Posts

Showing posts from August, 2021

Video: मल्लिका शेरावत को यूं देख बोले फैन्स- प्लीज साड़ी को अकेला छोड़ा दो, इस पहनावे की जान मत लो

Image
मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat ) जिन्हें बॉलिवुड में उनके बोल्ड अंदाज के लिए लोग अधिक जानते हैं। फिल्मों से दूर चल रहीं मल्लिका शेरावत हाल ही में ए कॉमिडी शो को जज करने पहुंचीं। इसी दौरान वैनिटी वैन से निकलती हुईं मल्लिका पैपराजी के कैमरों में कैप्चर भी हुई। पर्दे पर अपने हॉट और बोल्ड लुक के लिए पॉप्युलर मल्लिका इस बार साड़ी में दिखीं। उन्हें इस लिबास में देखकर लोगों ने भी खूब कॉमेंट किए। लंबे समय से विदेश में रह रहीं मल्लिका शेरावत इन दिनों मुंबई में हैं। हाल ही में वह 'ज़ी कॉमिडी' शो को जज करने पहुंचीं। इस मौके पर साड़ी में मल्लिका को देखकर कई लोगों को उनका यह अंदाज पसंद नहीं आया। लोगों ने वीडियो सामने आते ही उनके लिए कॉमेंट करना शुरू कर दिया। मल्लिका को साड़ी में देख यूज़र सोशल मीडिया पर कूद पड़े। एक ने कहा, 'साड़ी जैसे खूबसूरत और एलिगेंट अटायर को भी पूरा बर्बाद कर दिया। फैशन के नाम पर ये कुछ ज्यादा ही है।' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'प्लीज़ साड़ी को अकेला छोड़ दीजिए, इस खूबसूरत परिधान को बर्बाद मत कीजिए।' एक यूज़र ने लिखा, 'क्या यह कोई ड्रेस भी है?' ए...

जैकलीन फर्नांडिस को तिहाड़ जेल से कॉल करता था धोखेबाज सुकेश, खूब भेजे फूल गिफ्ट और चॉकलेट

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस () से दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय () ने सोमवार को कई घंटे तक पूछताछ की थी। यह पूछताछ 200 करोड़ रुपये की धोखधड़ी के आरोपी () के केस से संबंधित थी। इस केस में जैकलीन भी सुकेश की धोखधड़ी का शिकार हो गई थीं। अब के सूत्रों से पता चला है कि सुकेश कॉलर आईडी में गड़बड़ी करके तिहाड़ जेस से जैकलीन को फोन करता था। ईडी ने इस मामले में जैकलीन के बयान सोमवार को दर्ज किए हैं। 'इंडिया टुडे' की एक रिपोर्ट की मानें तो जांच एजेंसी के सूत्रों का कहना है कि सुकेश अपनी असली पहचान छिपाकर किसी बड़ी पर्सनैलिटी के नाम से जैकलीन को कॉल किया करता था। इसके बाद जब जैकलीन सुकेश पर भरोसा करने लगी तो यह धोखेबाज उन्हें महंगे फूल, चॉकलेट और गिफ्ट भेजने लगा। ईडी के पास सुकेश के 2 दर्जन से ज्यादा कॉल रिकॉर्ड्स हैं जिनके आधार पर यह पता चला कि यह आदमी जैकलीन को भी धोखा दे रहा था। सूत्रों के मुताबिक केवल जैकलीन ही नहीं बल्कि सुकेश चंद्रशेखर ने एक और मशहूर फीमेल सिलेब्रिटी को धोखा दिया था। हालांकि केस की जांच, निजता और सुरक्षा का ध्यान देते हुए एजेंसी ने इस बारे में और कुछ खुलासा करने से अभी इनकार ...

VIDEO: जब प्रियंका चोपड़ा बनी थीं सुपरमैन, पैंट्स के ऊपर पहन लिया अंडरवेअर!

Image
बॉलिवुड और हॉलिवुड की सुपरस्टार (Priyanka Chopra) केवल फिल्मों में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस ही नहीं बल्कि अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी जानी जाती हैं। प्रियंका चोपड़ा किसी न किसी कारण अक्सर चर्चा में रहती हैं। वह अपने कई इंटरव्यू में हाजिरजवाबी के लिए जानी जाती हैं और इसीलिए उनके पुराने इंटरव्यूज के कई क्लिप सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं। प्रियंका के इंटरव्यू () का एक ऐसा ही मजेदार क्लिप सामने आया है जिसमें उनका जवाब सुनकर हंसी आ जाएगी। इस वीडियो में प्रियंका ने कुछ ऐसे सवालों के जवाब दिए जो लोगों से जॉब इंटरव्यू में पूछे जाते हैं। लेकिन प्रियंका ने इसी बीच एक सवाल का दिलचस्प जवाब दिया। प्रियंका से पूछा गया कि उन्होंने खुद को सुपरहीरो की तरह कब महसूस किया था। इसके जवाब में प्रियंका ने कहा कि ऐसा उन्हें तब महसूस हुई था जब उन्होंने अपने पैंट्स के ऊपर की तरह अंडरवेअर पहन लिया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा की अगली बॉलिवुड फिल्म की घोषणा हो चुकी है। वह फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'जी ले जरा' में नजर आएंगी जिसमें उनके साथ कटरीना कैफ और आलिया...

Video: शॉर्ट्स पहन 'आज फिर जीने की तमन्ना' पर झूमीं नीना गुप्ता, फैन्स बोले- वाह जी वाह

Image
ऐक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) इन दिनों सोशल मीडिया पर कहर ढा रही हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट कर रही हैं, जिन्हें देख फैन्स उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। उनके बेली डांस से लेकर ग्लैमरस लुक की तस्वीरें तक सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। 62 वर्षीय नीना गुप्ता ने कुछ दिन पहले अपने बेली डांस (Neena Gypta belly dance) का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थीं और अब उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है। नीना गुप्ता ने हाल ही जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह 'आज फिर जीने की तमन्ना है' (Neena Gupta in shorts) गाने पर झूमती नजर आ रही हैं। वीडियो में उन्होंने शॉर्ट्स और ब्लैक कलर का स्लीवलेस टॉप पहना हुआ है और साथ में पर्स लटकाया हुआ है। नीना गुप्ता ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम () अकाउंट पर शेयर किया है। फैन्स से लेकर सिलेब्रिटीज तक नीना की अदाओं और स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं। पढ़ें: प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो नीना गुप्ता '83', 'ग्वालियर' और 'गुडबाय' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। इस साल उनकी कई फिल्में रिलीज भी हो च...

सनी लियोनी आसमानी बिकिनी में आईं नजर, छुट्टियां बिताने परिवार संग पहुंचीं मालदीव

Image
ऐक्ट्रेस () भले ही फिल्मों में ज्यादा नजर न आती हों मगर उनकी फैन फॉलोइंग किसी भी फिल्मस्टार से कम नहीं है। सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने खूबसरत फोटोज और मजेदार वीडियोज फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। अब सनी लियोनी एक बार फिर अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने () के लिए निकल गई हैं। सनी लियोनी ने मालदीव से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह बीच पर एक्वा ब्लू बिकिनी () में नजर आ रही हैं। इसके अलावा सनी लियोनी ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह बिकिनी पहने वाइन की बोतल खोलती नजर आ रही हैं। सनी ने इसके साथ लिखा, 'स्वर्ग में स्वागत है। कोई फालतू आदमी अलाउड नहीं है सिवाय मेरे। ये पार्टी करने और जिंदगी जीने का समय है।' देखें, सनी लियोनी का पोस्ट: इस बीच बता दें कि सनी लियोनी और उनका परिवार हाल में मुंबई में अपने नए घर में भी शिफ्ट हुआ है। सनी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी ने हाल में अपनी अगली फिल्म 'शीरो' की शूटिंग पूरी की है। यह फिल्म मलयालम, तेलुगू, तमिल और हिंदी में रिलीज की जाएगी। इस...

रुबीना दिलैक की डेब्यू फिल्म 'अर्ध' की शूटिंग शुरू, सोशल मीडिया पर शेयर किया फर्स्ट पोस्टर

Image
मशहूर टीवी ऐक्ट्रेस और रिऐलिटी शो की विनर () बॉलिवुड में डेब्य के लिए तैयार हैं। रुबीना फिल्म '' () से बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही हैं और इसकी शूटिंग शुरू हो गई है। इसके बाद रुबीना ने मंगलवार 31 अगस्त को अपनी फिल्म का पहला पोस्टर भी शेयर किया है और बताया है कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। इस पोस्टर में रुबीना बालों में गजरा लगाए सफेद साड़ी में नजर आ रही हैं। पोस्टर में मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया, होटल ताज महल, मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन, सिद्धिविनायक मंदिर और मरीन ड्राइव भी नजर आ रहे हैं। पोस्टर से ऐसा अंदाजा लगाय जा रहा है यह फिल्म पूरी तरह मुंबई की कहानी पर ही आधारित होगी। इस फिल्म का डायरेक्शन म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल करने जा रहे हैं। डायरेक्टर के तौर पर यह उनकी पहली फिल्म है और फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। फिल्म में रुबीना दिलैक के अलावा कुलभूषण खरबंदा, और हितेन तेजवानी मुख्य भूमिकाओं में हैं। अब फैन्स को रुबीना की इस पहली फिल्म का बेसब्री से इतंजरा रहेगा। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें |...

नेहा धूपिया को मिला 'सरप्राइज' बेबी शॉवर, सोशल मीडिया पर शेयर की हैं तस्वीरें और वीडियो

Image
ऐक्ट्रेस (Neha Dhupia) और () अपने दूसरे बच्चे के पैरंट्स बनने वाले हैं। अब नेहा धूपिया को डिलीवरी से पहले एक सरप्राइज ( Baby Shower) मिला है। इस बेबी शॉवर में उनके परिवार के लोग और नजदीकी लोग शामिल हुए। नेहा ने अपने इस सरप्राइज बेबी शॉवर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। नेहा ने इस फंक्शन की काफी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए एक लंबी पोस्ट में नेहा ने लिखा, 'मुझे पता नहीं था कि आज का दिन ऐसा होगा। बेहद स्वीट सरप्राइज बेबी शॉवर। मैं कह सकती हूं कि लड़कियों तुमने मुझे सरप्राइज कर दिया और इसके बाद तुम होने वाली मौसियों के साथ शाम। मैं आप सभी को बहुत प्यार करती हूं। अगली बार सरप्राइज से पहले थोड़ा बता देना। आप सभी को हमेशा मेरा प्यार।' इस बेबी शॉवर में नेहा की नजदीकी दोस्त सोहा अली खान भी शामिल हुईं। देखें, नेहा के बेबी शॉवर की तस्वीरें: नेहा ने कुछ और तस्वीरें भी शेयर की हैं जिनमें वह अपने पैरंट्स और पति अंगद बेदी के साथ नजर आ रही हैं। देखें, नेहा के बेबी शॉवर की कुछ और खूबसूरत तस्वीरें: बता दें कि जुलाई में नेहा और अंगद ...

कृति सैनन बोलीं- प्रभास से शादी करना चाहूंगी, 'आदिपुरुष' में दोनों साथ कर रहे हैं काम

Image
जब से रामायण पर बनने वाली फिल्म '' () की घोषणा हुई है तभी से यह चर्चा में बनी हुई है। हाल में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और इसकी लीड जोड़ी तेलुगू सुपरस्टार () और () को साथ देखा गया है। फिल्म प्रभास भगवान श्रीराम और कृति सैनन देवी सीता का किरदार निभाते नजर आएंगे। हाल में कृति सैनन से को-ऐक्टर प्रभास के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने दिलचस्प जवाब दिया। दरअसल हाल में एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए कृति से पूछा गया कि वह प्रभास, टाइगर श्रॉफ और कार्तिक आर्यन में से किससे फ्लर्ट करेंगीं, किसे डेट करेंगी और किससे शादी करेंगी। इसके जवाब में कृति सैनन ने कहा, 'मैं कार्तिक से फ्लर्ट करूंगी, टाइगर को डेट करूंगी जबकि शादी प्रभास से करना चाहूंगी।' कृति के इस जवाब से फैन्स भी हैरान रह गए हैं। 'आदिपुरुष' के को-ऐक्टर प्रभास के बारे में बात करते हुए कृति ने यह भी कहा कि उन्हें लगता था कि प्रभास काफी शर्मीले किस्म के इंसान होंगे, मगर वह तो काफी खुले हुए और बातूनी किस्म के व्यक्ति हैं। कृति ने कहा, 'काफी लंबे समय के बाद मुझे कोई इतना आकर्षक व्यक्ति देखने को ...

जो बीवी से करे प्‍यार, वो साली से कैसे करे इनकार... सालियों पर जान छिड़कते हैं ये सितारे

Image
आम लोगों की तरह ऐक्‍टर्स का भी जीजा-साली का रिश्‍ता इंट्रेस्टिंग होता है। यूं तो स्‍टार्स अपनी पत्‍नियों से काफी प्‍यार करते हैं लेकिन उनमें से कुछ ऐसे भी हैं जो अपनी सालियों पर जान लुटाते हैं। ये लोग साली के दोस्त, गार्जियन और जीजा का रिश्ता बखूबी निभाते हैं। आप भी देखें कौन-कौन से हैं ये सिलेब्रिटीज... तमाम ऐसे ऐक्‍टर्स हैं जिनका बीवी के साथ-साथ अपनी साली से भी अच्‍छा रिश्‍ता है। वे एक-दूसरे के साथ बेहतरीन बॉन्‍ड शेयर करते हैं और यह फैंस के लिए इंस्पिरेशन है। आम लोगों की तरह ऐक्‍टर्स का भी जीजा-साली का रिश्‍ता इंट्रेस्टिंग होता है। यूं तो स्‍टार्स अपनी पत्‍नियों से काफी प्‍यार करते हैं लेकिन उनमें से कुछ ऐसे भी हैं जो अपनी सालियों पर जान लुटाते हैं। ये लोग साली के दोस्त, गार्जियन और जीजा का रिश्ता बखूबी निभाते हैं। आप भी देखें कौन-कौन से हैं ये सिलेब्रिटीज... ​रणवीर सिंह रणवीर सिंह की पत्‍नी दीपिका पादुकोण की बहन अनीषा पादुकोण हैं। वह लाइमलाइट से दूर रहती हैं लेकिन रणवीर से उनकी काफी पटती है। दोनों के बीच तगड़ी बॉन्डिंग है और उनका रिश्ता दोस्ती जैसा है। ​सैफ अली खान स...

सारा अली खान ने भूल नहीं पा रहीं लद्दाख, शेयर किया 'ये कहां आ गए हम' वाला वीडियो

Image
ऐक्‍ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) को नई-नई जगहों को एक्‍सप्‍लोर करना खूब पसंद है। जब भी मौका मिलता है, वह घूमने के लिए निकल पड़ती हैं। हाल ही में वह दोस्‍तों के साथ लद्दाख पहुंची थीं जिसमें ऐक्‍ट्रेस राधिका मदान (Radhika Madan) भी शामिल थीं। अब सारा मुंबई लौट आई हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि उनका दिल अभी भी लद्दाख में अटका हुआ है। दरअसल, सारा हर दिन ट्रिप की तस्‍वीरों के साथ फैंस को ट्रीट दे रही हैं। अब उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर अपना एक फिल्‍मी वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पारंपरिक लद्दाखी ड्रेस Goncha पहने नजर आ रही हैं। पेड़-पौधे और बैकग्राउंड में पहाड़ वीडियो की खूबसूरती को और बढ़ा रहे हैं। सारा ने वीडियो के लिए चुना आइकॉनिक गाना सारा अपना बॉलिवुड अवतार दिखाते हुए अमिताभ बच्‍चन, जया बच्‍चन और रेखा स्‍टारर फिल्‍म 'सिलसिला' के आइकॉनिक गाने 'ये कहां आ गए हम' पर गोल-गोल घूम रही हैं। उन्‍होंने वीडियो पर कैप्‍शन दिया, 'तेरी बांहों का सहारा जो मिला है, इस बगीचे का कोना कोना खिला है।' राधिका ने भी शेयर कीं तस्‍वीरें राधिका ने भी लद्दाख ट्रिप की झलक फैंस...

मौनी रॉय की ड्रेस में हुई गड़बड़, वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने पूछा- पहनना ही क्‍यों है ऐसा?

Image
ऐक्‍ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) को हाल ही में मुंबई में स्‍पॉट किया गया। इस दौरान वह ग्रीन फ्लोरल बैकलेस मैक्‍सी ड्रेस में नजर आईं। हालांकि, गड़बड़ तब हो गई जब वह ऊप्‍स मोमेंट का शिकार हो गईं और यह कैमरे में कैद हो गया। किसी ने उनके आउटफिट पर कॉमेंट कर दिया। दरअसल, मौनी ड्रेस में स्‍टनिंग लग रही थीं और पपाराजी उनकी तस्‍वीरें क्‍लिक कर रहे थे। वह जल्‍दी में थीं और रोड क्रॉस करते हुए अपनी कार को देख रही थीं। इसी बीच उनके साथ वार्डरोब मालफंक्‍शन की घटना घट गई। कुछ फैंस पपाराजी के अकाउंट पर कॉमेंट किया, 'अगर कम्‍फर्टेबल नहीं हैं तो ऐसी ड्रेस क्‍यों पहननी है? क्‍यों?' सोशल मीडिया पर ऐक्‍टिव हैं मौनी बता दें, मौनी फिल्‍मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्‍टिव रहती हैं। वह अक्‍सर अपने फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती हैं जिन पर काफी लाइक्‍स और कॉमेंट्स होते हैं। ऐक्‍ट्रेस की तस्‍वीरें देखते ही देखते वायरल हो जाती हैं। 'ब्रहास्‍त्र' में नजर आएंगी मौनी प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो मौनी अब 'ब्रहास्‍त्र' में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्‍चन जैसे ऐक्‍टर्स...

ट्विंकल खन्ना ने राखी सावंत के लिए लिखा दिल छू जाने वाला पोस्ट, भावुक हुईं राखी सावंत

Image
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने अपने डिजिटल प्लैटफॉर्म 'ट्वीक इंडिया' पर राखी सावंत (Rakhi Sawant) की जमकर तारीफ की है। राखी सावंत की तारीफ में उन्होंने लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है, जिसके बाद राखी सावंत (Rakhi Sawant) की खुशी की ठिकाना नहीं है। राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने भी बदले में पोस्ट कर इस तारीफ के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है। पोस्ट के साथ-साथ उन्होंने खुशी के मारे एक मजेदार डांस वीडियो भी शेयर कर दिया है। 'ट्वीक इंडिया' पर हुई राखी सावंत की तारीफ पूरी कहानी कुछ इस तरह है। दरअसल, अक्षय कुमार की वाइफ और ऐक्ट्रेस, राइटर ट्विंकल खन्ना ने अपना नया वेंचर 'ट्वीक इंडिया' कुछ समय पहले ही शुरू किया है। यह एक ऐसा प्लैटफॉर्म है, एक ऐसा स्पेस हैं जहां महिलाओं से जुड़े अलग-अलग टॉपिक्स से लेकर सेक्स एजुकेशन और फेमिनिज़म जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाती है। सीधे शब्दों में कहें तो यह वो स्पेस है जहां महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जाता है। ट्विंकल ने कहा- राखी सावंत वो सबकुछ है जो मैं नहीं हो सकती ट्विंकल ने ट्वीक इंडिया पर जो लेटेस्ट पोस्ट किया है वह राखी सावंत पर है...

सिद्धार्थ की 'शेरशाह' का नया रेकॉर्ड, भारत में ऐमजॉन पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म

Image
ओटीटी प्‍लैटफॉर्म ऐमजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई फिल्‍म 'शेरशाह' (Shershaah) दर्शकों और क्रिटिक्‍स को काफी पसंद आ रही है। यही वजह है कि कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित यह बायॉपिक, भारत में ऐमजॉन पर सबसे ज्‍यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है। इतना ही नहीं, अपने पहले दो हफ्तों में 'शेरशाह' को 4100 से ज्‍यादा नगरों और शहरों के साथ-साथ दुनियाभर के 210 देशों में दर्शकों ने स्ट्रीम किया है। फिल्‍म ने IMDb पर अब तक की सबसे पॉप्‍युलर हिंदी फिल्म के रूप में भी एक नया बेंचमार्क क्रिएट किया है। करण जौहर ने कहा- 'शेरशाह' दिल के करीब इस सफलता के बाद प्रड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) ने कहा, 'शेरशाह हमेशा हमारे दिल के करीब रही है और फिल्म को मिले प्यार और प्रशंसा को देखकर मुझे फिल्म और इससे जुड़े हर व्यक्ति को लेकर गर्व महसूस होता है। शेरशाह परम वीर चक्र से सम्‍मानित कैप्टन विक्रम बत्रा की ऐसी कहानी है जिसे कोई भी भारतीय कभी नहीं भूल पाएगा। इस कहानी के जरिए उनके जीवन, जुनून, देश और डिंपल के लिए उनके प्यार की गहराई समझने के साथ ही हम यह भी समझ पाए कि किस चीज ने ...

राजकुमार राव को इस तरह बर्थडे विश कर GF पत्रलेखा बोलीं- बाकी बातें इंस्‍टाग्राम पर नहीं, घर पर

Image
ऐक्‍टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) मंगलवार यानी 31 अगस्‍त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर सिलेब्‍स और फैंस सोशल मीडिया पर अपने-अपने अंदाज में बधाई दे रहे हैं। इस बीच ऐक्‍ट्रेस और उनकी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा (Patralekhaa) ने भी राजकुमार को खास तरीके से बर्थडे विश किया है। पत्रलेखा ने एक प्‍यारी तस्‍वीर शेयर की जिसमें वह ऐक्‍टर की गोद में बैठी नजर आ रही हैं। बैकग्राउंड में पिंक bougainvillea के पेड़ नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने कैप्‍शन दिया, 'हैपी बर्थडे राजकुमार राव। तुम्‍हें मालूम है कि तुम मेरे लिए क्‍या हो।' पत्रलेखा ने राजकुमार को कहा थैंक्‍यू ऐक्‍ट्रेस ने आगे लिखा, 'मैं हमेशा प्रार्थना करती हूं कि तुम हर किरदार बेहतर करो क्‍योंकि मुझे पता है कि यही तुम खुद के लिए भी चाहते हो। इस मुश्‍किल पीरियड में पत्‍थर की तरह मजबूती से खड़े होने के लिए थैंक्‍यू। आइ लव यू। बाकी बातें इंस्‍टाग्राम पर नहीं, घर पर।' इसके साथ ही उन्‍होंने बीच-बीच में कई जगह दिल वाले इमोजी बनाए। लंबे वक्‍त से रिलेशनशिप में हैं दोनों ऐक्‍टर्स पर्सनल लाइफ की बात करें तो कपल ल...

सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और कियारा आडवाणी का नया रोमांटिक वीडियो, फैंस बोले- शादी क्‍यों नहीं कर लेते

Image
सिद्धार्थ मल्‍होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्‍म 'शेरशाह' (Shershaah) को जगह-जगह प्रमोट कर रहे हैं। फिल्‍म को दर्शकों का जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है और इसमें लीड ऐक्‍टर्स की केमिस्‍ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। दोनों हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' पर फिल्‍म की सक्‍सेस को सेलिब्रेट करते नजर आए थे। सिद्धार्थ और कियारा ने सोमवार की रात सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया। उन्‍होंने इसमें गाने 'कभी तुम्‍हें' का यूज किया। वीडियो में दोनों ऐक्‍टर्स एक-दूसरे से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। ऐक्‍ट्रेस ने कैप्‍शन में बताया कि इसका डायरेक्‍शन सिद्धार्थ ने किया है। फैंस के आए ऐसे कॉमेंट्स जैसे ही वीडियो सामने आया, फैंस दोनों की केमिस्‍ट्री के दीवाने हो गए। कुछ लोगों ने तो उन्‍हें शादी करने तक की सलाह दे डाली। एक फैन ने कॉमेंट किया, 'हाल के दिनों का बेस्‍ट ऑन-स्‍क्रीन और ऑफ-स्‍क्रीन कपल!!' एक दूसरे फैन ने लिखा, 'प्‍लीज शादी कर लो।' कियारा के एक अन्‍य फैन ने पूछा, 'आप लोग शादी क्‍यों न...

अरमान कोहली के 'डर्टी' वॉट्सऐप चैट ने खोला सारा खेल, विदेशों से आता था ड्रग्स

Image
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो () ने ड्रग्स रैकेट पर अपनी नकेल कसते हुए बॉलिवुड ऐक्टर को रविवार को गिरफ्तार कर लिया था। एनसीबी ने इससे पहले एक ड्रग पेडलर () को पकड़ा था। अजय से हुई पूछताछ में ही अरमान कोहली नाम निकलकर सामने आया। इसके बाद अरमान के घर पर छापेमारी की गई जहां उनके पास से कोकीन पाया गया था। अब अजय राजू सिंह और अरमान कोहली के बीच की चैट सामने आई है। 'मिड डे' की रिपोर्ट की मानें तो अरमान कोहली ने खुलासा किया है कि अजय के लिंक इंटरनैशनल ड्रग सिंडिकेट के साथ जिस्मफरोशी के रैकेट से भी है। एनसीबी को अजय और अरमान के बीच ड्रग्स खरीदने के चैट भी मिले हैं। अजय के फोन से खुलासा हुआ है कि उसके संबंध साउथ अमेरिका के कोलंबिया और पेरू के ड्रग डीलर्स से रहे हैं। विदेशों से ही उसके पास ड्रग्स की सप्लाई होती थी। एनसीबी को अजय के फोन से उसके और आरमान के बीच की वॉट्सऐप चैट हासिल हुई है। इसमें ड्रग्स खरीदने पर चर्चा हो रही है। इसी के आधार पर पुलिस ने अरमान कोहली के घर पर छापा मारा जिसमें उनके पास से 1.2 ग्राम हाई क्वॉलिटी कोकीन बरामद हुआ है। एनसीबी अरमान कोहली के बैंक ट्रांजैक्शंस की भी जा...

Video: प्रनूतन बहल ने किया दादी नूतन के गाने पर डांस, 'मोरा गोरा अंग लई ले' पर लाजवाब परफॉर्मेंस

Image
अपने दौर में अलग हटकर फिल्मों के लिए जानी जानेवाली ऐक्ट्रेस नूतन की अगली पीढ़ी भी इसी इंडस्ट्री का हिस्सा रही है। बेटे मोहनीश बहल (Mohnish Bahl) के बाद पोती प्रनूतन बहल (Pranutan Bahl) भी बॉलिवुड का हिस्सा बन चुकी हैं। हालांकि, नूतन की तरह इनमें से कोई भी इंडस्ट्री में वह मुकाम हासिल नहीं कर सके, जैसे अपने जमाने में ऐक्ट्रेस ने किया था। पोती प्रनूतन बहल का एक डांस वीडियो चर्चा में है, जिसमें वह अपनी दादी के सदाबहर गाने पर डांस करती दिख रही हैं। प्रनूतन ने इस डांस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि यह उनके लिए क्यों स्पेशल है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'यह वाकई मेरे लिए काफी स्पेशल है क्योंकि यह मेरी दादी का गाना है।' गाने में प्रनूतन अपनी दादी के सदाबहार गाने 'मोरा गोरा रंग लइले' पर डांस करती दिख रहा हैं। बता दें कि इन दिनों प्रनूतन बहल साल 2019 में ही फिल्म 'नोटबुक' से बॉलिवुड में एंट्री मार चुकी हैं। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही और इन दिनों वह अपनी आनेवाली फिल्म 'हेलमेट' (Helmet Movie) को लेकर चर्चा में हैं। बताया गया है कि प्रनूतन की इस ...

Video: खल्लास गर्ल ईशा कोप्पिकर ने दिखाया घर के अंदर का नजारा, महल जितना भव्य है इनका आशियाना

Image
बॉलिवुड में खल्लास गर्ल (Khallas girl) के नाम से जानी जानेवाली ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। पर्सनल लाइफ से जुड़े वीडियोज़ ईशा अ्सर शेयर किया करती हैं। जन्माष्टमी के मौके पर ईशा ने एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया, जिसमें वह घर के अंदर कृष्ण की पूजा करती दिख रही हैं। वीडियो में यह नजारा इतना भव्य नजर आ रहा है, जैसा यह किसी बड़े मंदिर के अंदर की झलक हो। ईशा कोप्पिकर ने अपने घरवालों के साथ जन्माष्टमी का त्योहार सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उन्होंने अपने घर के अंदर के मंदिर का वीडियो शेयर किया, जिसमें राधा-कृष्ण की बड़ी सी मूर्ति है। वीडियो में दिख रहा यह नजारा किसी बड़े मंदिर जितना खूबसूरत नजर आ रहा है। ईशा का घर मुंबई के सबसे पॉश इलाके में हैं और समंदर से सटा उनका महल जैसा घर काफी आलीशान है। ईशा ने साल 2009 में बिजनेसमैन टिम्मी नारंग से शादी रचाई थी, जो कि मुंबई में कई बड़े होटेल के मालिक हैं। ईशा और टिम्मी की शादी मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में धूमधाम से हुई थी। ईशा अपने हमल जैसे इस घर के तस्वीरें अक्सर पोस्ट करती रहती हैं। 'कांटे', 'डॉन',...

डर के मारे प्रियंका चोपड़ा के निकल आए आंसू, सुनाया 'मेट्रिक्स' की शूटिंग से पहले प्लेन का किस्‍सा

Image
बॉलिवुड और हॉलिवुड की ऐक्ट्रेस () अपने काम में काफी बिजी रहती हैं। प्रियंका ने अभी कई प्रोजेक्ट साइन किए हुए हैं और वह लगातार काम कर रही हैं। हालांकि पिछले साल कोरोना वायरस के चलते हर किसी की तरह प्रियंका चोपड़ा भी कई महीने तक अपने पति और परिवार के साथ रहीं। निक जोनस () भी खुद काफी बिजी रहते हैं और परिवार के लिए कम ही वक्त निकाल पाते हैं। अब प्रियंका ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया है कि महीनों बाद काम पर लौटना उनके लिए कितना कठिन था। प्रियंका पिछले काफी दिनों से लंदन में अपने आने वाले शो 'सिटाडेल' की शूटिंग लंदन में कर रही थीं। हाल में वह लॉस ऐंजिलिस अपने घर वापस लौटी हैं। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के बाद प्रियंका ने सबसे पहले कियानू रीव्स के लीड रोल वाली फिल्म '' () की शूटिंग शुरू की थी। एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया है कि जब इस फिल्म की शूटिंग के लिए जर्मनी जा रही थीं तो प्लेन में रो रही थीं। प्रियंका ने कहा, 'मैंने 6 महीने घर पर अपनी फैमिली के साथ बिताए और मैं खुद को काफी सुरक्षित महसूस कर रही थी। इसके बाद जर्मनी मैं पहली बार काम के लि...

रितिक रोशन-कटरीना कैफ वाले टीवी ऐड पर बवाल, जोमैटो को भी देनी पड़ी सफाई

Image
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर फूड डिलिवरिंग ऐप (Zomato) का नया विज्ञापन () चर्चा में बना हुआ है। जोमैटो ने अपने 2 विज्ञापन रिलीज किए हैं जिसमें () और () नजर आ रहे हैं। इन विज्ञापनों को देखने के बाद लोग जोमैटो पर आरोप लगा रहे हैं कि वे फूड डिलीवर करने वाले लोगों का शोषण करते हैं। अब इस मामले में कंपनी ने अपनी सफाई दी है। कंपनी ने कहा है कि वह इन विज्ञापनों के जरिए फूड डिलीवरी बॉयज को एक 'हीरो' के तौर पर दिखाना चाहती है। जोमैटो ने अपने स्टेटमेंट में कहा, 'हमें भरोसा है कि हमारे विज्ञापन सही संदेश देते हैं, मगर कुछ लोगों के द्वारा उनका गलत मतलब निकाला जा रहा है।' इसमें कहा गया है कि इन विज्ञापनों के जरिए वे अपने डिलीवरी एक्जिक्यूटिव्स का ग्राहकों के प्रति कमिटमेंट दिखाना चाहते हैं। जोमैटो ने अपने यह भी कहा है कि इन विज्ञापनों के जरिए वह लोगों यह संदेश भी देना चाहते हैं कि डिलीवरी बॉयज के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए जो कि बेहद कम लोग करते हैं। जोमैटो पर कई बार आरोप लगा है कि वे डिलीवरी बॉयज का शोशण करते हैं और उनके बुरी तरह उनसे काम करवाते हैं। इसके जवाब में जोमैटो न...

'क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है?' से जोरदार डेब्यू करेंगी सुरभि ज्योति, बोलीं- बहुत एक्साइटेड हूं

Image
टेलिविजन की मशहूर ऐक्ट्रेस () अपनी बॉलिवुड डेब्यू फिल्म '?' () की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। सौरभ त्यागी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। यह एक रोमांटिक-कॉमिडी फिल्म है और इसे ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। फइल्म के बारे में बात करते हुए सुरभि ने कहा, 'सोनम गुप्ता बेवफा है लिखे नोट की तस्वीर वायरल हो गई थी। इसके बाद जब पहली बार मुझे इस फिल्म की कहानी सुनाई गई तो मुझे अहसास हुआ कि भारत के इतने मशहूर मीम पर पहली बार फिल्म बनने जा रही है। सच कहूं तो मैं इस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हूं।' देखें फिल्म का ट्रेलर: इस फिल्म की कहानी एक छोटे शहर के लड़के सिंटू पर आधारित है जो सोनम गुप्ता नाम की लड़की को दिल दे बैठता है। सोनम गुप्ता थोड़ी अलग किस्म की लड़की है और इसके बाद वह सिंटू को छोड़कर चली जाती है। इसके बाद कुछ बेहद कॉमिक सिचुएशंस बनती हैं। फिल्म में सुरभि ज्योति के ऑपोजिट पंजाबी सिंगर और ऐक्टर () नजर आने वाले हैं। इसके अलावा फिल्म में विजय राज और ब्रिजेंद्र काला भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्...

मनी लॉन्ड्रिंग केस: जैकलीन फर्नांडिस हुई थीं धोखाधड़ी का शिकार, ED के सामने किए अहम खुलासे

Image
ऐक्ट्रेस () से सोमवार 30 अगस्त को 200 करोड़ रुपये की () से जुड़े केस में पूछताछ हुई। कयास लगाए जा रहे थे कि कहीं जैकलीन खुद को इसमें शामिल नहीं हैं? मगर अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि जैकलीन खुद इस मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के रैकेट का शिकार हो गई थीं। जैकलीन से मामले में एक गवाह के तौर पर पूछताछ की गई है। प्रवर्तन निदेशालय () के सूत्रों की मानें तो मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट के सरगना सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी पार्टनर लीना पॉल के जरिए जैकलीन को अपने निशाने पर लिया था। उन्होंने कहा कि जैकलीन इस मामले में आरोपी नहीं हैं बल्कि वह सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ बने केस में उनसे गवाह के तौर पर पूछताछ हुई है। जैकलीन से सोमवार को लगभग 5 घंटे तक पूछताछ चली जिसमें उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां अधिकारियों के साथ साझा की हैं। की जांच में पता चला था कि एक टॉप बॉलिवुड ऐक्टर को सुकेश ने अपना निशाना बनाया था। हालांकि इस ऐक्टर का नाम सुरक्षा की दृष्टि से अभी तक एजेंसी ने सार्वजनिक नहीं किया है। पिछले 24 अगस्त को ही एजेंसी ने चेन्नई में एक बंगला सीज किया था जिसमें से 82 लाख रुपये से ज्यादा का कैश और ...

Video: नीतू कपूर मनीषा मल्होत्रा का पार्टी वीडियो वायरल, डांस के बाद खूब जमकर तोड़ी गईं प्लेटें

Image
रणबीर कपूर (Ranbir Kpaoor) की मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने सोमवार को धमाकेदार पार्टी की, जिसमें उनके फ्रेंड्स और फैमिली के कई लोग मौजूद थे। इस पार्टी के कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और सबसे अधिक चर्चामें हैं प्लेट तोड़ने वाला वीडियो। सोमवार को नीतू कपूर ने अपनी बेटी रिद्धिमा के साथ जमकर पार्टी की और अब इस पार्टी के वीडियोज की खूब चर्चा है। पार्टी के वीडियो में फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में सभी ग्रीक डांस ज़ोबरा करते दिख रहे हैं। वीडियो में नीतू कपूर रूमाल लेकर हवा में लहराते हुए डांस कर रही हैं और इस मौके को भरपूर इंजॉय करती दिख रही हैं। इके अलावा जो सबसे मजेदार वीडियो सामने आया है उसमें लोग प्लेट फोड़ते नजर आ रहे हैं। नीतू कपूर के हाथ में भी प्लेट है और एक शख्स अपने हाथ में ढेर सारी प्लेटें रखकर उसे दूसरे हाथ में रखे प्लेट से फोड़ता दिख रहा है। इसके बाद सभी जोर से चीखते हैं और इस खास मौके को इंजॉय करते हैं। दरअसल प्लेट तोड़ने को ग्रीक संस्कृति में अच्छा माना जाता है। कहते हैं ऐसा करना एक नई शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। यह रिवाज खासतौर प...

Drugs Case: अरमान कोहली के पास मिला था कोलंबिया का कोकीन! NCB के ताबड़तोड़ छापे

Image
ऐक्टर () को अरेस्ट किए जाने के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो () मुंबई और आसपास के इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है। ने अप इस मामले में मुंबई और नालासोपारा में 5 जगहों पर छापे मारे हैं और कुछ ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है। इससे पहले एनसीबी ने एक दिन पहले यानी सोमवार की शाम को भी 2 ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया था। खबर है कि पुलिस ने जिन दो विदेशी ड्रग पेडलर्स को पकड़ा है उनके पास से कुछ मात्रा में ड्रग्स भी बरामद की गई है। ये ड्रग पेडलर्स अरमान कोहली से पहले गिरफ्तार किए गए ड्रग पेडलर अजय राजू सिंह को ड्रग्स सप्लाई करते थे। अजय ने ही पूछताछ में अरमान कोहली का नाम बताया था जिसके बाद उनके घर पर एनसीबी की टीम ने छापा मारा था। अरमान के पास से एनसीबी की टीम को हाई क्वॉलिटी का कोकीन मिला था। इसकी क्वॉलिटी को देखकर अधिकारियों ने आशंका जताई थी कि इस ड्रग्स रैकेट के तार साउथ अमेरिका से जुड़े हो सकते हैं। अब इन विदेशी ड्रग पेडलर्स की गिरफ्तारी के बाद यह बात कन्फर्म होती दिखाई दे रही है। ये दोनों अजय राजू सिंह को कोलंबिया से ड्रग्स की सप्लाई करते थे। इस बीच अरमान कोहली की NCB हिरासत...

नुसरत जहां बेटे को लेकर पहुंची घर, बच्चे को गोद में लिए नजर आए यश दासगुप्ता

Image
बंगाली फिल्मों की ऐक्ट्रेस और TMC की सांसद नुसरत जहां () ने पिछले सप्ताह कोलकाता के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बच्चे को जन्म दिया है। जिसके बाद उन्हें सोमवार की दोपहर हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई हैं। हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद नुसरत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने रयूमर बॉयफ्रेंड और पॉलिटिशियन यश दासगुप्ता () के साथ नजर आ रही हैं। लेकिन इस वीडियो में सबसे दिलचस्प है यश बच्चे को अपने गोद में लेकर कार में बैठे नजर आ रहे हैं। जब यश घर के अंदर जा रहे हैं तब उन्होंने मीडिया का बड़े प्यार से अभिवादन भी किया। नुसरत के बॉयफ्रेंड यश ने शेयर किया पोस्ट नुसरत जहां ने पिछले सप्ताह बुधवार को बेटे को जन्म दिया है। बच्चे के जन्म के तुरंत बाद यश ने अपने फैन्स के लिए एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा,'मां और बच्चा दोनों ठीक हैं।' नुसरत जहां ने पिछले सप्ताह बुधवार को बेटे को जन्म दिया है। बच्चे के जन्म के तुरंत बाद यश ने अपने फैन्स के लिए एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा,'मां और बच्चा दोनों ठीक हैं।' नुसरत जहां इससे पहले भी खूब सुर्...

ऐक्टिंग ही नहीं इंटीरियर डिजाइनिंग के भी धुरंधर हैं संजय मिश्रा, खुद सजाया है अपना ऑफिस और घर

Image
में अगर हर तरह के किरदार करने वाले बेहतरीन कलाकारों की बात की जाए तो उसमें ऐक्टर का नाम जरूर लिया जाएगा। संजय ने लंबे संघर्ष के बाद फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक मुकाम बनाया है। नैशनल स्कूल ऑफ ड्राम से पढ़े संजय ने फंस गए रे ओबामा, आंखों देखी, मसान, कामयाब जैसी फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी दिखाई है। हालांकि कम ही लोगों को पता है कि संजय मिश्रा केवल बेहतरीन ऐक्टिंग ही नहीं बल्कि इंटीरियर डेकोरेशन भी करते हैं। हाल में संजय मिश्रा ने अपने नए ऑफिस पर फोटोशूट कराया। इस दौरान उन्होंने हमारे सहयोगी 'बॉम्बे टाइम्स' को बताया, 'मुंबई आने के 19 साल बाद मैं इस स्क्रिप्ट रूम को साल 2011 में खरीद सका। इसका पूरा इंटीरियर डेकोरेशन मैंने खुद क्या है क्योंकि मुझे ये करना पसंद है। मैं इसे अपना ऑफिस नहीं बल्कि स्क्रिप्ट रूम कहता हूं। मैंने उसी हिसाब से इसका इंटीरियर किया है। मैंने अपने घर का भी पूरा इंटीरियर किया है।' बता दें कि संजय मिश्रा अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए भी जाने जाते हैं। टीवी सीरियल 'ऑफिस ऑफिस' से घर-घर में मशहूर हो गए संजय ने गोलमाल सीरीज, वेलकम, टशन, खिलाड़ी 7...

राजकुमार राव की 25 लड़कों ने की थी पिटाई, गिड़गिड़ाकर कहा- ऐक्टर बनना है मुंह पर मत मारना

Image
बॉलिवुड के शानदार ऐक्टर में शुमार राजकुमार राव (Rajkumar Rao Birthday) 31 अगस्त, मंगलवार (Tuesday) को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। राजकुमार राव के जन्मिदन पर उनसे जुड़ी कई दिलचस्प किस्से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें से एक दिलचस्प स्टोरी हम आपके लिए लाए हैं। हाल ही में राजकुमार राव एक शो 'EIC vs Bollywood' में पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपनी स्कूल टाइम की स्टोरी फैन्स के साथ शेयर की। राजकुमार राव कहते हैं,'मैं हमेशा से ऐक्टर बनना चाहता था। आप विश्वास नहीं करेंगे जब स्कूल में कॉलेज के 25 लड़के मुझे मारने आए थे। तब मैंने खुद को बचाते हुए कहा कि मुंह पर मत मारना ऐक्टर बनना है।' राज की बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े। राजकुमार राव आज एक सुपरहिट ऐक्टर हैं और यह तमगा उन्होंने एक दिन या रातोंरात हासिल नहीं की है। राजकुमार राव ने अपने ऐक्टर बनने के सपने को हासिल करने के लिए जी जान से मेहनत ही नहीं की बल्कि बॉलिवुड में अपनी एक अलग पहचान भी बनाई है। राजकुमार राव हाल ही में 'ईआईसी Vs बॉलिवुड' के एक एपिसोड में दिखाई दिए। जहां उन्होंने खुलासा किया कि वह बच...

Drugs Case: अरमान कोहली की मुश्किलें बढ़ीं, 1 सितंबर तक रहेंगे NCB की हिरासत में

Image
बॉलिवुड ऐक्टर () के घर पर शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो () ने छापेमारी की थी। इस छापे में को अरमान के पास से कोकीन बरामद हुई थी। इसके बाद रविवार को अरमान कोहली को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया। अरमान को इसके बाद एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया। अब यह हिरासत बढ़कर 1 सितंबर तक कर दी गई है। में लगातार छापेमारी कर रही एनसीबी की टीम ने सोमवार को जुहू इलाके से 2 ड्रग पेडलर्स को पकड़ा था। इनके पास से टीम ने एमडी बरामद किया था। यह छापेमारी अरमान कोहली की गिरफ्तारी के बाद की गई और माना जा रहा है कि उनके केस से इन दोनों ड्रग पेडलर्स का कनेक्शन है। एनसीबी के अधिकारियों ने बताया है कि गिरफ्तारी के समय अरमान कोहली नशे की हालत में थे। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया, 'छापेमारी के बाद अरमान कोहली एनसीबी के सवालों का साफ-साफ जवाब नहीं दे रहे थे। इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।' अरमान के अलावा एनसीबी ने हाजी अली के इलाके से एक ड्रग पेडलर अजय राजू सिंह को भी गिरफ्तार किया है। अजय राजू सिंह के पास से भी एनसीबी को 25 ग्राम एमडी बरामद हुई। अजय पहले भी पकड़ा...

इस स्‍टोरी पर मत क्‍लिक करिए! ये हैं बॉलिवुड के सबसे भयानक सीरियल किलर्स, रात को सोना होगा मुश्‍किल

Image
बॉलिवुड में कुछ ही हॉरर फिल्‍में बनी हैं जिन्‍हें लोगों ने पसंद किया। वहीं, हॉरर फिल्‍मों की 'आत्‍माओं' और 'चुड़ैलों' से ज्‍यादा क्राइम फिल्‍मों के साइकोपैथ किलर्स ने लोगों को डराया। कुछ हिंदी फिल्‍मों में तो मर्डर करने वाले और सीरियल किलर्स भयानक रूप में दिखाए गए हैं जो किसी को सपने में भी डरा सकते हैं। यहां हम कुछ ऐसे ही नेगेटिव शेड वाले खतरनाक साइकोपैथ्‍स के बारे में बता रहे हैं... हिंदी फिल्‍मों में एक से बढ़कर एक विलन हुए हैं। इनमें से कुछ ऐसे खतरनाक साइकोपैथ्‍स हैं जिन्‍हें आदमी एक बार देख ले तो रात को सोना मुश्‍किल हो जाए। ये किसी को भी सपने में डरा सकते हैं। बॉलिवुड में कुछ ही हॉरर फिल्‍में बनी हैं जिन्‍हें लोगों ने पसंद किया। वहीं, हॉरर फिल्‍मों की 'आत्‍माओं' और 'चुड़ैलों' से ज्‍यादा क्राइम फिल्‍मों के साइकोपैथ किलर्स ने लोगों को डराया। कुछ हिंदी फिल्‍मों में तो मर्डर करने वाले और सीरियल किलर्स भयानक रूप में दिखाए गए हैं जो किसी को सपने में भी डरा सकते हैं। यहां हम कुछ ऐसे ही नेगेटिव शेड वाले खतरनाक साइकोपैथ्‍स के बारे में बता रहे हैं... ...

अब शूट के लिए तुर्की पहुंची 'टाइगर 3' की टीम, सलमान खान के साथ यूलिया वंतूर भी मौजूद?

Image
रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में 5 दिन का शेड्यूल पूरा करने के बाद अब सलमान खान (Salman Khan) अपकमिंग फिल्‍म 'टाइगर 3' (Tiger 3) के शूट के लिए टीम के साथ तुर्की पहुंच गए हैं। वह इस्‍तांबुल में फिल्‍म की शूटिंग करेंगे। ऐक्‍टर के सोशल मीडिया पोस्‍ट्स को देखें तो ऐसा लग रहा है कि उनकी दोस्‍त यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) भी साथ हैं। यूलिया वंतूर ने बॉलिवुड में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्‍म 'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' से की थी। उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर तुर्की के होटल से एक वीडियो शेयर किया है। 'एक था टाइगर' की भी हुई थी शूटिंग बता दें, सलमान और कटरीना ने 'एक था टाइगर' की तुर्की की चार लोकेशन्‍स पर शूटिंग की थी। इंट्रोडक्‍टरी सीन इस्‍तांबुल के मेडन टावर पर और Antalya के मार्दन पैलेस पर फिल्‍माया गया था जो कि यूरोप का सबसे महंगा लग्‍जरी होटल है। सलमान का लुक हो चुका है लीक बात करें 'टाइगर 3' की तो फिल्‍म से सलमान का लुक और कुछ शॉट्स लीक हो चुके हैं। ऐसा इस वजह से हुआ क्‍योंकि शूटिंग के वक्‍त सेंट पीटर्सबर्ग में काफी भीड़ थी। अ...

फैन ने कहा- मेरी गर्लफ्रेंड को अली फजल पर क्रश है, फिर रिचा चड्ढा ने दे डाला ऐसा जवाब

Image
रिचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) अपने सोशल मीडिया पोस्‍ट्स के जरिए फैंस को कपल गोल्‍स देते रहते हैं। हाल ही में ऐक्‍ट्रेस ने इंस्‍टाग्राम पर Ask Me Anything सेशन के दौरान फैंस के कुछ सवालों के जवाब दिए। एक फैन ने रिचा को बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड को ऐक्‍ट्रेस के बॉयफ्रेंड अली फजल पर क्रश है। इस पर जवाब देते हुए रिचा ने कहा, 'यह तो नॉर्मल है। वह पर्फेक्‍ट है।' हालांकि, इसके साथ ही ऐक्‍ट्रेस ने अपनी पिक्‍चर भी शेयर की जिसमें उनकी आंखों से बिजली निकलने का ग्राफिक्‍स नजर आ रहा है। उन्‍होंने आगे लिखा, 'लेकिन यह भी' और फिर आंख वाला इमोजी बनाया जो इशारा कर रहा है कि वह पीछे से सब देखेंगी। भोली पंजाबन पर दिया अपडेट रिचा जल्‍द ही 'फुकरे 3' में भोली पंजाबन के रोल में नजर आएंगी। एक और फैन ने पूछा, 'कब भोली पंजाबन की वापसी होगी? इंतजार नहीं हो रहा है।' इस पर ऐक्‍ट्रेस ने कहा, 'मैं भी भोली से प्‍यार करती हूं, इसीलिए इस ड्रेस पर मैंने भोली का चेहरा पहना हुआ है। वह जल्‍द आएगी, कुछ प्‍लानिंग कर रही है।' रिचा ने क्रीम कलर की जो शॉर्ट ड्रेस पहनी ...

