राजकुमार राव की 25 लड़कों ने की थी पिटाई, गिड़गिड़ाकर कहा- ऐक्टर बनना है मुंह पर मत मारना

बॉलिवुड के शानदार ऐक्टर में शुमार राजकुमार राव (Rajkumar Rao Birthday) 31 अगस्त, मंगलवार (Tuesday) को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। राजकुमार राव के जन्मिदन पर उनसे जुड़ी कई दिलचस्प किस्से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें से एक दिलचस्प स्टोरी हम आपके लिए लाए हैं। हाल ही में राजकुमार राव एक शो 'EIC vs Bollywood' में पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपनी स्कूल टाइम की स्टोरी फैन्स के साथ शेयर की। राजकुमार राव कहते हैं,'मैं हमेशा से ऐक्टर बनना चाहता था। आप विश्वास नहीं करेंगे जब स्कूल में कॉलेज के 25 लड़के मुझे मारने आए थे। तब मैंने खुद को बचाते हुए कहा कि मुंह पर मत मारना ऐक्टर बनना है।' राज की बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े। राजकुमार राव आज एक सुपरहिट ऐक्टर हैं और यह तमगा उन्होंने एक दिन या रातोंरात हासिल नहीं की है। राजकुमार राव ने अपने ऐक्टर बनने के सपने को हासिल करने के लिए जी जान से मेहनत ही नहीं की बल्कि बॉलिवुड में अपनी एक अलग पहचान भी बनाई है। राजकुमार राव हाल ही में 'ईआईसी Vs बॉलिवुड' के एक एपिसोड में दिखाई दिए। जहां उन्होंने खुलासा किया कि वह बचपन गुंडे की तरह थे। हालांकि, जब वे 11वीं क्लास में पहुंचे तो उन्होंने फैसला किया कि उन्हें ऐक्टर बनना है। उसी साल राजकुमार को लड़की से प्यार हो गया है। राजकुमार बताते बैं यह कोई आम लड़की नहीं थी बल्कि शाहरुख की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की अंजलि की तरह थी। लड़की अंजलि की तरह ही बास्केटबॉल खेलती थी। राजकुमार पहले से ही शाहरुख खान के फैन्स थे बस उन्हें अपनी अंजलि मिल गई थी, लेकिन बदकिस्मती वह अंजलि पहले ही अमन के साथ थी। 'गुड़गांव की ब्लू बेल्स स्कूल में मुझे मेरी अंजलि मिली' राजकुमार बताते हैं,' मैं गुड़गांव के मॉर्डन फैंसी ब्लू बेल्स स्कूल में पढ़ाई करने चला गया। उस वक्त मैं यंग था। मैं उस वक्त से शाहरुख खान का बहुत बड़ा फैन हूं। इसलिए 'कुछ कुछ होता है' मेरे दिमाग पर पूरी तरह से हावी था। उसी स्कूल में मैंने एक लड़की को बास्केटबॉल खेलते देखा। लड़की पूरी तरह से काजोल यानि अंजलि की तरह दिख रही थी। फिर किसी तरह हमने डेटिंग शुरू की लेकिन उसका पहले से एक बॉयफ्रेंड था।' '25 जाट लड़के मुझे मारने आए थे' राजुकमार अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए कहते हैं,' जब उस लड़की के बॉयफ्रेंड को पता चला वह लड़की मुझे डेट कर रही है तो वह लड़के लेकर मुझे मारने आए। लॉ कॉलेज के 25 जाट लड़के मुझे मारने आए थे। उस वक्त तक मैं एकदम सीधा सादा लड़का बन गया था। मैंने सोच लिया था कि अब और नहीं लड़ना है। क्योंकि मुझे ऐक्टर बनना था। 25 लड़के मुझे पीट रहे थे। सभी आपस में बात कर रहे थे बंदूक निकालो, बंदूक निकालो, गोली मारो, बंदूक निकालो। मैं एकदम चुपचाप बैठ गया। मेरे साथ मेरे दो पंजाबी, प्यारे दोस्त थे जैसे 'उसे मत मारो, अगर तुम चाहो तो मुझे मारो'। मार खाने के दौरान मैं केवल एक चीज बोल रहा था। आप विश्वास नहीं करेंगे लेकिन यह है एक सच्ची कहानी, मैं कहा रहा था, 'मेरे चेहरे पर मत मारो, मुझे ऐक्टर बनना है।' राजकुमार राव की शानदार फिल्में राजकुमार राव ने साल 2010 में 'लव सेक्स और धोखा' से डेब्यू किया था। इसके बाद राजकुमार ने कई शानदार फिल्में की। जैसे 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' (पार्ट 2), 'शाहिद', 'सिटीलाइट्स', 'अलीगढ़', 'ट्रैप्ड', 'न्यूटन' और 'ओमेर्टा' में शानार ऐक्टिंग की है। इस साल की शुरुआत में वह प्रियंका चोपड़ा के साथ 'द व्हाइट टाइगर' और जान्हवी कपूर के साथ 'रूही' में नजर आए थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2WGAKX1

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक