'क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है?' से जोरदार डेब्यू करेंगी सुरभि ज्योति, बोलीं- बहुत एक्साइटेड हूं
टेलिविजन की मशहूर ऐक्ट्रेस () अपनी बॉलिवुड डेब्यू फिल्म '?' () की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। सौरभ त्यागी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। यह एक रोमांटिक-कॉमिडी फिल्म है और इसे ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। फइल्म के बारे में बात करते हुए सुरभि ने कहा, 'सोनम गुप्ता बेवफा है लिखे नोट की तस्वीर वायरल हो गई थी। इसके बाद जब पहली बार मुझे इस फिल्म की कहानी सुनाई गई तो मुझे अहसास हुआ कि भारत के इतने मशहूर मीम पर पहली बार फिल्म बनने जा रही है। सच कहूं तो मैं इस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हूं।' देखें फिल्म का ट्रेलर: इस फिल्म की कहानी एक छोटे शहर के लड़के सिंटू पर आधारित है जो सोनम गुप्ता नाम की लड़की को दिल दे बैठता है। सोनम गुप्ता थोड़ी अलग किस्म की लड़की है और इसके बाद वह सिंटू को छोड़कर चली जाती है। इसके बाद कुछ बेहद कॉमिक सिचुएशंस बनती हैं। फिल्म में सुरभि ज्योति के ऑपोजिट पंजाबी सिंगर और ऐक्टर () नजर आने वाले हैं। इसके अलावा फिल्म में विजय राज और ब्रिजेंद्र काला भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म Zee5 पर 10 सितंबर को रिलीज की जाएगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3mMDD33
Comments
Post a Comment