हॉस्पिटल के अंदर वील चेयर पर दिखीं करण जौहर की मां, फिल्मी सितारों ने लिखा- जल्दी ठीक हो जाओ आंटी

Image
अपने बच्चों के वीडियोज़ अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले करण जौहर (Karan Johar ) ने इस बार अपनी मां हीरू जौहर (Hiroo Johar) का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ऑपरेशन के बाद वीलचेयर पर बैठी नजर आ रही हैं करण जौहर की मां। करण जौहर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया है कि लॉकडाउन के दौरान उनकी मां की दो बड़ी सर्जरी हो चुकी है। मां हीरू जौहर इस वीडियो को शेयर करते हुए करण ने लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा है। करण ने कहा है, 'मेरी मां... मेरी सुपर हीरो। लॉकडाउन में उनकी दो बड़ी सर्जरी हो चुकी है। पिछले 8 महीनों में उनकी स्पाइनल फ्यूजन सर्जरी और दाहिने घुटने की सर्जरी हुई। इन दोनों ही सर्जरी को उन्होंने अपने जबरदस्त साहस और ह्यूमर के साथ झेला है। वह करीब 79 वर्ष की हैं, लेकिन उनके पास हजार साल जैसा जोश और उत्साह है। मुझे उन पर बहुत गर्व है, आपसे बहुत प्यार करता हूं मां। आपके बच्चे केक और गाने के साथ घर पर इंतज़ार कर रहे हैं।' करण जौहर के इस पोस्ट पर दीपिका पादुकोण, रितिक रोशन, सोनाक्षी सिन्हा, मनीष मल्होत्रा, श्रेया घोषाल, अनिल कपूर, भूमि पेडनेकर, प्रीति जिंटा, अदिति राव हैदरी, नीतू...

ऐक्‍ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से ED की दिल्‍ली में पूछताछ, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है केस

Image
प्रवर्तन निदेशालय (ED) बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) से मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में दिल्‍ली में करीब 5 घंटे से पूछताछ कर रहा है। बताया जा रहा है कि यह मामला कथित रूप से करोड़ों की जबरन वसूली के रैकेट से जुड़ा है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस रैकेट को 'मशहूर कॉनमैन' सुकेश चंद्रशेखर ऑपरेट करता है। वह इलेक्‍शन कमीशन से जुड़े रिश्‍वत मामले में भी आरोपी है। ईडी से जुड़े एक सूत्र ने एनडीटीवी को बताया, 'जैकलीन आरोपी नहीं हैं लेकिन सुकेश के खिलाफ केस में गवाह के तौर पर उनसे पूछताछ की जा रही है। बॉलिवुड की टॉप ऐक्‍ट्रेसेस में शामिल जैकलीन श्रीलंका के कोलंबो से ताल्‍लुक रखती हैं। उन्होंने भारत में बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान बनाई। आज की डेट में वह इंडस्‍ट्री की टॉप ऐक्‍ट्रेसेस में से एक हैं और सोशल मीडिया पर भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इन फिल्‍मों में किया काम जैकलीन कई बड़ी हिंदी फिल्‍मों का हिस्‍सा रही हैं। उन्‍होंने सलमान खान के साथ 'किक', जॉन अब्राहम और वरुण धवन के साथ 'ढिशूम', अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ...

ड्रग्‍स केस: NCB का छापा, अरमान कोहली के बाद अब दो ड्रग पेडलर्स को किया गिरफ्तार

Image
ड्रग्‍स केस में ऐक्‍टर अरमान कोहली (Armaan Kohli) की गिरफ्तारी के बाद अब नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) ने दो ड्रग पेडलर्स को अरेस्‍ट किया है। मुंबई के जुहू इलाके में हुई छापेमारी के दौरान यह गिरफ्तारी हुई है। दोनों को एमडी ड्रग के साथ अरेस्‍ट किया गया है। इससे पहले अरमान कोहली के घर पर शनिवार को जांच एजेंसी ने छापेमारी की थी जहां से ड्रग्‍स बरामद हुई थी। लंबी पूछताछ के बाद उन्‍हें अरेस्‍ट किया गया था। माना जा रहा है कि ऐक्‍टर से सवाल-जवाब में बॉलिवुड से जुड़े कई और लोगों के नाम सामने आ सकते हैं और कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। बड़े ड्रग पेडलर को किया गया था अरेस्‍ट बता दें, 28 अगस्‍त को एनसीबी ने मुंबई के हाजी अली के पास रेड मारी थी जहां से बड़े ड्रग पेडलर और हिस्‍ट्रीशीटर अजय सिंह राजू को पकड़ा गया था। उसके पास से 25 ग्राम एमडी बरामद हुई थी। अजय की गिरफ्तारी के बाद ही अरमान तक एजेंसी पहुंची। इन धाराओं में हुई गिरफ्तारी अरमान को एनडीपीएस ऐक्ट की धारा 21(ए), 27(ए), 28, 29, 30 और 35 के तहत अरेस्‍ट किया गया। वहीं, अजय को भी एनडीपीएस ऐक्ट की अलग-अलग के तहत गिरफ्तार किया गया। अब त...

आलिया भट्ट की खूबसूरती के आगे सूरज की चमक भी पड़ी फीकी, फोटो देख मां ने किया ये कॉमेंट

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट () इन दिनों अपनी फिल्म 'रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) को लेकर लगातार सुर्खियों बनी हुई हैं। इसी बीच आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह पहाड़ों, नदियों के बीच पोज देती नजर आ रही हैं। आलिया ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जब हम सीखने के रास्ते पर होते हैं। इनके बीच कुछ अच्छी तस्वीरें क्लिक करने में कोई हर्ज नहीं है।' आलिया ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खूबसूरत और ब्यूटीफुल तस्वीरें शेयर कीं हैं। इन तस्वीरों में वह पीच क्रॉप टॉप और ब्लू जींस पहनी नजर आ रही हैं। आलिया की इंस्टाग्राम पोस्ट पर मां सोनी राजदान ने भी रिएक्शन देते हुए कॉमेन्ट किया है। सोनी राजदान ने कॉमेन्ट करते हुए लिखा,' इससे मैं ज्यादा सहमत नहीं हूं।' आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और बहन शाहीन भट्ट सोनी राजदान और फिल्म निर्माता महेश भट्ट की बेटियां हैं। महेश ने पहले किरण भट्ट से शादी की थी, जिनसे उनकी बेटी पूजा भट्ट और बेटा राहुल भट्ट हैं। आलिया की पोस्ट पर बहन शाहीन भट्...