ट्विंकल खन्ना ने राखी सावंत के लिए लिखा दिल छू जाने वाला पोस्ट, भावुक हुईं राखी सावंत

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने अपने डिजिटल प्लैटफॉर्म 'ट्वीक इंडिया' पर राखी सावंत (Rakhi Sawant) की जमकर तारीफ की है। राखी सावंत की तारीफ में उन्होंने लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है, जिसके बाद राखी सावंत (Rakhi Sawant) की खुशी की ठिकाना नहीं है। राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने भी बदले में पोस्ट कर इस तारीफ के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है। पोस्ट के साथ-साथ उन्होंने खुशी के मारे एक मजेदार डांस वीडियो भी शेयर कर दिया है। 'ट्वीक इंडिया' पर हुई राखी सावंत की तारीफ पूरी कहानी कुछ इस तरह है। दरअसल, अक्षय कुमार की वाइफ और ऐक्ट्रेस, राइटर ट्विंकल खन्ना ने अपना नया वेंचर 'ट्वीक इंडिया' कुछ समय पहले ही शुरू किया है। यह एक ऐसा प्लैटफॉर्म है, एक ऐसा स्पेस हैं जहां महिलाओं से जुड़े अलग-अलग टॉपिक्स से लेकर सेक्स एजुकेशन और फेमिनिज़म जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाती है। सीधे शब्दों में कहें तो यह वो स्पेस है जहां महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जाता है। ट्विंकल ने कहा- राखी सावंत वो सबकुछ है जो मैं नहीं हो सकती ट्विंकल ने ट्वीक इंडिया पर जो लेटेस्ट पोस्ट किया है वह राखी सावंत पर है। राखी सावंत की हालिया एक तस्वीर के साथ लिखा गया है, 'राखी सावंत वो सबकुछ है जो मैं नहीं हो सकती और इसके लिए मैं उन्हें प्यार करती हूं।' इस पोस्ट में राखी सावंत की खूब जमकर तारीफ की गई है। उनके लिए लिखा गया है कि सालों से लोगों द्वारा मजाक के बावजूद राखी सावंत ने खुद को काफी मजबूत रखा है। ट्विंकल ने बताया है कि वह उनकी जगह होती तो शायद ये सब झेल नहीं सकतीं। कहा- राखी ने अपने लिए खास जगह बनाई है उन्होंने कहा कि वह खुद को मीयरकैट की तरह गड्ढे में छुपा लेतीं और बाकी की लाइफ ऐसे ही बिता लेतीं। लेकिन आपका जब मजाक उड़ाया जाता है तो आप शर्मिंदा नहीं होतीं। उन्होंने कहा, 'जितना हम उनपर हंस सकते हैं, वो भी हंसती हैं।' राखी के लिए लिखा गया है कि जिस तरह उन्होंने अपनी फैमिली को गरीबी से बाहर निकाला है और इस गला काट वाल इस इंडस्ट्री में अपने लिए खास जगह बनाई है। ट्विंकल के इस पोस्ट पर फैन्स ने कॉमेंट कर इस बात पर सहमति जताई है। राखी ने कहा है, 'आज जो भी मैं हूं उसपर मुझे गर्व है' ट्विंकल से मिली अपनी तारीफ पर राखी सावंत ने काफी लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है। राखी सावंत ने ट्विंकल खन्ना को शुक्रिया कहा है कि उन्होंने अपने कीमती समय से वक्त निकालकर उनके लिए इतनी अच्छी बातें लिखी हैं। राखी ने कहा है कि चाहे मजाक बनाया गया हो उनका या उन्हें ट्रोल या अब्यूज़ किया गया हो, हर हाल में उन्होंने खुद को मजबूत रखा है और वह वन वुमन आर्मी फाइटिंग पर यकीन करती हैं। राखी ने कहा है, 'आज जो भी मैं हूं उसपर मुझे गर्व है। मैं अपना और अपनी फैमिली का ध्यान रख सकती हूं। लोगों को हंसाकर, उनका एंटरटेनमेंट करके हर मुश्किल वक्त को पार किया है।' ट्विंकल के गाने पर नाचीं राखी सावंत राखी ने इसके अलावा राखी ने अपने अंदाज में ट्विंकल खन्ना को जवाब देते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इस वीडियो में राखी ट्विंकल खन्ना की फिल्म मेला के गाने 'बाबू जरा बचके रे' पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए राखी ने लिखा है, 'थैंक यू सो मच @tweakindia मुझे ये सम्मान देने के लिए। क्वीन @twinklerkhanna आपके गाने पर डांस कर रही हूं। उम्मीद करती हूं कि आपको पसंद आएगा।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3juap6V

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक