सारा अली खान ने भूल नहीं पा रहीं लद्दाख, शेयर किया 'ये कहां आ गए हम' वाला वीडियो
ऐक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) को नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करना खूब पसंद है। जब भी मौका मिलता है, वह घूमने के लिए निकल पड़ती हैं। हाल ही में वह दोस्तों के साथ लद्दाख पहुंची थीं जिसमें ऐक्ट्रेस राधिका मदान (Radhika Madan) भी शामिल थीं। अब सारा मुंबई लौट आई हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि उनका दिल अभी भी लद्दाख में अटका हुआ है। दरअसल, सारा हर दिन ट्रिप की तस्वीरों के साथ फैंस को ट्रीट दे रही हैं। अब उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक फिल्मी वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पारंपरिक लद्दाखी ड्रेस Goncha पहने नजर आ रही हैं। पेड़-पौधे और बैकग्राउंड में पहाड़ वीडियो की खूबसूरती को और बढ़ा रहे हैं। सारा ने वीडियो के लिए चुना आइकॉनिक गाना सारा अपना बॉलिवुड अवतार दिखाते हुए अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा स्टारर फिल्म 'सिलसिला' के आइकॉनिक गाने 'ये कहां आ गए हम' पर गोल-गोल घूम रही हैं। उन्होंने वीडियो पर कैप्शन दिया, 'तेरी बांहों का सहारा जो मिला है, इस बगीचे का कोना कोना खिला है।' राधिका ने भी शेयर कीं तस्वीरें राधिका ने भी लद्दाख ट्रिप की झलक फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है। ऐसा लग रहा है कि उन्होंने दोस्तों के साथ खूब मस्ती की है। ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं और लोगों को ट्रैवल गोल्स दे रही हैं। अब 'अतरंगी रे' में दिखेंगी सारा वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अब डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष जैसे ऐक्टर्स दिखेंगे। फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3n2KplF
Comments
Post a Comment