नीना गुप्‍ता ने बदली हेयरस्‍टाइल, मेकओवर होते ही गूगल से कर दी एक रिक्‍वेस्‍ट

हाल ही में कंगना रनौत स्‍टारर 'पंगा' में नजर आईं ऐक्‍ट्रेस की परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुई। क्रिटिक्‍स के साथ-साथ दर्शकों ने भी उनके काम की प्रशंसा की। हाल ही में वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं लेकिन इस बार वजह उनकी एक तस्‍वीर है। दरअसल, नीना ने सेाशल मीडिया पर अपनी एक पिक्‍चर शेयर की। इसमें वह नई हेयरस्‍टाइल में बॉस वाले लुक में दिख रही हैं। फोटो में वह ब्‍लॉन्‍ड हाइलाइट्स के साथ स्‍लीक बॉब कट में नजर आ रही हैं। उन्‍होंने फोटो को एक मजेदार कैप्‍शन के साथ शेयर किया जिस पर इंटरनेट पर काफी चर्चा हो रही है। लोगों ने किए कॉमेंट्सनीना गुप्‍ता ने ट्विटर पर लिखा, 'गूगल वालो, अब तो मेरी उमर कम करके लिख दो।' इसके साथ ही उन्‍होंने अपनी हेयर स्‍टाइलिस्‍ट को भी थैंक्‍यू कहा। ऐक्‍ट्रेस के पोस्‍ट शेयर करते ही फैंस कॉमेंट्स करने लगे। एक यूजर ने लिखा, 'सो क्‍यूट नीनाजी। क्यूट ऐज अ बटन।' वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे तो आप आज भी वैसे लगती हैं जैसी बन्‍नो तेरी अंखियां गाने में लग रही थीं, खूबसूरत।' 'शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान' में आएंगी नजर वर्क फ्रंट की बात करें तो नीना अब 'शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान' में नजर आएंगी जिसमें आयुष्‍मान खुराना, जितेंद्र कुमार और गजराज राव जैसे ऐक्‍टर्स अहम किरदारों में हैं। फिल्‍म की कहानी सेक्‍स रिलेशनशिप के इर्द-गिर्द है। फिल्‍म के ट्रेलर को दर्शकों का भरपूर प्‍यार मिला है। डायरेक्‍टर हितेश की यह फिल्‍म 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2u1TS3f

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक