सलमान को सनी लियोनी से सीखना चाहिए, एयरपोर्ट पर फैंस से कैसे मिलते हैं!

एयरपोर्ट पर कई बार फिल्म स्टार्स को देखकर फैंस उनके साथ सेल्फी लेने या फोटो खिंचाने का इजहार कर बैठते हैं। कभी स्टार्स खुशी-खुशी इसके लिए तैयार हो जाते हैं तो कभी नाराज भी हो जाते हैं। पिछले दिनों ही बॉलिवुड के सुपरस्टार एक फैन द्वारा सेल्फी लेने पर नाराज हो गए थे और फोन तक छीन लिया था। अब एक और विडियो एयरपोर्ट से सामने आया है। इस विडियो में के साथ उनकी एक फैन सेल्फी ले रही है। यह विडियो सलमान के लिए एक सीख हो सकती है कि कैसे मुश्किल सिचुएशन में भी फैंस का दिल रख सकते हैं। वायरल विडियो में बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सनी लियोनी अपने पति डैनियल वीबर के साथ एयरपोर्ट पर दिख रही हैं। इस बीच कुछ फैंस उनसे सेल्फी लेने की गुजारिश करते हैं। हालांकि सनी थोड़ी तेजी दिखती हैं और हाथ के इशारों से मना करती हुई दिखती हैं। मास्क पहनकर सेल्फी कुछ आगे चलने पर एक लड़की सामने से आ जाती है और वह सेल्फी लेने की कोशिश करती है। इस पर सनी अब उसे मना नहीं करती हैं। बल्कि वह मास्क पहन लेती हैं और सेल्फी लेती हैं। हालांकि यह बहुत जल्दी में होता है और लड़की वहां से निकल जाती है। सुरक्षा के साथ फैन्स का सम्मान भी अब इस विडियो को देखकर दो तस्वीरें जेहन में आती हैं। एक तो यह कि खतरनाक वायरस को लेकर बचाव उपाय है और सनी लियोनी ने यह बेहतर कदम उठाया है। खासकर एयरपोर्ट पर जबकि लोग कहीं से भी आ जा रहे हैं आपको मास्क के साथ चलना जरूरी है। दूसरी बात यह कि सुरक्षा के साथ वह फैन को नाराज भी नहीं करतीं। सलमान ने छीन ल‍िया था फोन बता दें कि सलमान अपनी आने वाली फिल्म 'राधे: इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' के शूट के लिए गोवा गए थे। यहां एयरपोर्ट पर लोगों की नजर जैसे ही सलमान पर पड़ी, वे तभी उनकी तरफ भागे। इसी बीच एक फैन ने सलमान का फोटो क्लिक करने की कोशिश की, लेकिन सलमान ने तेजी से आगे बढ़कर उसका फोन छीन लिया और निकल गए थे। बिना परमिशन नहीं लेने देते फोटो दरअसल, दसलमान का एक फंडा है कि वह बिना परमिशन के किसी को भी फोटो खींचने की आजादी नहीं देते। यही वजह है कि जब एक शख्स ने ऐसी हरकत की तो उन्होंने उसका फोन ही छीन लिया। लेकिन सलमान का यह एटीट्यूड लोगों को पसंद नहीं आया और ऐक्टर की खूब आलोचना की। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने सलमान का पक्ष लिया।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3aTyqhE

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक