Video: मल्लिका शेरावत को यूं देख बोले फैन्स- प्लीज साड़ी को अकेला छोड़ा दो, इस पहनावे की जान मत लो
मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat ) जिन्हें बॉलिवुड में उनके बोल्ड अंदाज के लिए लोग अधिक जानते हैं। फिल्मों से दूर चल रहीं मल्लिका शेरावत हाल ही में ए कॉमिडी शो को जज करने पहुंचीं। इसी दौरान वैनिटी वैन से निकलती हुईं मल्लिका पैपराजी के कैमरों में कैप्चर भी हुई। पर्दे पर अपने हॉट और बोल्ड लुक के लिए पॉप्युलर मल्लिका इस बार साड़ी में दिखीं। उन्हें इस लिबास में देखकर लोगों ने भी खूब कॉमेंट किए। लंबे समय से विदेश में रह रहीं मल्लिका शेरावत इन दिनों मुंबई में हैं। हाल ही में वह 'ज़ी कॉमिडी' शो को जज करने पहुंचीं। इस मौके पर साड़ी में मल्लिका को देखकर कई लोगों को उनका यह अंदाज पसंद नहीं आया। लोगों ने वीडियो सामने आते ही उनके लिए कॉमेंट करना शुरू कर दिया। मल्लिका को साड़ी में देख यूज़र सोशल मीडिया पर कूद पड़े। एक ने कहा, 'साड़ी जैसे खूबसूरत और एलिगेंट अटायर को भी पूरा बर्बाद कर दिया। फैशन के नाम पर ये कुछ ज्यादा ही है।' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'प्लीज़ साड़ी को अकेला छोड़ दीजिए, इस खूबसूरत परिधान को बर्बाद मत कीजिए।' एक यूज़र ने लिखा, 'क्या यह कोई ड्रेस भी है?' ए...