फैन ने कहा- मेरी गर्लफ्रेंड को अली फजल पर क्रश है, फिर रिचा चड्ढा ने दे डाला ऐसा जवाब
रिचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए फैंस को कपल गोल्स देते रहते हैं। हाल ही में ऐक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर Ask Me Anything सेशन के दौरान फैंस के कुछ सवालों के जवाब दिए। एक फैन ने रिचा को बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड को ऐक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड अली फजल पर क्रश है। इस पर जवाब देते हुए रिचा ने कहा, 'यह तो नॉर्मल है। वह पर्फेक्ट है।' हालांकि, इसके साथ ही ऐक्ट्रेस ने अपनी पिक्चर भी शेयर की जिसमें उनकी आंखों से बिजली निकलने का ग्राफिक्स नजर आ रहा है। उन्होंने आगे लिखा, 'लेकिन यह भी' और फिर आंख वाला इमोजी बनाया जो इशारा कर रहा है कि वह पीछे से सब देखेंगी। भोली पंजाबन पर दिया अपडेट रिचा जल्द ही 'फुकरे 3' में भोली पंजाबन के रोल में नजर आएंगी। एक और फैन ने पूछा, 'कब भोली पंजाबन की वापसी होगी? इंतजार नहीं हो रहा है।' इस पर ऐक्ट्रेस ने कहा, 'मैं भी भोली से प्यार करती हूं, इसीलिए इस ड्रेस पर मैंने भोली का चेहरा पहना हुआ है। वह जल्द आएगी, कुछ प्लानिंग कर रही है।' रिचा ने क्रीम कलर की जो शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, उसमें एक तरफ भोली का चेहरा प्रिंट था। अली से शादी करने वाली थीं रिचा बता दें, रिचा और अली लंबे वक्त से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। पिछले साल अप्रैल में दोनों शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से उनका प्लान कैंसल हो गया।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3DFoOWe
Comments
Post a Comment