करण ने किया कन्‍फर्म: जिस फिल्‍म की कहानी पर 5 साल से हो रहा काम, उसमें कैमियो करेंगे SRK

बीते कई दिनों से ऐसी चर्चा थी कि डायरेक्‍टर अयान मुखर्जी की अपकमिंग फिल्‍म 'ब्रह्मास्‍त्र' में शाहरुख खान का कै‍मियो हो सकता है। अब खबर की पुष्टि करण जौहर ने की है। बता दें, फिल्‍म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्‍चन, नागार्जुन, मौनी रॉय जैसे ऐक्‍टर्स अहम किरदारों में हैं। करण ने इस बारे में हाल ही में एक इंटरव्‍यू में कहा, 'मैं उनके रोल का खुलासा नहीं करना चाहता हूं लेकिन अयान, रणबीर, आलिया और मैं हमेशा उनके आभारी रहेंगे कि वह फिल्‍म के लिए अपने विजन और इनपुट्स के साथ आगे आए।' शाहरुख की एनर्जी बेमिसाल करण ने आगे कहा, 'शाहरुख खान जो एनर्जी अपने साथ लेकर सेट पर आते हैं, वह बेमिसाल है।' बता दें, 'ब्रह्मास्‍त्र' तीन पार्ट्स में बन रही है और करण ने बताया कि अयान पार्ट 2 और पार्ट 3 पर काम शुरू कर चुके हैं। 5 वर्षों से हर दिन काम कर रहे अयान करण के मुताबिक, 'अयान को बाकी दो पार्ट्स का स्‍ट्रक्‍चर भी मिल गया है और राइटिंग मटीरियल पर काम चल रहा है। वह बीते 5 वर्षों से हर दिन इस पर काम कर रहे हैं। यह पूरी तरह से उनका ब्रेनचाइल्‍ड है और उन्‍हें कास्‍ट से पूरा सपॉर्ट मिल रहा है। मैं 5 वर्षों से उन्‍हें स्‍ट्रगल करते हुए देख रहा हूं और वह कुछ ऐसा क्रिएट कर रहे हैं जो अब तक इंडियन सिनेमा ने नहीं देखा है।' क्रिसमस 2019 पर रिलीज होनी थी फिल्‍म बता दें, पहले इस फिल्‍म को क्रिसमस 2019 के मौके पर रिलीज होना था लेकिन मेकर्स ने इसे 2020 की गर्मियों के लिए पोस्‍टपोन कर दिया। टीम का कहना था कि फिल्‍म के वीएफएक्‍स पर काम की और जरूरत है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2u3eecm

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक