ऐक्टिंग ही नहीं इंटीरियर डिजाइनिंग के भी धुरंधर हैं संजय मिश्रा, खुद सजाया है अपना ऑफिस और घर

में अगर हर तरह के किरदार करने वाले बेहतरीन कलाकारों की बात की जाए तो उसमें ऐक्टर का नाम जरूर लिया जाएगा। संजय ने लंबे संघर्ष के बाद फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक मुकाम बनाया है। नैशनल स्कूल ऑफ ड्राम से पढ़े संजय ने फंस गए रे ओबामा, आंखों देखी, मसान, कामयाब जैसी फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी दिखाई है। हालांकि कम ही लोगों को पता है कि संजय मिश्रा केवल बेहतरीन ऐक्टिंग ही नहीं बल्कि इंटीरियर डेकोरेशन भी करते हैं। हाल में संजय मिश्रा ने अपने नए ऑफिस पर फोटोशूट कराया। इस दौरान उन्होंने हमारे सहयोगी 'बॉम्बे टाइम्स' को बताया, 'मुंबई आने के 19 साल बाद मैं इस स्क्रिप्ट रूम को साल 2011 में खरीद सका। इसका पूरा इंटीरियर डेकोरेशन मैंने खुद क्या है क्योंकि मुझे ये करना पसंद है। मैं इसे अपना ऑफिस नहीं बल्कि स्क्रिप्ट रूम कहता हूं। मैंने उसी हिसाब से इसका इंटीरियर किया है। मैंने अपने घर का भी पूरा इंटीरियर किया है।' बता दें कि संजय मिश्रा अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए भी जाने जाते हैं। टीवी सीरियल 'ऑफिस ऑफिस' से घर-घर में मशहूर हो गए संजय ने गोलमाल सीरीज, वेलकम, टशन, खिलाड़ी 786, जॉली एलएलबी, दिलवाले, ऑल द बेस्ट, दम लगा के हईशा, टोटल धमाल जैसी कई फिल्मों में बेहतरीन कॉमिक रोल निभाए हैं। अब संजय मिश्रा भूल भुलैया 2 और सर्कस जैसी कुछ बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3zIrH5W

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

सोनू निगम के सपॉर्ट में सलीम मर्चेंट, कहा- उन्‍होंने सब सच बोला, कंपोजर्स के लिए मुश्क‍िल दौर है

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक