदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। वह क्रिकेट के भी जबरदस्त शौकीन हैं और कई बार यह बात उनके ट्वीट्स में दिखाई देती है। भारत और न्यू जीलैंड के सुपरओवर मैच में कांटे की टक्कर के बाद बिग बी ने अपनी टीम के बेहतरीन प्रदर्शन पर खुशी जताई। हैमिल्टन में हुए इस मैच में भारत ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। अमिताभ बच्चन ने भारत की इस नायाब जीत पर ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, T3425-INDIA INDIA INDIA... सुपर ओवर में क्या जीत थी... T20 तीसरा गेम बनाम न्यू जीलैंड सीरीज पर कब्जा ... न्यू जीलैंड में पहली बार.. बधाई हो.. 2 गेदों में 10 रन की जरूरत.. और रोहित 2 छक्के लगा देते हैं। अविश्वसनीय आखिरी 2 गेदों में रोहित शर्मा के 2 छक्कों ने बिग बी की तरह सबका दिल जीत लिया। हर कोई उनकी ही तारीफ कर रहा है। अमिताभ के वर्क फ्रंट पर बात करें तो वह दर्शकों का मनोरंज 'ब्रह्मास्त्र' से करेंगे। इसके साथ उनकी चेहरे और 'गुलाबो सिताबो' फिल्में भी इस साल रिलीज होने जा रही हैं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंद...

इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते वक्त अलाया फर्नीचर वाला को होता है यह कन्फ्यूजन!

Image
बॉलिवुड में एक और स्टारकिड का डेब्यू हो रहा है और वह हैं पूजा बेदी की बेटी अलाया भट्ट। सैफ के साथ फिल्म 'जवानी जानेमन' में नजर आएंगी। फिल्म को नितिन कक्कड़ ने डायरेक्ट किया है। इसमें वह सैफ की बेटी के किरदार में दिखेंगी। अलाया की फिल्म भले ही अभी रिलीज न हुई हो लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी काफी फैन फॉलोइंग है जो कि उनकी हर पोस्ट पर दीवानी हो जाती है। उनकी लेटेस्ट पोस्ट भी कुछ ऐसी ही है। इस पोस्ट में वह कैमरा के लिए पोज दे रही हैं और कैप्शन दिया है, 'चुनने के लिए जब कई सारी अच्छी फोटोज हों तो उनमें से एक अच्छी फोटो चुनने से बेहतर को प्रॉब्लम नहीं हो सकती।' वहीं अलाया के ऑनस्क्रीन पिता उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि कैमरे को अलाया से प्यार है और वह इसके सामने काफी अच्छी दिखती हैं। वह नैचरल, शार्प और अच्छी ऐक्टर हैं। अगर फिल्म चलती है तो उसकी वजह वही होंगी। कहानी लड़की के बारे में है और वही फिल्म को आगे ले जाती हैं। अगर वह इतनी मैजिकल न होती हैं तो स्टोरी ही न होती। from Bollywood News...

'रेस 3' को फ्लॉप कहना गलत, रेमो डिसूजा ने बताई वजह

Image
कोरियॉग्रफर से डायरेक्‍टर बने रेमो डीसूजा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्‍म 'स्‍ट्रीट डांसर 3डी' की सक्‍सेस को इंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में उन्‍होंने सलमान स्‍टारर 'रेस 3' की विफलता पर बात की। एक इंटरव्‍यू में रेमो ने कहा कि उन्‍हें नहीं लगता कि रेस 3 असफल फिल्‍म थी। उन्‍होंने कहा कि लोग फिल्‍मों पर बात करते हैं, फिर चाहे वह हिट हो, फ्लॉप हो या फिर ब्‍लॉकबस्‍टर लेकिन अब उनका फोकस बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन और यह जानने पर होता है कि फिल्‍म ने पहले वीकेंड में कितनी कमाई की। 180 करोड़ बुरा नंबर नहीं रेमो ने आगे कहा कि डायरेक्‍टर के तौर पर उन्‍हें नहीं लगता कि 180 करोड़ बुरा नंबर है। उन्‍होंने दूसरी फिल्‍मों पर तंज कसते हुए सवाल उठाया कि अन्‍य फिल्‍में 120 से 130 करोड़ रुपये कमाकर ब्‍लॉकबस्‍टर घोषित कर दी जाती हैं लेकिन लोगों को लगता है कि उनकी (रेमो) फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा परफॉर्म नहीं किया। रेमो और सलमान के बीच अनबन? 'रेस 3' की रिलीज के बाद ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि रेमो और के बीच अनबन हो गई है। इस बारे में बात करते हुए फिल्‍ममेकर ने कहा था कि उनकी इक्वे...

ग्रैमी अवॉर्ड्स में ड्रेस पर मचे शोर के बाद प्रियंका ने कुछ 'अच्‍छा' लिखा है

Image
प्रियंका चोपड़ा के ग्रैमी अवॉर्ड्स के दौरान पहनी गई ड्रेस पर कितना हो-हल्ला मचा, यह सभी ने देखा। प्रियंका की डेयरिंग ड्रेसिंग सेंस की जहां कुछ लोगों ने तारीफ की, तो वहीं बहुत से लोग उनकी आलोचना करने लगे। ट्विटर पर जमकर ट्रोलिंग भी हुई। और तो और एक डिजाइनर ने भी प्रियंका के लुक पर भद्दा कॉमेंट कर दिया था। इस शोर-शराबे के बाद प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बुधवार को कुछ ऐसा लिखा है, जिस पर गौर किए जाने की जरूरत है। जिंदगी का फलसफा समझाते हुए प्रियंका ने लिखा, 'मैं सोच रही हूं कि इस साल की शुरुआत भी कितनी धमाकेदार और रोमांचक रही..अभी सिर्फ जनवरी ही है। जिन लोगों से आप प्यार करते हो उन्हें बेतहाशा प्यार करो। जैसी जिंदगी आप जीना चाहते हो वैसी जियो। इस समय दुनिया में सभी परेशानियों के साथ, अपने और अपने आस-पास सभी के लिए दयालु रहें।,' प्रियंका ने आगे कहा लिखा, 'मुझे जो प्यार-दुलार मिला उसके लिए मैं बहुत ही आभारी हूं और उसके लिए भी आभारी हूं जब मुझे वह प्यार नहीं मिला। आस-पास के लोगों के प्रति दयालु और विनम्र बनें। यह बहुत जरूरी है। यह जिंदगी एक अनमोल तोहफा है।' अपने ...

किस बात पर तैमूर कहता है- आपका सिर फोड़ दूंगा, खुद सैफ ने दिया जवाब

Image
ऐक्‍टर जल्द ही फिल्‍म '' में नजर आएंगे। फिल्‍म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्‍योंकि इसमें ऐक्‍टर लंबे वक्‍त बाद बिल्‍कुल अलग अवतार में दिखेंगे। फिल्‍म में तब्‍बू और अलाया फर्नीचरवाला भी अहम रोल्‍स में हैं। 'जवानी जानेमन' की स्‍टारकास्‍ट इन दिनों फिल्‍म का जमकर प्रमोशन कर रही है। हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान सैफ ने तैमूर की देखरेख पर बात की। जब उनसे पूछा गया कि वह किस तरह के पैरंट थे, क्‍या वह कूल थे या स्ट्रिक्‍ट, इसके जवाब में सैफ ने कहा, 'मुझे लगता है कि थोड़ा सा कठोर होना सही है। अब तैमूर घर में सभी को धमकी देता है जैसे मैं स्‍कूल नहीं जाना चाहता तो ऐसे सब चला करता है।' ब्‍लैकमेल करता है तैमूर? क्‍या वह इमोशनली ब्‍लैकमेल करता है, इसके जवाब में ऐक्‍टर ने कहा, 'वह बहुत प्यारा है, वह कहता है कि आई लव यू ऐंड फैमिली। वहीं, जब इसके बाद उसे किसी चीज के लिए ना कह दिया जाता है तो वह कहता है कि मैं आपको पसंद नहीं करता, मैं आपको मारूंगा, मैं आपका सिर फोड़ दूंगा।' क्‍या है फिल्‍म की कहानी? बता दें, फिल्‍म के ट्रेलर को फैंस ने काफी पसंद किया था जिसम...

सैफ अली खान ने बताया, करीना कपूर को पाकर क्यों मानते हैं खुद को खुशकिस्मत

Image
और करीना कपूर बॉलिवुड के पर्फेक्ट कपल माने जाते हैं जो कि काम और पर्सनल लाइफ को अच्छी तरह बैलेंस करते हैं। दोनों कई फिल्मों के ऑफर्स और ब्रैंड कमिटमेंट्स में बिजी रहते हैं फिर भी हेक्टिक प्रफेशनल लाइफ के बावजूद दोनों इस बात का ध्यान रखते हैं कि बेटा तैमूर साथ रहे। दोनों समय-समय पर मिनी वकेशंस पर भी जाते रहते हैं। इस साल की शुरुआत दोनों ने स्विट्जरलैंड में की थी। एक रीसेंट इंटरव्यू में सैफ अली खान ने बताया कि उन्हें अपनी पत्नी और बच्चे के साथ स्विटजरलैंड जाना क्यों पसंद है। उन्होंने बताया कि वह बहुत लकी हैं कि करीना उनके जीवन में हैं वह दोस्ती और रिश्तों को काम से अलग रखती है। चाहे खाना बनाना हो, घर पर दोस्तों के साथ मस्ती करनी हो, किसी भी देश में कॉटेज रेंट करनी हो या साथ में कोई भी छोटी-छोटी चीजें, साथ में बिताया गया क्वॉलिटी टाइम काफी मायने रखता है। सैफ ने बताया कि उन दोनों में कुछ समानताएं और कुछ डिफरेंसेज हैं लेकिन यह चीज दोनों में कॉमन है। उन्होंने बताया कि वे दोनों काम करना पसंद करते हैं लेकिन यह ऑब्सेशन नहीं है। बता दें कि सैफ अली खान अपनी फिल्म 'जवानी जानेमन' के प्रमो...

नीना गुप्‍ता ने बदली हेयरस्‍टाइल, मेकओवर होते ही गूगल से कर दी एक रिक्‍वेस्‍ट

Image
हाल ही में कंगना रनौत स्‍टारर 'पंगा' में नजर आईं ऐक्‍ट्रेस की परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुई। क्रिटिक्‍स के साथ-साथ दर्शकों ने भी उनके काम की प्रशंसा की। हाल ही में वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं लेकिन इस बार वजह उनकी एक तस्‍वीर है। दरअसल, नीना ने सेाशल मीडिया पर अपनी एक पिक्‍चर शेयर की। इसमें वह नई हेयरस्‍टाइल में बॉस वाले लुक में दिख रही हैं। फोटो में वह ब्‍लॉन्‍ड हाइलाइट्स के साथ स्‍लीक बॉब कट में नजर आ रही हैं। उन्‍होंने फोटो को एक मजेदार कैप्‍शन के साथ शेयर किया जिस पर इंटरनेट पर काफी चर्चा हो रही है। लोगों ने किए कॉमेंट्स नीना गुप्‍ता ने ट्विटर पर लिखा, 'गूगल वालो, अब तो मेरी उमर कम करके लिख दो।' इसके साथ ही उन्‍होंने अपनी हेयर स्‍टाइलिस्‍ट को भी थैंक्‍यू कहा। ऐक्‍ट्रेस के पोस्‍ट शेयर करते ही फैंस कॉमेंट्स करने लगे। एक यूजर ने लिखा, 'सो क्‍यूट नीनाजी। क्यूट ऐज अ बटन।' वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे तो आप आज भी वैसे लगती हैं जैसी बन्‍नो तेरी अंखियां गाने में लग रही थीं, खूबसूरत।' 'शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान' में आएंगी नजर वर्क फ्रंट की ...

अलाया फर्नीचरवाला के साथ एक और चेहरा कर रहा है 'जवानी जानेमन' से डेब्यू

Image
यह बात तो सबको पता है कि सैफ अली खान की फिल्म '' से पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला बॉलिवुड डेब्यू कर रही हैं। हालांकि कम लोगों को पता होगा कि फिल्म में एक और नया चेहरा दिखाई देगा। जी हां, इसी फिल्म के साथ रमीत संधू का भी बड़े पर्दे पर दिखने का सपना पूरा हो रहा है। रमीत सिंगर भी हैं और वह कुछ सिंगल्स गा चुकी हैं। वह इस हफ्ते रिलीज हो रही रोमांटिक कॉमिडी 'जवानी जानेमन' में भी दिखाई देंगी। मूवी में सैफ ऐसे बंदे का रोल प्ले कर रहे हैं जो कि शादी के बंधन में बंधने में यकीन नहीं करता और पूरी जिंदगी सिंगल रहते हैं। फिल्म में रमीत सैफ के कई चक्करों में से एक अफेयर के रूप में दिखाई गई हैं। फिल्म को नितिन कक्कड़ ने डायरेक्ट किया है। बताया जा रहा है कि लंदन में शूटिंग के दौरान टीम ऐसी ऐक्ट्रेस की तलाश कर रही थी जो लंदन की हो लेकिन जिसकी रूट्स इंडिया की हों। रमीत इस पर पूरी तरह फिट बैठ रही थीं। इस बारे में रमीत बताती हैं, 'मैं उस फोन कॉल को भूल नहीं पा रही जिसमें बताया गया था कि मैं सैफ के साथ जवानी जानेमन में अहम रोल निभाने वाली हूं। मुझे लगा कि कोई दोस्त मुझसे मजाक कर ...

जब लंदन की सड़कों पर फ्री होकर नाचीं नोरा फतेही, शानदार है विडियो

Image
इस बात में कोई शक नहीं है कि जो कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्‍म 'स्‍ट्रीट डांसर 3डी' में नजर आई थीं, एक बेहतरीन डांसर हैं। हाल ही में उन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया जिसे देख कोई भी उनके डांस के प्‍यार में पड़ जाएगा। विडियो में नोरा और सलमान यूसुफ खान एक इंटरनैशनल गाने पर थ‍िरकते दिख रहे हैं। वे यहां फ्री और एनर्जिटिक नजर आ रहे हैं और लोग सड़क से गुजर रहे हैं और उनका डांस देख इंजॉय कर रहे हैं। सलमान आखिर में नोरा के जूतों के फीते भी बांधते दिख रहे हैं जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। स्‍टेप्‍स मैच करने की कोशिश ऐक्‍ट्रेस ने इस विडियो पर कैप्‍शन देते हुए लिखा, 'लंदन की सड़कों पर डांस। सलमान के साथ स्‍टेप्‍स मैच करने की कोशिश कर रही हूं।' बता दें, यह विडियो तब का है, जब वह स्‍ट्रीट डांसर 3डी के लंदन शेड्यूल की शूटिंग कर रही थीं। इन फिल्‍मों में नजर आएंगी नोरा फिल्‍म का डायरेक्‍शन रेमो डीसूजा ने किया है और इसमें वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभुदेवा जैसे ऐक्‍टर्स अहम किरदारों में हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो नोरा अब 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' और ...

'ट्विस्ट' के तड़के के साथ देखें 'लव आज कल' का नया गाना 'हां मैं गलत'

Image
पिछले काफी समय से और की आने वाली फिल्म '' चर्चा में है। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है और अब इसका नया गाना '' रिलीज कर दिया गया है। यह एक डांस नंबर है जिसमें आपको कार्तिक आर्यन और सारा अली खान थिरकते दिखाई देंगे। दिलचस्प यह है कि इस गाने में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण वाली 'लव आज कल' के पॉप्युलर सॉन्ग 'ट्विस्ट' का भी तड़का लगाया गया है। इस गाने को अरिजीत सिंह और शाश्वत सिंह ने गाया है। गाने को लिखा है इरशाद कामिल ने और म्यूजिक प्रीतम ने दिया है। इस गाने का इंतजार तभी से किया जा रहा था जबसे इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था क्योंकि ट्रेलर के बैकग्राउंड में इस गाने को इस्तेमाल किया गया है। देखें, इस गाने का विडियो: इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सारा और कार्तिक के अलावा आरुषि शर्मा दिखाई देंगी जो इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं। यह फिल्म 14 फरवरी को वैलंटटाइंस डे के मौके पर रिलीज होगी। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2GzZQLz

अपनी सास को भी 'बेवकूफ' बना चुके हैं अक्षय कुमार, अब यह विडियो हो रहा वायरल

Image
अपने को-स्टार्स पर अकसर प्रैंक करने के लिए पॉप्युलर अक्षय कुमार ने हाल ही में फटॉग्रफर्स के साथ भी ऐसा करने की कोशिश की, जिसका एक विडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। दरअसल अक्षय अपनी एक फिल्म के शूट से घर वापस लौट रहे थे। जब वह अपनी कार की तरफ बढ़ रहे थे तभी उन्हें लोगों ने घेर लिया और पपराजी भी वहां पहुंच गए। यह देख अक्षय को अचानक ही एक ट्रिक सूझी। पहले तो वह चुपचाप चलते रहे और फिर मौका देख अपनी कार की तरफ दौड़ लगा दी। लेकिन बीच मे ही वह रुक गए और हंसने लगे। अक्षय का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोनाक्षी से लेकर करीना तक, हर को-स्टार अक्षय के प्रैंक का शिकार अक्षय अकसर अपने को-स्टार्स के साथ भी प्रैंक करते रहते हैं। ऐसा ही एक प्रैंक उन्होंने फिल्म 'मिशल मंगल' के दौरान सोनाक्षी सिन्हा के साथ किया था। अक्षय ने तब चोट लगने का नाटक किया था, जिससे सोनाक्षी भी घबरा गई थीं। कृति सेनन से लेकर विद्या बालन और करीना कपूर खान तक अक्षय के प्रैंक का शिकार हो चुकी हैं। अपनी सास पर प्रैंक कर फंस गए थे अक्षय लेकिन अक्षय ने सबसे बड़ा प्रैंक अपनी सास डिंपल कपाड़िया पर प्ले ...

टाइगर श्रॉफ नहीं बल्कि इस बॉलिवुड स्टार के साथ कॉफी डेट पर जाना चाहती हैं दिशा पाटनी

Image
ऐक्ट्रेस भले ही इंडस्ट्री में कुछ ही फिल्मों पुरानी हों लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग पहले ही लंबी-चौड़ी है। वैसे दिशा केवल अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि के साथ अपनी कथित रिलेशनशिप के कारण भी चर्चा में रहती हैं। वैसे ऐसा नहीं है कि वह केवल टाइगर में इंटरेस्टेड हैं। बॉलिवुड में कोई और भी है जिसके साथ दिशा डेट पर जाना चाहती हैं। इस समय दिशा अपनी आने वाली फिल्म '' के प्रमोशन में बिजी हैं और इसी दौरान हमारे सहयोगी चैनल 'जूम' को दिए एक इंटरव्यू में उनसे फिल्म के अलावा जब यह पूछा गया कि वह किसके साथ कॉपी डेट पर जाना चाहती हैं। इसका जवाब देते हुए दिशा ने कहा कि वह बॉलिवुड के बादशाह के साथ डेट पर जाना चाहती हैं। इसके अलावा दिशा ने यह भी कहा कि फिल्मों में काम करने के बावजूद वह आज तक कभी शाहरुख से मिली नहीं हैं। दिलचस्प बात यह है कि यही सवाल दिशा के 'मलंग' में को-स्टार से भी पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का नाम लिया। बता दें कि मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी 'मलंग' में पहली बार आदित्य और दिशा की जोड़ी पहली बार साथ ...