'रेस 3' को फ्लॉप कहना गलत, रेमो डिसूजा ने बताई वजह
कोरियॉग्रफर से डायरेक्टर बने रेमो डीसूजा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की सक्सेस को इंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सलमान स्टारर 'रेस 3' की विफलता पर बात की। एक इंटरव्यू में रेमो ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि रेस 3 असफल फिल्म थी। उन्होंने कहा कि लोग फिल्मों पर बात करते हैं, फिर चाहे वह हिट हो, फ्लॉप हो या फिर ब्लॉकबस्टर लेकिन अब उनका फोकस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और यह जानने पर होता है कि फिल्म ने पहले वीकेंड में कितनी कमाई की। 180 करोड़ बुरा नंबर नहीं रेमो ने आगे कहा कि डायरेक्टर के तौर पर उन्हें नहीं लगता कि 180 करोड़ बुरा नंबर है। उन्होंने दूसरी फिल्मों पर तंज कसते हुए सवाल उठाया कि अन्य फिल्में 120 से 130 करोड़ रुपये कमाकर ब्लॉकबस्टर घोषित कर दी जाती हैं लेकिन लोगों को लगता है कि उनकी (रेमो) फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं किया। रेमो और सलमान के बीच अनबन?'रेस 3' की रिलीज के बाद ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि रेमो और के बीच अनबन हो गई है। इस बारे में बात करते हुए फिल्ममेकर ने कहा था कि उनकी इक्वेशन अब भी अद्भुत है। वे अब भी मिलते हैं और फिल्मों पर चर्चा करते हैं। रेमो के मुताबिक, वे दोनों अपनी-अपनी फिल्मों में बिजी हैं। पंगा से क्लैश हुई स्ट्रीट डांसर 3डी वर्क फ्रंट की बात करें तो रेमो की हाल में रिलीज हुई फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही और प्रभुदेवा समेत तमाम ऐक्टर्स नजर आए थे। यह कंगना रनौत स्टारर 'पंगा' से बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हुई थी। वरुण स्टारर फिल्म कलेक्शन के मामले में काफी आगे है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/38Prr7E
Comments
Post a Comment