अक्षय कुमार उठा रहे हैं 'मिशन मंगल' के डायरेक्टर जगन शक्ति के इलाज का खर्च?
पिछले दिनों खबर आई थी कि फिल्म '' के डायरेक्टर की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। 25 जनवरी को जगन को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां बताया गया कि उनके दिमाग में खून का थक्का जम गया है। इसके बाद 27 जनवरी को उनकी ब्रेन सर्जरी की गई थी और अभी भी वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं। अक्षय उठा रहे हैं खर्च? अगर हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो जगन शक्ति की पहली फिल्म 'मिशन मंगल' में लीड रोल निभाने वाले उनका पूरा ख्याल रख रहे हैं। बताया जा रहा है कि जगन की तबीयत के बारे में सुनकर अक्षय को झटका लगा और उन्होंने तुरंत जगन की फैमिली से संपर्क किया। यह भी सुनने में आया है कि जगन के इलाज का पूरा खर्च अक्षय कुमार उठा रहे हैं। दिलीप ताहिल ने भी लिया अक्षय का नाम जगन के मेंटॉर डायरेक्टर आर बाल्की ने 2 दिन पहले ही बताया कि सर्जरी के बाद जगन की तबीयत में सुधार है। उन्होंने कहा, 'सर्जरी के बाद जगन की तबीयत में सुधार हो रहा है और अब चिंता किए जाने की कोई बात नहीं है।' 'मिशन मंगल' में महत्वपूर्ण किरदार निभा चुके दिलीप ताहिल ने मुंबई मिरर को बताया है कि अक्षय जगन की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे पता चला है कि अक्षय उन लोगों में से थे जिन्हें जगन के अस्पताल में भर्ती होने के बारे में पता चला और वही हर चीज का ध्यान रख रहे हैं।' अगली फिल्म की तैयरी कर रहे थे जगन 'मिशन मंगल' में विद्या बालन के पति की भूमिका निभाने वाले संजय कपूर ने कहा उन्हें जगन शक्ति के बारे में सुनकर बहुत झटका लगा था और वह उनके जल्द ही ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जगन इस समय अपनी अगली फिल्म 'इक्का' तैयारियों में बिजी थे। यह फिल्म तमिल की सुपर हिट फिल्म 'कत्थी' का हिंदी रीमेक होगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/38UpuGL
Comments
Post a Comment